'क्या वह नशे में है'... इस पाकिस्तानी एंकर ने बीच शो ऐसा क्या कहा कि वीडियो हुआ सुपर वायरल- देखिए

Pakistan female Anchor Viral Video: एंकर ने अपने शो में बताया कि पाकिस्‍तान की अर्थव्‍यवस्‍था 411 बिलियन डॉलर के पार पहुंच गई है और दुनिया में वह 40वीं सबसे बड़ी इकनॉमी बन गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Pakistan female Anchor Viral Video: सोशल मीडिया पर खूब वायरल है यह वीडियो

Pakistan Anchor Viral Video: पाकिस्तानी मीडिया के वीडियो जितने खबरों के लिए नहीं उससे कहीं अधिक कॉमेडी के लिए सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. खासकर जब से पाकिस्तान के आतंकवादी ढांचे पर चोट करते हुए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया है, वहां के आर्मी जनरलों के साथ-साथ मीडिया भी अलग दुनिया में जी रही है. एक बार फिर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है जिसमें पाकिस्तान की एक टीवी एंकर अपनी खबर पढ़ने-बताने के अंदाज की वजह से ट्रोल हो रही है. लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं. अब उस एंकर ने ऐसे कौन से लहजे में खबर पढ़ ली कि लोग मजाक उड़ाने के साथ-साथ सवाल भी उठा रहे हैं, यह जानने के लिए आपको खुद वीडियो देखना होगा.

एंकर ने अपने शो में बताया कि पाकिस्‍तान की अर्थव्‍यवस्‍था 411 बिलियन डॉलर के पार पहुंच गई है और दुनिया में वह 40वीं सबसे बड़ी इकनॉमी बन गया है. उससे एक कदम आगे जाकर एंकर ने कहा कि पाकिस्‍तान की अर्थव्‍यवस्‍था में असंगठित क्षेत्र (अनडॉक्‍यूमेंटेड यानी जिसका हिसाब नहीं रख जाता) का हिस्सा संगठित क्षेत्र से ज्यादा है. उसे भी जोड़ दिया जाए तो पाकिस्‍तान की अर्थव्‍यवस्‍था एक ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंच जाएगी. साथ ही एंकर ने लोगों से पाकिस्तान की तरक्‍की के लिए टैक्‍स भरने की अपील भी की.

Advertisement

क्या वह नशे में है?

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद से लोग एक से बढ़कर एक सवाल उठा रहे हैं. वेटरन जर्नलिस्ट बरखा दत्त ने इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए सवाल किया कि क्या एंकर खबर पढ़ते समय नशे में थी. उन्होंने अपने कॉमेंट के साथ एक लाफिंग इमोजी भी बनाया है. कई यूजर ने कई हार्ड ड्रग्स लेने के कयाश लगाये, जिसका उल्लेख हम यहां नहीं करेंगे.

Advertisement

कई यूजर एंकर की खूबसूरती के दिवाने भी होते दिखें. एक ने लिखा, "वह सोचती है, अगर आप अनौपचारिक रूप से बात करेंगे तो जीडीपी एक ट्रिलियन हो जाएगी. वैसे, जिस तरह से वह बोल रही हैं, उससे तो पाकिस्तानी लोग टैक्स जरूर देंगे, लेकिन पाकिस्तान को नहीं, बल्कि उन्हें (एंकर को)."

Advertisement

लेकिन यहां यह भी ख्याल रहे कि कई यूजर ने इस ओर भी ध्यान दिलाया कि हो सकता है कि एंकर के बात कहने का तरीका ऐसा ही हो और अगर वो अपना काम (बिना फेक न्यूज के न्यूज देना) सही से कर रही हैं तो उसपर सवाल उठाने का अधिकार किसी को नहीं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मैं विपक्ष का नेता हूं पर... अमेरिका से बहरीन, ओवैसी-थरूर ने दिखाया पाक का आतंकी सीन

Featured Video Of The Day
Bypoll Elections: 19 जून को 4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों के लिए होंगे उपचुनाव, 23 जून को नतीजे
Topics mentioned in this article