VIDEO : बैलिस्टिक मिसाइल फटने से लगी आग...युद्ध की आशंका से दहशत में आए दक्षिण कोरियाई

उत्तर कोरिया (North Korea) और दक्षिण कोरिया (South Korea) के बीच सैन्य तनाव विरला ही होता है लेकिन मिसाइल क्रैश (Missile Crash) ने निवासियों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि फिर से युद्ध (War) छिड़ गया है.  

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
दक्षिण कोरिया ने Hyunmoo-2 बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी लेकिन इसमें गड़बड़ी आ गई. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Ballistic Missile Launch Fail: एक फेल हुए बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च से आम तौर पर शांत रहने वाले दक्षिण कोरियाई (South Korea) शहर में दहशत फैल गई. अधिकारियों ने बताया कि यह मिसाइल (Missile) जमीन पर आ गिरी थी और इसके बाद आग लग गई. रक्षा सहयोगी अमेरिका (US) और सियोल (Seoul) ने हाल ही में कई साझा सैन्य अभ्यास (Military Drill) किए हैं. इनमें बमवर्षा और मिसाइल लॉन्च (Missile Launch) के अभ्यास भी शामिल हैं. उत्तर कोरिया (North Korea) की तरफ से मंगलवार को जापान (Japan) के ऊपर से एक मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के जवाब में यह कार्रवाई की जा रही थी. दक्षिण कोरिया की सेना ने Hyunmoo-2 एक छोटी रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल मंगलवार देश शाम दागी थी लेकिन लॉन्च (Lauch) के बाद इसमें गड़बड़ी आ गई और यह खराब होकर गिर पड़ी.  

दक्षिण कोरियाई सेना के अधिकारी ने योहाप न्यूज़ एजेंसी को बताया कि मिसाइल में गिरते ही आग लग गई लेकिन इसका वॉरहेड (warhead) नहीं फटा. वायरल हो रही सोशल मीडिया फुटेज - जिसकी एएफपी पुष्टि नहीं कर सकता, इसमें दिखाया गया है कि देश के पूर्वी तट पर  एक नारंगी रंग की लपट कथित एयरफोर्स बेस के पास निकल रही है. 

Advertisement

एक अधिकारी ने एएफपी को बताया कि गैंगनयुंग (Gangneung City) कई डरे हुए निवासियों ने सिटी हॉल में फोन किया.  उन्होंने नाम ना बताने की शर्त पर कहा, "पहले तो हमें पता नहीं था कि क्या हो रहा है क्योंकि हमारे पास सेना से इस ट्रेनिंग का कोई नोटिस नहीं आया था."

Advertisement

दक्षिण और उत्तर कोरिया 1950-53 के बीच हुए युद्ध के समाप्त होने के बाद भी तकनीकी तौर से युद्धग्रस्त ही हैं. अभी तक दोनों देशों के बीच शांति नहीं बन पाई है.  

Advertisement

दोनों देशों के बीच सैन्य तनाव विरला ही होता है लेकिन मिसाइल क्रैश ने निवासियों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि फिर से युद्ध छिड़ गया है.  

Advertisement

एक यूज़र ने ट्विटर पर कहा, "मुझे लगा कि युद्ध हो गया है लेकिन फिर पता चला कि सैन्य अभ्यास हो रहा था."

साउथ कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और वो क्रैश के कारण की जांच कर रहे हैं.  
 

Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE