गाजा में इंटरनेट, फोन सेवाएं 'पूरी तरह' से बंद: फिलिस्तीनी ऑपरेटर

फिलिस्तीन टेलीकम्युनिकेशंस कंपनी (पालटेल) ने एक्स पर कहा, "देश में हमारे अच्छे लोगों के लिए, हमें यह घोषणा करते हुए दुख हो रहा है कि गाजा में संचार और इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह से काट दी गई हैं."

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इजरायल और हमास के बीच जंग अभी भी जारी
गाजा पट्टी में इंटरनेट और फोन नेटवर्क ने काम करना किया बंद
इजरायल का हमास को उखाड़ फेंकने पर जोर

इजरायल और हमास की जंग के बीच गाजा पट्टी में इंटरनेट और फोन नेटवर्क ने काम करना बंद कर दिया. जो कि एक सप्ताह से भी कम समय में युद्धग्रस्त क्षेत्र में इस तरह का दूसरा ब्लैकआउट है. फिलिस्तीन टेलीकम्युनिकेशंस कंपनी (पालटेल) ने एक्स पर कहा, "देश में हमारे अच्छे लोगों के लिए, हमें यह घोषणा करते हुए दुख हो रहा है कि गाजा में संचार और इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह से काट दी गई हैं." पिछले सप्ताह उनका क्षेत्र इंटरनेट और फोन नेटवर्क पूरी तरह से कट गया था, लेकिन सप्ताहांत में इसे बहाल कर दिया गया था.

इजरायल का हमास को उखाड़ फेंकने पर जोर

फ़िलिस्तीनी दूरसंचार प्रोवाइडर जव्वाल ने ब्लैकआउट के लिए क्षेत्र पर इज़रायल की "भारी बमबारी" को जिम्मेदार ठहराया था. गाजा में हाल के दिनों में इजरायली जमीनी सैनिकों और आतंकवादियों के बीच भीषण लड़ाई देखी गई है क्योंकि इजरायल ने हमास को "कुचलने" के लिए अपने मिशन पर खासा जोर दिया है. हमास के अटैक के बाद इज़रायल ने लगातार हवाई बमबारी की है, जिसके बारे में हमास-नियंत्रित गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि अब 8,500 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें से दो-तिहाई महिलाएं और बच्चे हैं.

गाजा में इजरायली सेना की तरफ से घातक हमले जारी

गाजा में इजरायली सेना की तरफ से जमीने हमले लगातार जारी हैं. ग्राउंड ऑपरेशन के दौरान इजरायल (Israel Soldiers Death In Ground Operations) के 9 सैनिकों की मौत हो गई है. आईडीएफ ने सैनिकों की मौतों की पुष्टि की है. युद्ध के 26वें दिन भी इजरायल की सेना डटकर गाजा पट्टी में डटकर खड़ी है.7 अक्टूबर को हमास ने गाजा पट्टी की तरफ से इजरायल पर एक साथ 5 हजार रॉकेट दागकर जंग छेड़ दी थी. जिसके बाद से इजरायल गाजा को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन के दौरान इजरायल के 9 सैनिकों की मौत, IDF ने की पुष्टि

Advertisement

ये भी पढ़ें : इज़रायल-गाज़ा के बीच जारी जंग में अब यमन की भी एंट्री, हूती विद्रोहियों ने किया युद्ध का ऐलान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Pakistan Atom Bomb की दुहाई देकर अपनी किस कमजोरी को छुपाना चाहता है?