पाकिस्तान में डबल ब्लास्ट, 25 की मौत, आम चुनाव प्रत्याशी के कार्यालय के बाहर हुआ विस्फोट

पांगुर में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अब्दुल्ला जेहरी ने कहा, ‘‘निर्दलीय उम्मीदवार असफंदयार खान काकड़ के कार्यालय के बाहर भीषण बम विस्फोट हुआ. इस घटना में कम से कम 12 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए.’’

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस ने कहा कि बम उम्मीदवार के चुनाव कार्यालय के बाहर एक बैग में रखा गया था.
कराची:

पाकिस्तान में आम चुनाव से एक दिन पहले बुधवार को अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक निर्दलीय उम्मीदवार के चुनाव कार्यालय के बाहर हुए विस्फोट में 25 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए. यह विस्फोट बलूचिस्तान के पिशिन जिले में खानोजई क्षेत्र स्थित निर्दलीय उम्मीदवार असफंदयार खान काकड़ के कार्यालय के बाहर हुआ.

पिशिन जिले में निर्दलीय उम्मीदवार असफंदयार खान के कार्यालय के बाहर दोहरा विस्फोट हुआ है. पांगुर में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अब्दुल्ला जेहरी ने कहा, ‘‘निर्दलीय उम्मीदवार असफंदयार खान काकड़ के कार्यालय के बाहर भीषण बम विस्फोट हुआ. इस घटना में कम से कम 25 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए.''

पुलिस ने कहा कि बम उम्मीदवार के चुनाव कार्यालय के बाहर एक बैग में रखा गया था जिसमें ‘टाइमर' लगा था.

पाकिस्तान में आठ फरवरी को आम चुनाव होना है और इससे पहले बलूचिस्तान में हिंसा चरम पर है.

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान चुनाव में ये हैं अहम दावेदार. जानें, भारत को लेकर क्या है इनका रुख

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान के चुनाव में उतरी आतंकी हाफिज सईद की पार्टी, रैलियों में कर रहा भारत में जेहाद का ऐलान

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Turkey के Ski Resort में भीषण आग, 66 की मौत | और बढ़ रही है California के जंगलों की आग | Los Angeles