ब्रिटेन में  एक दिन में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 10,000 से अधिक नए मामले

ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 90,000 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए. ब्रिटिश स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (UKHSA) ने शनिवार को ओमिक्रॉन वैरिएंट के 10,059 नए मामलों की पुष्टि की है जोकि शुक्रवार को इस वैरिएंट के सामने आए 3,201 मामलों से तीन गुना से अधिक संख्या है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पिछले साल की तुलना में इस साल अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या कम है.
लंदन:

ब्रिटेन (Britain) में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के एक दिन में 10,000 से अधिक मामले सामने आए हैं जोकि अब तक इस वैरिएंट के एक दिन में आये सबसे ज्यादा मामले है. ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 90,000 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए. ब्रिटिश स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (UKHSA) ने शनिवार को ओमिक्रॉन वैरिएंट के 10,059 नए मामलों की पुष्टि की है जोकि शुक्रवार को इस वैरिएंट के सामने आए 3,201 मामलों से तीन गुना से अधिक संख्या है. इसके साथ ही ब्रिटेन में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 24,968 मामले दर्ज किए जा चुके हैं.

ओमीक्रॉन को फैलने से रोकने के लिए ब्रिटेन में हो सकता है लॉकडाउन : रिपोर्ट

ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 90,418 नए मामले सामने आए, जबकि 125 मरीजों ने इस घातक वायरस के कारण दम तोड़ दिया. वहीं, देश में वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित सात मरीजों की मौत हो चुकी है. ओमिक्रॉन के मामलों की बढ़ती संख्या के चलते सरकार द्वारा सख्त लॉकडाउन नियमों को लागू करने की योजना संबंधी रिपोर्ट का हवाला देते हुए ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने कहा, ''हमने पूर्व में देखा है कि सरकार ने किस तरह महामारी का मुकाबला किया है. हम जो भी जरूरी होगा, वो करेंग. हालांकि, सरकार कोई भी कदम आंकड़ों पर आधारित होगा. हम आंकड़ों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और इस पर वैज्ञानिकों के साथ चर्चा कर रहे हैं.''

ब्रिटेन में 93 हजार से ज्यादा कोरोना केस, ओमिक्रॉन के खतरे के बीच रिकॉर्ड मामले

उन्होंने कहा, ''हमने पिछले कुछ दिनों में ओमिक्रॉन के मामलों में तेजी से वृद्धि देखी है, जिसे लेकर मैं भयभीत हूं. हालांकि, पिछले साल की तुलना में इस साल अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या कम है.''

Advertisement

अफवाह बनाम हकीकत: ओमिक्रॉन की चपेट में कई देश, बढ़ते खतरे के मद्देनजर बूस्टर डोज पर जोर

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh के Dewas में 11 महीने तक Fridge में पड़ी रही महिला की लाश
Topics mentioned in this article