ओमिक्रॉन वैरिएंट कमजोर कर रहा वैक्सीन की ताकत, तेजी से पैर पसार रहा : डब्ल्यूएचओ

यूएन एजेंसी के तकनीकी विशेषज्ञों के अनुसार, संभावना है कि ओमिक्रॉन जल्द ही डेल्टा वैरिएंट को पीछे छोड़ सकता है, जहां कम्यूनिटी ट्रांसमिशन (बड़े पैमाने पर संक्रमण) हुआ हो. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
डब्ल्यूएचओ के अनुसार, ओमिक्रॉन दुनिया के 63 देशों तक फैल चुका है. 
जिनेवा:

ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron) के मामले दिन प्रति दिन भारत में बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने फिर कोरोना वायरस के इस वैरिएंट को लेकर आगाह किया है. डब्ल्यूएचओ (WHO) ने कहा है कि ओमिक्रॉन वायरस से लड़ने वाली वैक्सीन की प्रभावशीलता को कम करने में सक्षम है और यह तेजी से पैर पसार रहा है.  उसने संभावना जताई है कि जल्द ही कोरोना वायरस के मामलों में ओमिक्रॉन डेल्टा वायरस को पीछे छोड़ देगा. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने रविवार को कहा कि प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक, ओमिक्रॉन डेल्टा स्ट्रेन (Delta Variant) के मुकाबले ज्यादा संक्रामक है.

ओमिक्रॉन वैरिएंट का दो घंटे में पता लगाएगी भारत में बन रही ये किट, भारतीय वैज्ञानिकों ने किया तैयार

यह संक्रमण के बाद वैक्सीन की शरीर में प्रभावशीलता को भी कम कर देता है. हालांकि इसमें बेहद कम लक्षण दिखते हैं. यूएन एजेंसी के तकनीकी विशेषज्ञों के अनुसार, संभावना है कि ओमिक्रॉन जल्द ही डेल्टा वैरिएंट को पीछे छोड़ सकता है, जहां कम्यूनिटी ट्रांसमिशन (बड़े पैमाने पर संक्रमण) हुआ हो. 

Advertisement

क्या भारत में आ सकती तीसरी लहर? Omicron के खतरे के बीच WHO की शीर्ष अधिकारी ने दिया ये जवाब

Advertisement

डेल्टा वैरिएंट सबसे पहले भारत में पहचाना गया था और दुनिया में कोरोना के सबसे ज्यादा संक्रमण और मौतों के लिए इसे जिम्मेदार माना जाता है. ओमिक्रॉन का पहला मामला दक्षिण अफ्रीका में सामने आया था. इसके बाद यह तेजी से दूसरे देशों में फैलता चला गया. यूरोपीय संघ, अमेरिका, भारत समेत तमाम बड़े देशों ने अफ्रीकी देशों से आने वाली उड़ानों को या तो प्रतिबंधित कर दिया है या फिर सघन जांच के बाद ही इन देशों के यात्रियों को आने की इजाजत दी जा रही है.

Advertisement

संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी का कहना है कि ओमिक्रॉन बेहद कम समय में 63 देशों तक फैल चुका है. यह डेल्टा स्ट्रेन के सबसे कम केस वाले साउथ अफ्रीका से सबसे ज्यादा केस वाले ब्रिटेन तक पहुंच चुका है. हालांकि पर्याप्त डेटा की कमी को देखते हुए डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि ओमिक्रॉन इम्यूनिटी के लिए भले ही डेल्टा जितना खतरनाक न हो, लेकिन इन दोनों का एक जगह पहुंचना नए खतरे का कारण बन सकता है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump को भारत में Apple की कंपनियां खुलने से क्यों परेशानी हो रही? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article