3 years ago

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया है. आज रविवार को पाक पीएम के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग (No trust vote) होनी थी, लेकिन डिप्टी स्पीकर ने विदेशी साजिश का आरोप लगाकर अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया. इसके बाद संसद की कार्यवाही स्थगित हो गई. विपक्ष इसे संविधान का उल्लंघन बताते हुए इसका पुरजोर विरोध कर रहा है. 

प्रस्ताव खारिज होने के बाद खान ने राष्ट्र को संबोधित किया और इसके लिए मुबारकबाद दिया. उन्होंने राष्ट्रपति से असेंबलियां भंग करने की सिफारिश की, जिसे मंजूर कर लिया गया. अब पाकिस्तान में नए चुनाव कराए जाएंगे, जिसकी सलाह इमरान ने खुद दी है. उन्होंने पाकिस्तानी अवाम से कहा कि 'कौम चुनावों के लिए तैयार रहे.'

बता दें कि प्रमुख सहयोगी पार्टी मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) ने अपना समर्थन वापस ले लिया था जिसके बाद से नेशनल असेंबली में इमरान सरकार ने 'बहुमत खो दिया' था. और फिर विपक्ष एकजुट होकर इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया था. 

ये भी पढ़ें: "अमेरिकी साजिश" पर इमरान खान के बयान का सेना प्रमुख बाजवा ने दिया जवाब, भारत से रिश्तों को लेकर रुख साफ किया

इमरान खान ने शनिवार को देश के युवाओं से अपील की थी कि वे उनकी सरकार के खिलाफ कथित रूप से रचे गए ‘विदेशी षड्यंत्र' के खिलाफ ‘शांतिपूर्ण प्रदर्शन' करें, लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि वे पाकिस्तान सेना की आलोचना नहीं करें. खान ने इसे देश के ‘भविष्य के लिए युद्ध' करार देते हुए कहा कि पाकिस्तान निर्णायक मोड़ पर खड़ा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान की राजनीति एक ऐसे बिंदु पर पहुंच गई है, जहां देश के लोगों को एक फैसला करना होगा.

Here are Highlights on No-Trust Vote against Imran Khan:

Apr 03, 2022 15:00 (IST)
राष्ट्रपति ने भंग किया संसद
राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने इमरान खान की सिफारिश पर पाकिस्तानी संसद भंग कर दी है. मंत्री फार्रूख हबीब के हवाले से जानकारी आई कि मंत्रिमंडल भंग हो चुकी है और देश में अगले तीन महीनों के भीतर चुनाव कराए जाने की बात है.
Apr 03, 2022 14:09 (IST)
'संसद भंग'

इमरान खान की सरकार में सूचना व प्रसारण मंत्री फार्रूख हबीब ने बताया कि संसद भंग हो गई है और अब अगले 90 दिनों यानी तीन महीनों में फिर से चुनाव कराए जाएंगे.
Apr 03, 2022 13:53 (IST)
'90 दिनों के अंदर होंगे नए चुनाव'
पाकिस्तान के केंद्रीय मंत्री फार्रूख हबीब ने एक ट्वीट में लिखा कि पाकिस्तान में अगले 90 दिनों में ताजा चुनाव होंगे.
Apr 03, 2022 13:51 (IST)
संसद को भंग करने की सिफारिश मंजूर

इमरान खान की ओर से राष्ट्रपति को भेजी गई संसद भंग करने की सिफारिश मंजूर हो गई है. 
Apr 03, 2022 13:26 (IST)
बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने जारी किया वीडियो
विपक्षी नेता बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने एक वीडियो जारी कर प्रस्ताव खारिज होने का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि 'सरकार ने संविधान का उल्लंघन किया है, जो इन्होंने प्रस्ताव पर वोटिंग नहीं होने दी. संयुक्त विपक्ष संसद से जाने वाला नहीं है. हमारे वकील सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं. हम सभी संस्थाओं की सुरक्षा, रक्षा और पाकिस्तान के संविधान के लागू करने को लेकर आह्वान कर रहे हैं.'
Apr 03, 2022 13:15 (IST)
इमरान ने राष्ट्रपति से की सिफारिश
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में बताया कि उन्होंने राष्ट्रपति से नेशनल असेंबली खारिज करने की सिफारिश की है और ताजा चुनाव कराने की सलाह दी है.
Advertisement
Apr 03, 2022 13:06 (IST)
अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने पर इमरान खान ने राष्ट्र को किया संबोधित
इमरान खान ने अविश्वास प्रस्ताव के खारिज होने के बाद ही देश को संबोधित किया. उन्होंने फिर विदेशी साजिश होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 'मैं कौम से कहता हूं कि आप चुनावों की तैयारी करें, कोई विदेशी ताकत इस कौम का मुस्तकबिल नहीं तय करेगा.'
Apr 03, 2022 12:57 (IST)
अविश्वास प्रस्ताव खारिज
इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज कर दिया गया है. डिप्टी स्पीकर ने विदेशी साजिश का आरोप लगाकर खारिज कर दिया. संसद की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है.
Advertisement
Apr 03, 2022 12:54 (IST)
नेशनल असेंबली की कार्यवाही शुरू

असेंबली स्पीकर ने सदन की कार्यवाही शुरू की, लेकिन अभी इमरान खान संसद नहीं पहुंचे हैं.
Apr 03, 2022 12:52 (IST)
इस्तीफा दे सकते हैं इमरान
सूत्रों के हवाले से जानकारी आ रही है कि इमरान खान वोटिंग से पहले ही इस्तीफा दे सकते हैं. वो अभी तक संसद नहीं पहुंचे हैं.
Advertisement
Apr 03, 2022 12:22 (IST)
विपक्ष ने दी सांसदों की लिस्ट

विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ 174 सांसदों की लिस्ट दी है. विपक्ष का कहना है कि ये 174 सांसद इमरान खान के खिलाफ वोट डालने वाले हैं. इसमें पीटीआई के 13 बगावती सांसद नहीं हैं. 
Apr 03, 2022 11:56 (IST)
स्पीकर को हटाने का प्रस्ताव

विपक्षी सांसदों ने अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कै़सर को पद से हटाने का प्रस्ताव दिया है.
Advertisement
Apr 03, 2022 10:57 (IST)
इमरान का शाहबाज़ शरीफ़ पर तंज

प्रधानमंत्री आवास में शनिवार को पीटीआई के सांसदों को संबोधित करते हुए इमरान खान ने शरीफ पर तंज कसते हुए कहा कि जिन्होंने प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के लिए 'शेरवानी' तैयार रखी है, उन्हें नहीं पता कि उनके साथ रविवार को क्या होने वाला है.  खान ने कहा, 'मैच आखिरी गेंद तक खत्म नहीं होता है, मैं कल के लिए फिक्रमंद नहीं हूं... इंशाअल्लाह (अल्लाह ने चाहा तो) हम जीत जाएंगे.' (भाषा)
Apr 03, 2022 10:30 (IST)
इमरान अपनी जीत को लेकर आश्वस्त, विपक्ष 'देशद्रोह' का केस फाइल करने को तैयार

इमरान खान ने अपनी पार्टी के सांसदों को आश्वस्त किया है कि इस प्रस्ताव पर वोटिंग में उनकी ही जीत होगी. वहीं, विपक्षी नेता शाहबाज़ शरीफ ने कहा है कि प्रधानमंत्री के खिलाफ सबसे पहले 'देशद्रोह' का केस फाइल किया जाना चाहिए.
Apr 03, 2022 10:07 (IST)
इमरान खान ने PTI सांसदों से अविश्वास प्रस्ताव की वोटिंग में शामिल होने को कहा

वोटिंग से पहले इमरान खान के सुर बदल गए हैं.  पहले जहां वो अपनी पार्टी के सांसदों से नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव कार्यवाही में हिस्सा न लेने को कहा था, अब वो सांसदों से कार्यवाही में शामिल होने को कहते नजर आए. 

रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक, उन्होंने सांसदों को एक डिनर पार्टी दी थी, जिसमें उन्होंने सांसदों से कहा था अमेरिका विपक्ष को सत्ता में लाने के लिए मदद कर रहा है और उन्हें पैसे देकर पाकिस्तान को अपना गुलाम बनाना चाहता है.

उन्होंने इसके साथ उन सांसदों की भी तारीफ की 'जो पैसों का लालच दिए जाने के बावजूद साथ बने हुए हैं.' (ANI के इनपुट के साथ)
Apr 03, 2022 09:18 (IST)
संसद के पास सख्त सुरक्षा, इस्लामाबाद में धारा 144 लागू

अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले संसद के आसपास के रेड जोन वाले इलाके सील किए गए हैं. इलाके में 8 हजार जवान तैनात हैं. संसद के इलाके में प्रमुख रास्तों पर कंटेनर रखे गए हैं. यहां आम लोगों के लिए आवाजाही बंद की दी गई है. वहीं, इस्लामाबाद में धारा 144 लागू किए जाने के साथ ही मेट्रो सेवा भी बंद कर दी कई है.
Apr 03, 2022 07:09 (IST)
अविश्वास प्रस्ताव पर वोट से पहले इमरान खान का आह्वान
पाकिस्तान में अविश्वास प्रस्ताव का सामने कर रहे इमरान खान ने वोटिंग से एक दिन पहले पाकिस्तान के लोगों से अपील की है कि सड़कों पर उतरकर अपना विरोध जाहिर करें. उन्होंने देश को संबोधित करते हुए कहा कि कल आप देखेंगे कि मैं इनका कैसे मुकाबला करता हूं. इमरान खान ने कहा कि मैं आपसे कहना चाहता हूं कि आपको इसका विरोध जरूर करना है. मैं चाहता हूं कि मेरी कौम जिंदा हो. कोई और जिंदा देश होता, और उसमें ऐसा हो रहा होता तो कौम सड़कों पर होती. पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें. 
Apr 03, 2022 07:07 (IST)
पीटीआई के कार्यकर्ता ने पूर्व पीएम नवाज शरीफ पर लंदन में किया हमला
Apr 03, 2022 07:03 (IST)
पाक पीएम के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग आज
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी कुर्सी बचाने में जुटे हुए हैं. आज पाक पीएम के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है, जिसके बाद ये तय हो पाएगा कि इमरान खान पाकिस्तान के पीएम बने रहेंगे या नहीं.