PM Modi Ghana Visit: पीएम मोदी का घाना में स्वागत
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का घाना दौरा 2 जुलाई को शुरू हुआ, जहां भारतीय समुदाय और लोकल लोगों ने उनका स्वागत किया.
- घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया, यह उनकी घाना की पहली द्विपक्षीय यात्रा है.
- पीएम मोदी को घाना का सर्वोच्च सम्मान 'द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना' प्रदान किया गया.
- मोदी ने घाना के लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सम्मान को गर्व का विषय बताया.
PM Modi Ghana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बुधवार, 2 जुलाई को घाना पहुंचने पर अकरा के एक होटल में भारतीय समुदाय के लोगों ने दिलचस्प अंदाज में स्वागत किया. हार्दिक भाव-भंगिमा में, घाना के युवा बच्चों के एक समूह ने भक्तिपूर्ण मंत्र "हरे राम हरे कृष्णा" के साथ उनका स्वागत किय. पीएम मोदी के होटल पहुंचते ही स्थानीय लोगों सहित सैकड़ों लोगों ने "मोदी-मोदी", "भारत माता की जय" और "वंदे मातरम" के नारे लगाने शुरू कर दिये. इससे पहले घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने ऐतिहासिक यात्रा के महत्व को दर्शाते हुए विशेष भाव से कोटोका इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया.
यह अफ्रीकी राष्ट्र की उनकी पहली द्विपक्षीय यात्रा है और तीन दशकों के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की घाना की पहली यात्रा है. इस पश्चिम अफ्रीकी देश में 15,000 से अधिक भारतीय रहते हैं, जिनमें से कुछ 70 वर्षों से अधिक समय से घाना में हैं. कुछ परिवार अब घाना में चौथी पीढ़ी हैं और कुछ ने घाना की नागरिकता भी प्राप्त कर ली है.
घाना के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से पीएम मोदी को मिला सम्मान
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनकी "उत्कृष्ट राजनीतिज्ञता और प्रभावशाली वैश्विक नेतृत्व" के लिए देश के राष्ट्रीय सम्मान 'द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना' से सम्मानित किया गया. घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने प्रधानमंत्री मोदी को इस सम्मान से सम्मानित किया. ‘द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना' से सम्मानित होने पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “घाना के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित होना मेरे लिए बहुत गर्व और सम्मान की बात है... मैं राष्ट्रपति महामा, घाना सरकार और घाना के लोगों के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करता हूं.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा के बीच बुधवार को व्यापक वार्ता होने के बाद दोनों देशों ने अपने संबंधों को व्यापक साझेदारी के स्तर तक विस्तार दिया. वार्ता के तुरंत बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक बयान में कहा कि दोनों पक्षों ने अगले पांच वर्षों में दोतरफा व्यापार को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है और भारत घाना की विकास यात्रा में न केवल भागीदार है, बल्कि सह-यात्री भी है.
दोनों नेताओं के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक मोदी के पश्चिम अफ्रीकी देश की राजधानी पहुंचने के कुछ घंटे बाद हुई. मोदी पांच देशों की यात्रा के पहले चरण में घाना पहुंचे हैं. दोनों पक्षों ने संस्कृति और पारंपरिक चिकित्सा समेत कई क्षेत्रों में चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए. महामा की मौजूदगी में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “राष्ट्रपति महामा और मैंने द्विपक्षीय संबंधों को एक व्यापक साझेदारी का दर्जा देने का फैसला किया है.”