"ऑफिस वैकल्पिक नहीं है..." : एलन मस्क ने ट्विटर कर्मचारियों को रात 2:30 बजे किया ईमेल

ये पहली बार नहीं है जब ऐसी घटना हुई है. मस्क अक्सर देर रात के ईमेल में ब्रांड-नई कॉर्पोरेट नीतियां साझा करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
(फाइल फोटो)

फॉर्च्यून मैगज़ीन की एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने बुधवार तड़के कर्मचारियों को माइक्रोब्लॉगिंग साइट की रिमोट-वर्किंग पॉलिसी के बारे में सूचित करने के लिए ईमेल किया. 

आउटलेट की रिपोर्ट के अनुसार मस्क ने कर्मचारियों को ईमेल (जो  2:30 बजे भेजा गया था) में कहा, "कार्यालय वैकल्पिक नहीं है,". रिपोर्ट जो प्लेटफ़ॉर्मर के प्रबंध संपादक ज़ो शिफ़र के ट्वीट पर आधारित है.

शिफ़र के ट्वीट के अनुसार, सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के नए मालिक ने अपने ईमेल में कहा कि कंपनी का सैन फ़्रांसिस्को कार्यालय "कल आधा खाली था." हालांकि, यह ध्यान देने वाली बात है कि मंच पर नियंत्रण करने के बाद से अरबपति ने हजारों कर्मचारियों को निकाल दिया है. 

गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब ऐसी घटना हुई है. मस्क अक्सर देर रात के ईमेल में ब्रांड-नई कॉर्पोरेट नीतियां साझा करते हैं. वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार, उन्होंने स्टाफ से कहा कि उन्हें "बेहद कट्टर" बनने की आवश्यकता होगी और ट्विटर के अधिग्रहण के तुरंत बाद 2 बजे ईमेल में उन्हें लंबे समय तक काम करने के लिए प्रोत्साहित किया था.

यह भी पढ़ें -

-- MP : विधानसभा चुनाव से पहले बदले गए 75 IPS अधिकारी, 29 जिलों को मिले नए पुलिस प्रमुख
--
VIDEO: "यदि रेलवे बिक जाएगा, सेल बिक जाएगा तो...", केंद्र पर बीजेपी सांसद वरुण गांधी का हमला
 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Asaduddin Owaisi ने Tejashwi Yadav की और साधा निशाना | RJD
Topics mentioned in this article