रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को कहा कि उन्हें अब ऐसा नहीं लगता कि फ्रांस, जर्मनी और कीव के साथ 2015 की जिस महत्वपूर्ण योजना पर सहमति बनी थी, वह यूक्रेन के अलगाववादी संघर्ष को हल करने में सक्षम होगी.
पुतिन ने अपनी सुरक्षा परिषद को बताया, "हम समझते हैं कि 2015 मिन्स्क शांति समझौते के कार्यान्वयन के लिए कोई संभावना नहीं है." बेलारूस की राजधानी में इस समझौते पर यूक्रेन की सेना और देश के पूर्व में मास्को समर्थक विद्रोहियों के बीच संघर्ष को समाप्त करने के लिए सहमति व्यक्त की गई थी.
Featured Video Of The Day
Pakistan Ki Kalank Katha: Operation Trident–जब Karachi में Indian Navy ने दिखाया रौद्र रूप |1971 War