पाकिस्तान में एक और आतंकी साफ! जैश के कमांडर अब्दुल अजीज की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत

पाकिस्तान में एक्टिव और पलने-बढ़ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर मौलाना अब्दुल अजीज की मौत हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
Pakistan: जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर मौलाना अब्दुल अजीज की मौत हो गई है.

पाकिस्तान में आतंकियों के रहस्यमयी परिस्थितियों में मरने का दौर बिना रुके जारी है. अब इसी फेहरिस्त में जैश-ए-मोहम्मद के एक शीर्ष कमांडर अब्दुल अजीज एसार का नाम जुड़ गया है. वह पाकिस्तान के पंजाब जिले में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाया गया है. अब्दुल अजीज एसार भारत विरोधी भाषण देने के लिए जाना जाता था. उसकी मौत कैसे हुई, उसकी वजह अभी तक ये साफ नहीं है. मंगलवार, 3 जून को जैश ए मोहम्मद के मुख्यालय बहावलपुर में उसका अंतिम संस्कार हुआ. मिली जानकारी के अनुसार अब्दुल अजीज गजवा ए हिन्द के जरिए अपनी भड़काऊ तकरीरों से नौजवानों को जिहादी बनाता था. इसकी तकरीर अक्सर जैश के सोशल मीडिया चैनल पर वायरल की गई हैं.

गौरतलब है कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के अंदर जिन शहरों में हमले किए थे, उनमें बहावलपुर का जैश-ए-मोहम्मद का हेड ऑफिस भी था. उस एयरस्ट्राइक के बाद अजीज ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया हुआ था और उसने भारत विरोधी तमाम बयान दिए थे. अब उसकी मौत हो चुकी है.

Featured Video Of The Day
Nagpur में बड़ा हादसा, Shri Mahalakshmi Jagdamba Mandir का निर्माणाधीन गेट ढहा, 13 मजदूर घायल
Topics mentioned in this article