सर्बिया में पाकिस्‍तान की एम्‍बेसी के ट्विटर हैंडल से मैसेज-तीन माह से नहीं मिला वेतन, विदेश मंत्रालय ने कहा-अकाउंट हैक

कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ये कह चुके हैं कि मुल्क चलाने के लिए सरकार के पास पैसा नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
ट्वीट में प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को भी टैग किया गया है.
नई दिल्‍ली:

पाकिस्‍तान में महंगाई तेजी से बढ़ रही है और आम लोग परेशान हैं. हालत यह है कि उन्‍हें अपना मासिक खर्चा चलाना भी मुश्किल हो रही है. पाकिस्‍तान की सरकार की हालत भी इससे जुदा नहीं है. कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ये कह चुके हैं कि मुल्क चलाने के लिए सरकार के पास पैसा नहीं है. इस मसले पर पाकिस्‍तान की सरकार को अपने मुल्‍क और विदेशों में भी हंसी का पात्र बनना पड़ रहा है. पाकिस्‍तान की हाल ही में उस समय जगहंसाई हुई जब सर्बिया में पाकिस्तान की एम्‍बेसी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर महंगाई और तीन महीने से तनख़्वाह नहीं मिलने की शिकायत की गई है. इस ट्वीट में प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को भी टैग किया गया है. इसी ट्वीट के नीचे एक और ट्वीट किया गया है जिसमें लिखा गया है कि इसके अलावा और कोई विकल्प नहीं था.

 

उधर, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय का कहना है कि सर्बिया में पाकिस्तान के दूतावास का ट्विटर, फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम पेज हैक कर लिया गया है और जो सामग्री पोस्ट की गई है वो पाकिस्तानी दूतावास की तरफ़ से नहीं है.  गौरतलब है कि पाकिस्‍तान पर विदेशी कर्ज लगातार बढ़ता जा रहा है और वह बड़ी मुश्किल से अपने रोजमर्रा के खर्च चला पा रहा है.आतंकवाद को बढ़ावा देने के आरोप झेल रहे पाकिस्‍तान की दुनिया में अच्‍छी छवि नहीं है. फाइनेंशियल एक्‍शन टास्‍क फोर्स (Financial Action Task Force) की 'ग्रे लिस्ट' में पाकिस्तान बना रहेगा. आतंकवाद के वित्तीय पोषण  के खिलाफ वैश्विक संस्‍था ने कहा कि संयुक्‍त राष्‍ट्र (द्वारा नामित आतंकियों  जैसे भारत के मोस्ट वांटेड हाफिज सईद (और मसूद अजहर के साथ ही उनके नेतृत्व वाले समूहों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बारे में बताने की जरूरत है. _

Featured Video Of The Day
Trump Putin Alaska Meet: ट्रंप-पुतिन के बीच मुलाकात से समझौता होगा या महाविनाश का ट्रिगर दबेगा?