पाकिस्तान की राजनीति में इमरान के 2 ‘अंग्रेज’ बेटे रखेंगे कदम? सहमी शहबाज सरकार दे रही धमकी

Pakistan Politics: जेल में बंद इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) कैद को 2 साल पूरे होने मौके पर पूरे पाकिस्तान में विरोध-प्रदर्शन की तैयारी कर रही है और इसी में शामिल होने उनके दोनों बेटे पाकिस्तान आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
इमरान खान और उनके दोनों बेटों की फाइल फोटो
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • इमरान खान को जेल में दो साल पूरे होने पर उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर रही है.
  • इमरान खान के दो बेटे सुलेमान खान और कासिम खान, जो ब्रिटेन के नागरिक हैं, पाकिस्तान आकर राजनीति में सक्रिय होने के संकेत दे रहे हैं.
  • पाकिस्तान की मौजूदा शहबाज शरीफ सरकार ने इमरान के बेटों को देश में प्रवेश करने और राजनीतिक गतिविधियों में भाग लेने से रोकने की चेतावनी दी है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

क्या पाकिस्तान की राजनीति में इमरान खान के 2 बेटों- सुलेमान खान और कासिम खान की एंट्री होने वाली है? आने वाले 5 अगस्त को पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को जेल में बंद हुए पूरे दो साल हो जाएंगे और उससे पहले पाकिस्तान के अंदर उबाल आना शुरू हो गया है. जेल में बंद नेता का कहना है कि बातचीत का समय बीत चुका है, विरोध ही एकमात्र रास्ता बचा है. इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) इस मौके पर पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन की तैयारी कर रही है. 

इस बीच ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि इमरान खान के दो नौजवान बेटे (जो ब्रिटेन के नागरिक हैं) पाकिस्तान आ सकते हैं और अपने पिता की राजनीति को आगे बढ़ा सकते हैं. इन संकेतों ने पाकिस्तान की मौजूदा शहबाज शरीफ सरकार की पेशानी पर बल ला दिया है, और वो धमकी दे रही है कि इमरान के बेटों को वो पाकिस्तान में घुसने नहीं देगी.

नोट: अगस्त 2023 से जेल में कैद इमरान खान, 190 मिलियन पाउंड के भ्रष्टाचार मामले में अदियाला जेल में सजा काट रहे हैं और 9 मई, 2023 के विरोध प्रदर्शन से संबंधित आतंकवाद विरोधी अधिनियम के तहत लंबित मुकदमों का भी सामना कर रहे हैं. 

क्या पाकिस्तान लौटेंगे इमरान के बेटे

इमरान के बेटों- सुलेमान खान (28 साल) और कासिम खान (26 साल)- ने मई में सामने आकर अपने पिता की कैद की ओर पूरे पाकिस्तान का ध्यान आकर्षित किया था. यह पहली बार था जब दोनों ने सार्वजनिक रूप से अपने पिता की कैद के बारे में बात की थी. अब सोमवार को, कासिम ने अपने पिता की रिहाई के लिए एक्स पर एक पोस्ट अपलोड किया, जिसमें कहा गया कि इमरान खान को 700 दिनों से जेल में डालकर रखा गया है और उन्हें अपने परिवार और यहां तक ​​​​कि अपने प्राइवेट डॉक्टर से भी अलग कर दिया गया है. अभी पाकिस्तान के राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा सरगर्म है कि दोनों बेट राजनीति में एंट्री कर सकते हैं. 

Advertisement

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार इमरान की बहन अलीमा खान ने एक दिन पहले अदियाला जेल के बाहर रिपोर्टरों से कहा था कि दोनों बेटे PTI के विरोध आंदोलन में शामिल होंगे. उन्होंने दावा किया कि आंदोलन में शामिल होने के लिए पाकिस्तान आने से पहले दोनों बेटे अपने पिता का मामला पेश करने के लिए अमेरिका जाएंगे. 

Advertisement

शहबाज सरकार हो गई परेशान- गिरफ्तारी की दे रही धमकी

कानून और न्याय राज्य मंत्री बैरिस्टर अकील मलिक ने बुधवार को चेतावनी दी कि अगर इमरान खान के बेटे पाकिस्तान की यात्रा करते हैं और बवाल मचाएंगे तो सरकार उन्हें देश में घुसने से रोक है. मलिक ने कहा कि सरकार को कासिम और सुलेमान के पाकिस्तान में आने से कोई दिक्कत नहीं है, बशर्ते वे विरोध प्रदर्शन या राजनीतिक गतिविधियों में शामिल न हों.

Advertisement
रिपोर्ट के अनुसार अकील मलिक ने कहा, “ब्रिटिश नागरिक होने के नाते, कासिम और सुलेमान कानूनी रूप से पाकिस्तानी राजनीतिक गतिविधि में भाग नहीं ले सकते.” उन्होंने कहा कि लड़के ''विवाद फैलाने आ रहे हैं और इसकी कोई अनुमति नहीं है.'' मलिक ने कहा कि PTI को "राजनीतिक स्टंट" की जरूरत है और पार्टी, अलीमा और इमरान खान "इन लड़कों को ट्रंप कार्ड के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं". 

शहबाज शरीफ की सरकार इमरान के बेटों से कितनी डरी हुई है, इसका सबसे बड़ा सबूत है कि वह दोनों को गिरफ्तार करने की धमकी भी दे रही है. डॉन की रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री शहबाज के राजनीतिक मामलों के सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने एक दिन पहले एआरवाई न्यूज शो 'खबर' पर एक इंटरव्यू में कहा था कि बेटों को गिरफ्तारी का सामना करना पड़ सकता है. "उनके यहां आने से उनके लिए मुश्किलों के अलावा कुछ हासिल नहीं होगा. फिर यूके दूतावास को उन्हें रिहा कराना होगा और वापस लेना होगा."

Advertisement

यह भी पढ़ें: क्‍या फिर से भारत के खिलाफ खिचड़ी पका रहे हैं तुर्की और पाकिस्‍तान, विदेश और रक्षा मंत्री क्‍यों पहुंचे इस्‍लामाबाद? 

Featured Video Of The Day
'Munna Bhai MBBS मेरी फेवरेट मूवी' Adani Group के चेयरमैन Gautam Adani को क्यों पसंद है ये फिल्म?
Topics mentioned in this article