विदेशी चैनलों पर पाकिस्तानी मंत्रियों की बड़ी बेइज्जती, मैं-मैं करते रह गए ख्वाजा आसिफ- देखिए वीडियो

India Air Strike on Pakistan: भारत ने पाकिस्तान और POK में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को एयर स्ट्राइक में निशाना बनाया है. इसके बाद से पाकिस्तान के मंत्रियों के होश उड़े नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
India Pakistan Tension: विदेशी पत्रकारों ने लाइव शो में ही पाकिस्तान के रक्षा मंत्री और सूचना मंत्री के झूठे दावों की पोल खोलकर रख दी.

ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) चलाकर भारत ने पाकिस्तान से पहलगाम आतंकी हमले का बदला क्या लिया, वहां के मंत्री बदहवास नजर आ रहे हैं. वो बार-बार विदेशी मीडिया के सामने खुद को पीड़ित दिखाने का ढोंग करने पहुंच रहे हैं लेकिन वहां उनसे वो कड़वे सवाल किए जा रहे हैं जो उनको रास नहीं आ रहे, आतंकियों से रिश्तों की सच्चाई खुल रही है और मंत्री साहब मैं-मैं करते रह जा रहे हैं. इसके एक नहीं दो-दो उदाहरण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

विदेशी पत्रकारों ने लाइव शो में ही पाकिस्तान के रक्षा मंत्री और सूचना मंत्री के झूठे दावों की पोल खोलकर रख दी. 

जब ख्वाजा आसिफ को मिला जवाब

पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को हुई फजीहत के बार में बताते हैं. CNN अबू धाबी की मैनेजिंग एडिटर बेकी एंडरसन (Becky Anderson) ने पाकिस्तान रक्षा मंत्री से भारत के 5 फाइटर जेट गिराए जाने के उनके दावों पर सवाल दागे, तो ख्वाजा आसिफ मैं-मैं करते रह गए. वह सबूत के तौर पर सोशल मीडिया का हवाला देने लगे, तो Becky Anderson ने उनकी बोलती बंद कर दी. CNN एंकर ने जवाब दिया, “माफ कीजिएगा लेकिन हमने आपको यहां सोशल मीडिया के कंटेंट के बारे में बात करने के लिए नहीं कहा है. मैं आपसे प्रॉपर सबूत मांग रही हूं.”

Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान के सूचना मंत्री है फैला रहे फेक न्यूज

यही हालत पाकिस्तान के सूचना मंत्री की भी हुई. स्काई न्यूज की अफगान मूल की पत्रकार यल्दा हाकिम ने मुशर्रफ से लेकर ख्वाजा आसिफ तक आतंकवाद पर पाकिस्तान की झूठ की सारी परतें उधेड़कर रख दीं. तरार यहां दावा कर रहे थे कि पाकिस्तान में कोई आतंकी शिविर नहीं है और उसने हमेशा पश्चिमी सीमा पर आतंकियों से लड़ाई की है. लेकिन उन्हें एंकर ने करारा जवाब दिया. सवाल हुआ कि भारत आतंकी शिविरों को निशाना बनाने की बात कर रहा है तो तरार बोलने लगे कि हमारे यहां ऐसा नहीं है. इस पर एंकर ने उन्हें रोकते हुए रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के हाल ही में दिए बयान का जिक्र किया.

Advertisement
Advertisement

याद दिलाया कि खुद रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक सप्ताह पहले उनके ही शो में अपने मुंह से कहा था कि पाकिस्तान ने दशकों तक आतंकी गुटों को समर्थन, फंडिंग दी और उनके ट्रेनिंग भी दी. इसके अलावा पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ और पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो भी इस आतंक वाली नीति की सार्वजनिक रूप से स्वीकार कर चुके हैं. यहां तक कि बिलावल भुट्टो भी स्वीकार कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें: BLA ने पाकिस्तानी आर्मी पर किया बड़ा हमला, 14 सैनिकों के मारे जाने की खबर

Featured Video Of The Day
India Attacks Pakistan BIG BREAKING: लाहौर से लेकर रावलपिंडी तक पाकिस्तान में तबाही!
Topics mentioned in this article