इमरान खान के प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद से पाकिस्तान में सियासत गरमाई हुई है. सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. पंजाब के राज्यपाल ओमर चीमा ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेता और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बेटे हमजा शहबाज पर निशाना साधा है. उन्होंने उन्हें 'फर्जी मुख्यमंत्री' बताया है. चीमा ने उक्त बातें लाहौर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं. एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने यह भी कहा कि मेरे द्वारा उस्मान बुजदार के इस्तीफे को खारिज करने के बाद हमजा शहबाज का शपथ ग्रहण अवैध था.
चीमा ने कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता और पूर्व सीएम बुजदार का इस्तीफा पूर्व राज्यपाल द्वारा स्वीकार नहीं किया जा सकता, क्योंकि यह राज्यपाल के बजाय प्रधानमंत्री को संबोधित किया गया था. पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान की सरकार को हटाने के कुछ ही दिनों बाद 16 अप्रैल को हमजा शहबाज को 197 मतों के साथ नया मुख्यमंत्री चुना गया था. एक दिन बाद वह शपथ लेने वाले थे, लेकिन पंजाब के राज्यपाल उमर सरफराज चीमा ने शपथ ग्रहण समारोह को "स्थगित" कर दिया, क्योंकि उन्होंने विधानसभा में हुए हंगामे के कारण अपने चुनाव को विवादास्पद बताया.
इस बीच प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक बार फिर पंजाब के राज्यपाल को हटाने के लिए राष्ट्रपति डॉ आरिफ अल्वी को रिपोर्ट के अनुसार संक्षिप्त विवरण भेजा है.
कानून के अनुसार, निष्कासन का सार भेजे जाने के 10 दिन बाद पंजाब सरकार बर्खास्त मानी जाएगी, जिसके बाद प्रीमियर राष्ट्रपति को नए राज्यपाल की नियुक्ति के लिए सलाह भेजेगा. वर्तमान में, पंजाब के राज्यपाल उमर सरफराज चीमा के पास 10 दिन शेष हैं और यह समय अवधि समाप्त होने के बाद उन्हें पद से हटा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली से सटे नोएडा में 31 मई तक लगाया गया कर्फ्यू, COVID-19 के बढ़ते केस के मद्देनजर फैसला
प. बंगाल: लैंडिंग से पहले तूफान में फंसा स्पाइसजेट का विमान, वायुमंडलीय विक्षोभ में 12 यात्री घायल
आज लू से राहत ! दिल्ली और उत्तर-पश्चिमी इलाकों में पारा कम चढ़ने के आसार : IMD
ये भी देखें-क्या है यूनिफॉर्म सिविल कोड और क्यों बीजेपी ने इसे मुद्दा बनाया है?