पाकिस्तान में स्कूल बस में धमाका.
कराची:
पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक स्कूल बस को निशाना बनाकर किए गए धमाके में पांच बच्चों की मौत (Paistan School Bus Bomb Blast) हो गई और 38 अन्य लोग घायल हुए हैं. एपी ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि अशांत दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में एक स्कूल बस को निशाना बनाकर आत्मघाती कार बम विस्फोट किया गया था, जिसमें 5 मासूमों की जान चली गई. डॉन अखबार ने खुजदार के डिप्टी कमिश्नर यासिर इकबाल दश्ती के हवाले से बताया कि यह धमाका खुजदार जिले में हुआ.
द डॉन अखबार ने गृह मंत्री मोहसिन नकवी के हवाले से कहा, 'मासूम बच्चों को निशाना बनाने वाले दरिंदे किसी भी तरह की नरमी के हकदार नहीं हैं.'
बस जब जीरो प्वाइंट के पास थी तभी उसे निशाना बनाया गया. डिप्टी कमिश्नर दश्ती के मुताबिक, घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शवों को भी पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने इस धमाके की कड़ी निंदा की है.
इनपुट-PTI