पाकिस्तान को बड़ा झटका! बलूचिस्तान अब PAK का हिस्सा नहीं... बलोच नेता ने किया आजादी का ऐलान

बलूचिस्तान नेता ने पीओके के लेकर भारत के रुख का समर्थन भी किया है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से पाकिस्तान पर इस क्षेत्र को खाली करने के लिए दबाव बनाने का आग्रह किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बलूच नेताओं ने खुदकी आजादी का किया ऐलान

भारत से मिले करारा जवाब के बाद अब पाकिस्तान को बलूचिस्तान से भी बड़ा झटका लगा है. दरअसल, एक बड़े बलूच नेता ने बुधवार को पाकिस्तान से बलूचिस्तान की आजादी की औपचारिक घोषणा कर दी. इस बड़े नेता का नाम मीर यार बलोच है. मीर ने दशकों से चली आ रही हिंसा और जबरन गायब किए जाने और मानवाधिकार उल्लंघनों को इसकी वजह बताया है. मीर ने बलूचिस्तान की आजादी की ये घोषणा एक्स पर पोस्ट करके की है. इस पोस्ट में बलूच नेता ने लिखा है कि बलूचिस्तान के लोगों ने अपना राष्ट्रीय फैसला ले लिया है. दुनिया को अब चुप नहीं रहना चाहिए. लिहाजा, उन्होंने भारत समेत अंतरराष्ट्रीय समुदाय से समर्थन की अपील की है. 

बलूच नेता ने एक्स पर एक भावुक पोस्ट भी किया. इस पोस्ट में मीर यार बलोच ने लिखा कि तुम मारोगे लेकिन हम निकलेंगे, क्योंकि हम नस्ल बचाने निकले हैं. आओ हमारा साथ दो. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले बलूचिस्तान में बलूच लोग सड़कों पर हैं और ये उनका फैसला कि बलूचिस्तान अब पाकिस्तान का हिस्सा नहीं हैं. 

Advertisement

बलूचिस्तान नेता ने पीओके के लेकर भारत के रुख का समर्थन भी किया है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से पाकिस्तान पर इस क्षेत्र को खाली करने के लिए दबाव बनाने का आग्रह किया. मीर ने कहा कि 14 मई को बलूचिस्तान पाकिस्तान से पीओके खाली करान के लिए कहने के भारत के फैसले का पूरा समर्थन करता है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Vijay Shah Remarks on Colonel Sophia Qureshi: कर्नल सोफिया पर बयानबाजी को लेकर विजय शाह के खिलाफ FIR