Pakistan को IMF से 6 अरब की सहायता पाने के लिए पूरी करनी होंगी ये नई सख़्त शर्तें

IMF ने जो नई शर्तें लगाई हैं उनमें बिजली दरें बढ़ाना शामिल है. पाकिस्तान (Pakistan) के मंत्रिमंडल से कहा गया है कि वे 50 रुपये प्रति लीटर का पेट्रोलियम कर धीरे-धीरे करके लगाएं ताकि 855 अरब डॉलर की राशि एकत्रित की जा सके.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
पाकिस्तान को अपनी अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए IMF से 6 अरब डॉलर की सहायता चाहिए
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान (Pakistan) की बदहाल अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की मदद चाहिए लेकिन अब  IMF ने पाकिस्तान के लिए नई शर्तें रखीं हैं. IMF ने आर्थिक पैकेज बहाल करने के लिए बिजली दरें बढ़ाने और पेट्रोलियम उत्पादों पर कर लगाने जैसी सख्त शर्तें लगाई हैं. इससे पहले नकदी के संकट से जूझ रहे पाकिस्तान ने IMF के साथ एक समझौता किया था जिससे उसका रुका हुआ 6 अरब डॉलर का सहायता पैकेज बहाल हो जाए.

मीडिया में आई खबरों में सूत्रों के हवाले से कहा गया कि आईएमएफ ने पाकितान से कहा है कि वह एक भ्रष्टाचार निरोधी कार्यबल का गठन करे जो सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए बनाए गए वर्तमान कानूनों की समीक्षा करे.

डॉन अखबार की खबर में कहा गया कि इन शर्तों के पालन के बाद आईएमएफ कर्ज को मंजूरी देने और कार्यक्रम को बहाल करने के पाकिस्तान के अनुरोध को कार्यकारी निदेशक मंडल के समक्ष पेश करेगा. इस प्रक्रिया में एक और महीने का वक्त लग जाएगा.

Advertisement

एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार ने कहा कि आईएमएफ ने जो नई शर्तें लगाई हैं उनमें बिजली दरें बढ़ाना शामिल है. मंत्रिमंडल से कहा गया है कि वे 50 रुपये प्रति लीटर का पेट्रोलियम कर धीरे-धीरे करके लगाएं ताकि 855 अरब डॉलर की राशि एकत्रित की जा सके.

Advertisement

इससे पहले, 22 जून को पाकिस्तान ने अपने रुके हुए 6 अरब डॉलर के सहायता पैकेज को बहाल करने के लिए और अन्य अंतरराष्ट्रीय स्रोतों से वित्तपोषण का रास्ता खोलने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के साथ एक समझौता किया था.

Advertisement

Featured Video Of The Day
RCB vs PBKS: IPL 2025 में Punjab Kings ने Royal Challengers Bengaluru को 5 विकेट से मात दी
Topics mentioned in this article