डेल्टा की तुलना में कम खतरनाक है ओमिक्रॉन, वैक्सीन नहीं लेने वालों के लिए ज्यादा खतरा: अध्ययन

इम्पीरियल कॉलेज के प्रोफेसर नील फर्गुसन ने कहा कि हमारा विश्लेषण दिखाता है कि डेल्टा स्वरूप की तुलना में ओमिक्रॉन स्वरूप में अस्पताल में भर्ती होने का जोखिम कम है. ओमिक्रॉन की उच्च संचरण क्षमता के कारण स्वास्थ्य सेवाओं पर बोझ बढ़ सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
ब्रिटेन में बुधवार को कोविड-19 संक्रमण के मामले एक दिन में एक लाख दर्ज किए गए.
लंदन:

ब्रिटेन में कोविड-19 के आंकड़ों पर आधारित दो अध्ययनों में यह बात सामने आई है कि वायरस का ओमिक्रॉन स्वरूप डेल्टा स्वरूप की तुलना में कम खतरनाक है और इसमें कम संख्या में लोगों को अस्पताल में भर्ती कराए जाने की जरूरत पड़ती है. इम्पीरियल कॉलेज लंदन द्वारा किए गए शोध में पाया गया कि पीसीआर की जांच में जिन लोगों में ओमिक्रॉन से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है उन्हें डेल्टा स्वरूप की तुलना में अस्पताल में एक रात या इससे अधिक समय गुजारने की संभावना 40 से 45 फीसदी तक कम होती है.

महाराष्‍ट्र में तेजी से चढ़ा कोरोना केसों का ग्राफ, कुल केसों के 83% सिर्फ मुंबई और पुणे सर्कल से..

अध्ययन के अनुसार, जिन लोगों को पहले संक्रमण हुआ था और अब वे ओमिक्रॉन से पीड़ित हैं तो उन लोगों की तुलना में उन्हें 50 से 60 फीसदी तक अस्पताल में भर्ती कराने की कम संभावना है जिन्हें पहले संक्रमण नहीं हुआ था. वहीं जिन लोगों ने टीकाकरण नहीं कराया है उनके अस्पताल में भर्ती होने का खतरा ज्यादा है.

इम्पीरियल कॉलेज के प्रोफेसर नील फर्गुसन ने कहा कि हमारा विश्लेषण दिखाता है कि डेल्टा स्वरूप की तुलना में ओमिक्रॉन स्वरूप में अस्पताल में भर्ती होने का जोखिम कम है. ओमिक्रॉन की उच्च संचरण क्षमता के कारण स्वास्थ्य सेवाओं पर बोझ बढ़ सकता है. ब्रिटेन में बुधवार को कोविड-19 संक्रमण के मामले एक दिन में एक लाख दर्ज किए गए.

Advertisement

'दिल्‍ली में शायद ज्‍यादा प्रकोप न हो लेकिन हम हैं पूरी तरह तैयार' : ओमिक्रॉन के मामलों को लेकर CM केजरीवाल

Advertisement

इम्पीरियल कॉलेज के अध्ययन में ओमिक्रॉन के 56 हजार मामले और डेल्टा के 2,69,000 माामले शामिल किए गए. इस अध्ययन की अभी तक विशेषज्ञों ने समीक्षा नहीं की है. यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग और स्कॉटलैंड के अन्य विशेषज्ञों के शोध में भी पाया गया कि डेल्टा की तुलना में ओमिक्रॉन के मामलों में अस्पताल में भर्ती कराए जाने का जोखिम दो-तिहाई कम है. हालांकि, यह अध्ययन अस्पताल में भर्ती 15 लोगों के छोटे नमूने पर आधारित है.

Advertisement

"वैक्‍सीनेशन नहीं तो सैलरी नहीं": पंजाब सरकार का वेतन पोर्टल पर वैक्‍सीन सर्टिफिकेट डालने का आदेश

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Badluram Ka Badan Song: क्या है बदलूराम की कहानी | India Pakistan Ceasefire | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article