धू-धूकर जलने लगा 280 यात्रियों से भरा जहाज, जान बचाने समंदर में कूदे लोग, खौफनाक था मंजर

इंडोनेशिया के उत्तरी सुलावेसी में तालिस द्वीप के पास रविवार को एक भयानक हादसा हुआ है. करीब 280 लोगों को लेकर जा रही एक यात्री नौका में आग लग गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • इंडोनेशिया के उत्तरी सुलावेसी के तालिस द्वीप के पास यात्री नौका केएम बार्सिलोना वी में आग लग गई थी.
  • आग लगने से कम से कम तीन लोगों की मौत हुई और लगभग एक सौ पचास लोगों को बचा लिया गया है.
  • आग लगने के कारणों की जांच जारी है, संभावित कारणों में बिजली की खराबी या इंजन की समस्या शामिल हो सकते हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

इंडोनेशिया के उत्तरी सुलावेसी में तालिस द्वीप के पास रविवार को एक भयानक हादसा हुआ है. करीब 280 लोगों को लेकर जा रही एक यात्री नौका में आग लग गई. इस घटना में जहां कम से कम तीन लोगों की मौत हो तो वहीं कुछ लोग जान बचाने के लिए समंदर में कूद गए. बताया जा रहा है कि यह नौका मनाडो पोर्ट जा रही थी. जहां कुछ यात्री आग से बचने के लिए समुद्र में कूद गए तो वहीं कुछ लोग अभी तक इसमें फंसे हुए हैं. इस नाव का नाम केएम बार्सिलोना वीए बताया जा रहा. 

फेसबुक लाइव में नजर आया खौफ 

सर्च एंड रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन में शामिल एक अधिकारी वेरी अरियांटो ने बताया, 'तीन लोगों की मौत हो गई और करीब 150 लोगों को बचा लिया गया है. उन्हें बचाव दल और स्थानीय मछली पकड़ने वाली नौकाओं की एक संयुक्त टीम ने बचाया.' नौका के ऊपरी डेक से घना काला धुआं उठता देखा गया. कुछ रिपोर्टों के अनुसार आग स्‍थानीय समयानुसार दोपहर करीब 1:30 बजे  लगी. 

अब्दुल रहमद अगु नामक एक यात्री ने घटना के समय फेसबुक लाइव किया और जो वीडियो सामने आया है, उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह हादसा कितना खतरनाक रहा होगा. अब्‍दुल उन कई यात्रियों में शामिल थे जो पानी में कूद गए और जिनके पास लाइफजैकेट थी. अगू वीडियो में एक बच्चे को गोद में लिए तैरते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में अब्दुल को कहते हुए सुना जा सकता है, 'बचाओ, केएम बार्सिलोना वी में आग लग गई है. उसमें अभी भी कई लोग सवार हैं. हम समुद्र में जल रहे हैं... हमें मदद चाहिए... जल्दी.' 

Advertisement
Advertisement

क्‍यों लगी आग, कुछ पता नहीं 

शुरुआती रिपोर्टों में, मानडो के सर्च एंड रेस्‍क्‍यू ऑफिस के प्रमुख जॉर्ज लियो मर्सी रंदांग ने कहा, 'ज्‍यादा जानकारी बाद में दी जाएगी. हमें उम्मीद है कि पहले सभी यात्रियों को बचा लिया जाएगा.' अधिकारियों ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है. उनका मानना है कि बिजली की खराबी, फ्यूल लीकेज या फिर इंजन की खराबी, इस घटना के कुछ संभावित कारण हो सकते हैं. एक और यात्री, अलविना इनांग ने बताया कि आग लगने पर अफरा-तफरी मच गई. इसकी वजह से उन्हें और उनके परिवार को समुद्र में कूदना पड़ा.  

Advertisement

पोर्ट पर एक दिन का था स्‍टे 

उन्‍होंने बताया कि सबकुछ बहुत जल्‍दी हुआ और करीब 12:00 बजे, किसी ने चिल्लाकर बताया कि जहाज के पिछले हिस्से में आग लग गई है और हम घबरा गए. तलौद द्वीप पुलिस के ट्रैफिक चीफ क्रिश्चियन एम की पत्नी अलविना अलविना ने अंतरा न्यूज को यह जानकारी दी. केएम बार्सिलोना वी तलौद द्वीप से रवाना हुआ था और उसे मनाडो पोर्ट पर रुकना था. एक दिन पहले ही आए तूफान की वजह से इसके निकलने में देरी हुई और अब इससे जुड़ी मैकेनिकल और ऑपरेशन से जुड़ी समस्याओं सवाल खड़े कर दिए हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
China Mega Dam: चीन का 'वॉटर बम'! ब्रह्मपुत्र नदी पर शुरू किया बांध बनाने का काम | X Ray Report
Topics mentioned in this article