रूसी सीमा पर चीनी सैनिकों की तस्वीर की खबर फर्जी : चीन

हांगकांग से प्रकाशित होने वाले साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की शुक्रवार की खबर के अनुसार, सीएसी ने गुरुवार को कहा कि ऑनलाइन मंच पर ऐसी कई फर्जी खबरें हैं, जो यू्क्रेन युद्ध में चीन के रुख को बदनाम करने वाली हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अटकलों को जोर मिला है कि रूस को चीन सहायता उपलब्ध करा रहा है. (फाइल फोटो)
बीजिंग:

चीन ने रूसी सीमा पर सैनिकों से भरे चीनी सैन्य ट्रकों के एक काफिले को प्रदर्शित करने वाली तस्वीर सहित रूस में अपने सैनिक भेजे जाने के बारे में अफवाहों को खारिज किया है. शुक्रवार को मीडिया में आई एक खबर में यह कहा गया है. चीन के इंटरनेट निगरानीकर्ता, साइबरस्पेस एडमिंस्ट्रेशन ऑफ चाइना (सीएसी) ने कहा कि ट्विटर पर साझा की जा रही एक तस्वीर 2021 में पहली बार प्रकाशित तस्वीर का एक संक्षिप्त (क्रॉप किया हुआ) प्रारूप है. चीन ने इससे पहले इन खबरों को खारिज कर दिया था कि रूस ने यूक्रेन में सैन्य अभियान के लिए उससे सैन्य सहायता मांगी है.

हांगकांग से प्रकाशित होने वाले साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की शुक्रवार की खबर के अनुसार, सीएसी ने गुरुवार को कहा कि ऑनलाइन मंच पर ऐसी कई फर्जी खबरें हैं, जो यू्क्रेन युद्ध में चीन के रुख को बदनाम करने वाली हैं. उल्लेखनीय है कि रात में गुजर रहे और सैनिकों से भरे हुए चीनी सैन्य वाहनों के एक लंबे काफिले की ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की जा रही, जिससे इन अटकलों को जोर मिला है कि रूस को चीन सहायता उपलब्ध करा रहा है. सीएसी ने कहा कि यह असल में मई 2021 की एक तस्वीर का संपादित किया हुआ प्रारूप है.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Trump 2.0: क्या हज़ारों भारतीयों को अमेरिका से वापस भारत आना ही होगा या निकल सकता है बीच का रास्ता?