नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा अगले सप्ताह भारत जाएंगे, पीएम मोदी के साथ होगी बैठक

नेपाल के प्रधानमंत्री का पद पिछले साल जुलाई में संभालने के बाद शेर बहादुर देउबा की पहली विदेश यात्रा

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा (फाइल फोटो).
काठमांडू:

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा अगले सप्ताह भारत जाएंगे और इस दौरान वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे. देउबा के एक सहयोगी ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि देउबा प्रधानमंत्री मोदी के निमंत्रण पर भारत जा रहे हैं और वह एक से चार अप्रैल तक वहां रहेंगे. अभी इस यात्रा की आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है.

देश के प्रधानमंत्री का पद पिछले साल जुलाई में संभालने के बाद देउबा की यह पहली विदेश यात्रा होगी. वह पांचवीं बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं.

अधिकारियों ने यहां बताया कि देउबा अपनी दिल्ली यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ उच्च स्तरीय बैठक करेंगे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mayawati Akash Anand Controversy: Congress नेता Udit Raj ने मायावती को दे दिया ये बड़ा ऑफर | BSP
Topics mentioned in this article