भारतीय छात्रा जाहन्वी कांडुला हत्या मामले में आरोपी अमेरिकी पुलिस अधिकारी पर दर्ज नहीं होगा आपराधिक मामला

इस मामले पर किंग काउंटी प्रॉसिक्यूटिंग अटॉर्नी लीसा मैनियन ने कहा कि उनके पास आपराधिक मामले को साबित करने के लिए सबूतों की कमी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जाह्नवी कंडुला की मौत पुलिस कार की चपेट में आने से हुई थी.

बहुचर्चित जाह्नवी कंडुला केस में एक अहम मामला देखने को मिल रहा है. दरअसल, जिस अमेरिकी पुलिस ने जाह्नवी कंडुला को टक्कर मारी थी, उसे पर्याप्त सबूतों के अभाव के कारण उस पर कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं होगा. जांच अधिकारियों ने बताया कि सिएटल पुलिस अधिकारी के खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं होगा.

FOX13 सिएटल की रिपोर्ट के अनुसार,  किंग काउंटी अभियोजक ने कहा कि वे सिएटल पुलिस अधिकारी केविन डेव के खिलाफ आपराधिक आरोपों के साथ आगे नहीं बढ़ेंगे. बुधवार को जारी एक बयान में कहा गया कि जाहन्वी कांडुला की मौत बेहद दुखद है. 23 साल की छात्रा की मौत पुलिस की गाड़ी से हुई है, इस बात का दुख है. 

कांडुला की जनवरी में उस समय मौत हो गई थी जब अधिकारी केविन डेव द्वारा चलाए जा रहे एक पुलिस वाहन ने उसे टक्कर मार दी थी. रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिसकर्मी 119 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे.

Advertisement

सिएटल पुलिस विभाग द्वारा जारी किए गए बॉडीकैम फुटेज में अधिकारी डेनियल ऑडरर ने इस घातक दुर्घटना को हंसकर टाल दिया और इस बात को खारिज किया कि डेव कसूरवार है या मामले में आपराधिक जांच आवश्यक है.

Advertisement

इस मामले पर किंग काउंटी प्रॉसिक्यूटिंग अटॉर्नी लीसा मैनियन ने कहा कि उनके पास आपराधिक मामले को साबित करने के लिए सबूतों की कमी है.

Advertisement

कौन थीं जाह्नवी कंडुला

23 वर्षीय जाह्नवी कंडुला आंध्र प्रदेश से थीं. वह साउथ लेक यूनियन में नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर रही थी. वह 2021 में स्‍टूडेंट एक्‍सचेंज प्रोग्राम के तहत बेंगलुरु से अमेरिका गई थी और इस दिसंबर में ग्रेजुएट होने वाली थीं. कंडुला के परिवार को यकीन ही नहीं हो रहा है कि अब वह उनके साथ नहीं है. उनके दादा ने एनडीटीवी को बताया कि परिवार अभी भी इस सदमे से उबर नहीं पाया है और पुलिसकर्मी का व्यवहार इसे और गहरा कर रहा है. जाह्नवी कंडुला के दादा ने कहा, "दुखद दुर्घटना के बाद कोई इस तरह कैसे बोल सकता है...?"

Advertisement

कैसे हुई मौत?

जाह्नवी कंडुला की मौत पुलिस कार की चपेट में आने से हुई थी. यह घटना उस समय हुई थी जब जाह्नवी कंडुला सड़क पार कर रही थी. यह घटना पुलिस की गाड़ी से हुई थी. रिपोर्ट के अनुसार कार चला रहे पुलिस अधिकारी केविन डेव 119 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से जा रहे थे, और छात्रा का शरीर टक्‍कर लगने के बाद 100 फीट से भी अधिक दूरी पर जाकर गिरा था.हादसे का शिकार होने के बाद जाह्नवी को हार्बरव्‍यू मेडिकल सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. 

इसे भी पढ़ें- US में भारतीय छात्रा की मौत पर हंस रहा था पुलिसवाला, सिएटल मेयर और पुलिस चीफ ने मांगी माफी

Featured Video Of The Day
Sambhal में 3 दिन में 2 मंदिर मिले, कैसे Yogi Government बनाने जा रही तीर्थ स्थल? | NDTV India