पाकिस्तान में हर रोज हो रहे 9 अटैक, ‘रोग’ के इलाज की जगह आपस में ही उलझे हैं पड़ोसी 

पाकिस्तान में हो रहे हर दिन के 9 आतंकवादी हमलों के कारण हर दिन 3 सैनिक-पुलिसकर्मी और 2 नागरिक अपनी जान गंवा रहे हैं. यह आंकड़ा खुद वहां की सरकार ने दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ

पाकिस्तान में दहशतगर्दी का क्या आलम है, वो सिर्फ एक आंकड़ा बताता है– वहां हर रोज 9 अटैक हो रहे हैं. यह आंकड़ा हम नहीं खुद पाकिस्तान की सरकार दे रही है. पाकिस्तान के आंतरिक राज्य मंत्री तलाल चौधरी ने कहा है कि पाकिस्तान में हो रहे हर दिन के 9 आतंकवादी हमलों के कारण हर दिन 3 सैनिक-पुलिसकर्मी और 2 नागरिक अपनी जान गंवा रहे हैं. जबकि 7 सैनिक और 4 नागरिक घायल हो रहे हैं. कमाल है कि इसके बावजूद पाकिस्तान में केंद्र सरकार और राज्य सरकारें एक साथ आतंकवाद का मुकाबला करने की जगह आपस में लड़ रही हैं.

खैबर पख्तूनख्वा की राज्य सरकार पर पाकिस्तान सरकार लगा रही आरोप

पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार तलाल चौधरी ने बताया है कि 1 जनवरी से 16 मार्च तक पाकिस्तान में जितने हमले हुए हैं, उनमें 1,141 लोगों ने या तो अपनी जान गंवाई या घायल हुए. उन्होंने कहा कि इनमें से 1,127 तो खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान से थे. मंत्री ने कहा कि 2024 के इसी महीने की तुलना में फरवरी में आतंकवाद में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई और 95 प्रतिशत हमले बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में हुए. उन्होंने पूछा, "अगर खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान लड़ने के लिए तैयार नहीं हैं, तो हम आतंकवाद के खतरे को कैसे खत्म कर सकते हैं."

पेशावर जाने वाली जाफर एक्सप्रेस पर हमले के मद्देनजर इस सप्ताह की शुरुआत में पाकिस्तान संसद के अंदर सुरक्षा बैठक हुई थी. तलाल चौधरी ने बैठक के निर्णयों के बारे में कथित तौर पर अस्पष्टता पैदा करने और विवाद पैदा करने के लिए खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर की आलोचना की. तलाल चौधरी ने कहा कि खैबर पख्तूनख्वा के सीएम द्वारा दिया गया बयान बहुत चिंताजनक है और आरोप लगाया कि इसका उद्देश्य आतंक के खिलाफ युद्ध को कमजोर करना है. 

ध्यान रहे कि खैबर पख्तूनख्वा में पीटीआई की राज्य सरकार है जिसके लीडर इमरान खान जेल में बंद हैं. इमरान खान को पाकिस्तान की मौजूद शहबाज शरीफ की PML-N सरकार दुश्मन नंबर एक मानती है. 

Advertisement

तलाल चौधरी ने आतंकवाद में हालिया उछाल के लिए खैबर पख्तूनख्वा की पीटीआई सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उसके कार्यकाल के दौरान आतंकवादियों को यहां फिर से बसाया गया. उन्होंने कहा कि पीटीआई देश भर में आतंकवादी खतरों में वृद्धि के बावजूद महत्वपूर्ण बैठक में शामिल नहीं हुई. मंत्री ने जेल में बंद इमरान खान को 'आतंकवादियों का संरक्षक-प्रमुख' करार दिया और दावा किया कि जाफर एक्सप्रेस हाईजैक की निंदा करने में इमरान खान को लगभग एक सप्ताह लग गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ट्रेन हाइजैक: आतंकवाद पर 'जर्ब-ए-अज्ब ' का दिखावा आज पाकिस्तान को ही दे रहा दर्द

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: आतंक पर सियासत के कितने चैप्टर? | Jammu Kashmir | Do Dooni Char
Topics mentioned in this article