पाक आर्मी चीफ मुनीर ने ट्रंप को नोबल शांति पुरस्कार के लिए किया नॉमिनेट, भारत-पाक सीजफायर के लिए कहा शुक्रिया

अमेरिका के दौरे पर गए पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नोबल शांति पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पाक के आर्मी चीफ असीम मुनीर.

अमेरिका के दौरे पर गए पाकिस्तान के आर्मी चीफ असिम मुनीर ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए नोबल शांति पुरस्कार की मांग की है. असीम मुनीर ने बकायदा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नोबल शांति पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया है. असीम मुनीर ने भारत-पाकिस्तान युद्ध रुकवाने में ट्रंप की भूमिका को लेकर उन्हें नोबल शांति पुरस्कार से सम्मानित करने की बात कही है. मालूम हो कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष को रुकवाने में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी भूमिका की बात कही जाती रही है. डोनाल्ड ट्रंप ने ही सबसे पहले भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बनने की खबर ब्रेक की थी. हालांकि भारत ने डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता के दावे को हर बार खारिज किया है. 

इससे पहले 2020 में भी डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया गया था. नॉर्वे के एक सांसद ने इस्रायल और यूएई के बीच एतिहासिक शांति समझौते में अहम भूमिका के लिए ट्रंप को नामित किया था. हालांकि तब ट्रंप को यह पुरस्कार नहीं मिल सका था.

अगर डोनाल्ड ट्रंप नोबल शांति पुरस्कार जीतते हैं तो वह ऐसा करने वाले पांचवें अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे. अभी तक अमेरिका के चार राष्ट्रपति और एक उप राष्ट्रपति को नोबेल शांति पुरस्कार से नवाजा गया है.

अभी तक अमेरिका के 4 राष्ट्रपति को मिला है नोबल पुरस्कार

सबसे पहले साल 1906 में थियोडोर रूसवेल्ट को यह पुरस्कार दिया गया था. वह यह पुरस्कार पाने वाले पहले राष्ट्रपति थे. इसके बाद 1920 में वुड्रो विल्सन, साल 2002 में जिमी कार्टर और साल 2009 में बराक ओबामा को यह पुरस्कार मिला. साल 2007 में अमेरिकी उप राष्ट्रपति अल गोरे भी नोबेल शांति पुरस्कार पा चुके हैं. अब डोनाल्ड ट्रंप को यह सम्मान मिलता है या नहीं यह देखने वाली बात होगी.

Featured Video Of The Day
Pakistan Vs Afghanistan: कैसे शुरू हुई 'जंग'? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Taliban