भारत के रास्ते पर पाकिस्तान, कोविड-19 से मौत के आंकड़ों पर WHO की रिपोर्ट किया खारिज 

डब्ल्यूएचओ ने बृहस्पतिवार को कहा था कि पिछले दो वर्षों में लगभग 1.5 करोड़ लोगों ने या तो कोरोना वायरस के संक्रमण से या स्वास्थ्य प्रणालियों पर पड़े इसके प्रभाव के कारण जान गंवाई है और ज्यादातर लोगों की मौत दक्षिण पूर्व एशिया, यूरोप और अमेरिका में  हुई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
WHO की हालिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तान में कोविड-19 से 2,60,000 लोग मारे गए हैं.
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान (Pakistan) सरकार ने देश में कोविड-19 की वजह से हुई मौतों की संख्या पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की रिपोर्ट को खारिज कर दिया है. पाक सरकार ने आंकड़े एकत्र करने के लिए संयुक्त राष्ट्र निकाय की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाया है. उसने मौतों की संख्या जुटाने के लिए इस्तेमाल किये गये सॉफ्टवेयर में त्रुटि की आशंका जताई है.

WHO की हाल में आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि पाकिस्तान में कोविड-19 से 2,60,000 लोग मारे गए, लेकिन आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार पाकिस्तान में मरने वालों की संख्या 30,369 थीं.

‘समा न्यूज' ने स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल कादिर पटेल के हवाले से अपनी एक खबर में कहा, ‘‘हम कोविड से हुई मौतों पर ‘मैन्युअल' रूप से आंकड़े एकत्र कर रहे हैं, इसमें कुछ अंतर हो सकता है लेकिन यह सैकड़ों हजारों में नहीं हो सकता. यह पूरी तरह से निराधार है.''

Pakistan ने Jammu-Kashmir में फिर 'घुसाई नाक', परिसीमन आयोग की रिपोर्ट पर बोले बिगड़े बोल

डब्ल्यूएचओ ने बृहस्पतिवार को कहा था कि पिछले दो वर्षों में लगभग 1.5 करोड़ लोगों ने या तो कोरोना वायरस के संक्रमण से या स्वास्थ्य प्रणालियों पर पड़े इसके प्रभाव के कारण जान गंवाई है और ज्यादातर लोगों की मौत दक्षिण पूर्व एशिया, यूरोप और अमेरिका में  हुई हैं.

पटेल ने कहा कि सरकार ने विश्व स्वास्थ्य निकाय के आंकड़े को खारिज करते हुए उसे गणना प्रक्रिया के बारे में बताया है. ‘समा न्यूज' की खबर के अनुसार, सरकार को डब्ल्यूएचओ द्वारा मौतों की संख्या जुटाने के लिए इस्तेमाल किये गये सॉफ्टवेयर में त्रुटि का संदेह है.

WHO पर भड़के कई राज्‍यों के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री, कोविड 19 से हुई मौतों की रिपोर्ट को बताया निराधार, कहा- देश की छवि खराब करने की मंशा

Advertisement

इस बीच, स्वास्थ्य से जुड़े मामलों पर तत्कालीन प्रधानमंत्री के पूर्व विशेष सहायक फैसल सुल्तान ने कहा कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों पर डब्ल्यूएचओ का आंकड़ा “विश्वसनीय नहीं है.”

वीडियो: क्या आप जानते हैं? कोरोना मौतों के आंकड़े पर सरकार सही या WHO?

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Allu Arjun के घर फेंके टमाटर, की तोड़फोड़, अब क्यों मचा बवाल? | Pushpa 2 | NDTV