Ballistic Missile Launch Fail: एक फेल हुए बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च से आम तौर पर शांत रहने वाले दक्षिण कोरियाई (South Korea) शहर में दहशत फैल गई. अधिकारियों ने बताया कि यह मिसाइल (Missile) जमीन पर आ गिरी थी और इसके बाद आग लग गई. रक्षा सहयोगी अमेरिका (US) और सियोल (Seoul) ने हाल ही में कई साझा सैन्य अभ्यास (Military Drill) किए हैं. इनमें बमवर्षा और मिसाइल लॉन्च (Missile Launch) के अभ्यास भी शामिल हैं. उत्तर कोरिया (North Korea) की तरफ से मंगलवार को जापान (Japan) के ऊपर से एक मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के जवाब में यह कार्रवाई की जा रही थी. दक्षिण कोरिया की सेना ने Hyunmoo-2 एक छोटी रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल मंगलवार देश शाम दागी थी लेकिन लॉन्च (Lauch) के बाद इसमें गड़बड़ी आ गई और यह खराब होकर गिर पड़ी.
दक्षिण कोरियाई सेना के अधिकारी ने योहाप न्यूज़ एजेंसी को बताया कि मिसाइल में गिरते ही आग लग गई लेकिन इसका वॉरहेड (warhead) नहीं फटा. वायरल हो रही सोशल मीडिया फुटेज - जिसकी एएफपी पुष्टि नहीं कर सकता, इसमें दिखाया गया है कि देश के पूर्वी तट पर एक नारंगी रंग की लपट कथित एयरफोर्स बेस के पास निकल रही है.
एक अधिकारी ने एएफपी को बताया कि गैंगनयुंग (Gangneung City) कई डरे हुए निवासियों ने सिटी हॉल में फोन किया. उन्होंने नाम ना बताने की शर्त पर कहा, "पहले तो हमें पता नहीं था कि क्या हो रहा है क्योंकि हमारे पास सेना से इस ट्रेनिंग का कोई नोटिस नहीं आया था."
दक्षिण और उत्तर कोरिया 1950-53 के बीच हुए युद्ध के समाप्त होने के बाद भी तकनीकी तौर से युद्धग्रस्त ही हैं. अभी तक दोनों देशों के बीच शांति नहीं बन पाई है.
दोनों देशों के बीच सैन्य तनाव विरला ही होता है लेकिन मिसाइल क्रैश ने निवासियों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि फिर से युद्ध छिड़ गया है.
एक यूज़र ने ट्विटर पर कहा, "मुझे लगा कि युद्ध हो गया है लेकिन फिर पता चला कि सैन्य अभ्यास हो रहा था."
साउथ कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और वो क्रैश के कारण की जांच कर रहे हैं.