2 days ago
काठमांडू:

Nepal Protest News Live : नेपाल में सोमवार को युवाओं का सरकार विरोधी प्रदर्शन हिंसक हो उठा. नेपाल के प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली ने देश में जारी सरकार विरोधी जबर्दस्त प्रदर्शन के मद्देनजर मंगलवार को इस्तीफा दे दिया. वहीं, प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल सहित कई शीर्ष राजनीतिक नेताओं के निजी आवास पर हमला किया तथा संसद भवन में तोड़फोड़ की. सूत्रों के मुताबिक, प्रदर्शन के दौरान 22 लोगों की मौत हो गई और करीब 500 से अधिक लोग घायल हुए हैं. हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए नेपाल सरकार ने सोमवार देर रात सोशल मीडिया मंचों पर लगाया गया बैन वापस ले लिया है. नेपाल में अब तक गृह मंत्री रमेश लेखक समेत तीन मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं.

Nepal Protest Live News के लिए NDTV.in के साथ जुड़े रहें.

Sep 10, 2025 06:06 (IST)

नेपाल में भ्रष्टाचार, गरीबी और बेरोजगारी है- पूर्व पीएम के पोते

नेपाल के राजनीतिक हालात पर नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. केआई सिंह के पोते यशवंत शाह ने कहा, "8 सितंबर को राजधानी में एक शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया था. इसमें कोई राजनीतिक दल शामिल नहीं था. इसका आह्वान 'स्टूडेंट्स फॉर जस्टिस' नामक छात्र संगठन ने किया था. इस विरोध प्रदर्शन में लगभग 12000 लोग जुटे थे. विरोध प्रदर्शन और प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं. देश लंबे समय से भ्रष्टाचार से जूझ रहा है. अच्छे पर्यटन और कारोबार के बावजूद, यहां भारी गरीबी और बेरोजगारी है.

Sep 10, 2025 05:19 (IST)

नेपाल में हिंसा के बाद UP के इन 7 जिलों में अलर्ट

नेपाल में जारी हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के सात जिलों में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ उच्‍च स्‍तरीय सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये हैं.  भारत-नेपाल के सीमावर्ती महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और पीलीभीत जिलों के सीमाओं की भी सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गयी है. यहां सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और स्थानीय पुलिस के अलावा खुफिया एजेंसियों को भी सतर्क कर दिया गया है.

Sep 10, 2025 02:08 (IST)

नेपाल आर्मी चीफ की प्रदर्शनकारियों को लास्ट वॉर्निंग

नेपाल के सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिगडेल ने प्रदर्शनकारियों को लास्ट वॉर्निंग दी.  उन्होंने देश के नाम अपने संबोधन में सख्त चेतावनी देते हुए विरोध रोककर बातचीत का रास्ता अपनाने की अपील की. उन्होंने कहा- अगर हिंसा, लूटपाट और आगजनी नहीं रुकी, तो रात 10 बजे से पूरे देश में सेना और सुरक्षा एजेंसियां तैनात होंगी. 

Sep 10, 2025 01:28 (IST)

नेपाल के हालात पर भाकपा-माले ने क्या कहा?

नेपाल की स्थिति पर भाकपा-माले ने बयान जारी कर कहा, 'हमें उम्मीद है कि नेपाल की जनता राजशाही को बहाल करने और इस हिमालयी गणराज्य की संप्रभुता को कमज़ोर करने के किसी भी प्रयास से सावधान रहेगी. इस दौरान नेपाल के कम्युनिस्ट जीत प्राप्त करने और लोकतंत्र, प्रगति और जन कल्याण की सबसे विश्वसनीय शक्ति के रूप में अपनी भूमिका में सफल होंगे.'

Sep 09, 2025 23:34 (IST)

Nepal Protest Live Updates: नेपाली सेना उपद्रव करने वालों को पकड़ रही है

Sep 09, 2025 22:57 (IST)

Nepal Protest Live : नेपाली सेना ने शुरू की पैदल गस्त

Advertisement
Sep 09, 2025 22:27 (IST)

नेपाल हिंसा पर आया PM मोदी का रिएक्शन

हिमाचल प्रदेश और पंजाब से लौटने पर आज सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में नेपाल के घटनाक्रम पर चर्चा हुई. नेपाल में हिंसा हृदयविदारक है. मुझे इस बात का दुःख है कि कई युवाओं ने अपनी जान गंवाई है. नेपाल की स्थिरता, शांति और समृद्धि हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. मैं नेपाल के सभी भाइयों और बहनों से विनम्रतापूर्वक शांति का समर्थन करने की अपील करता हूं.

Sep 09, 2025 21:27 (IST)

Nepal Protest Live : पशुपतिनाथ मंदिर में भी तोड़फोड़

 नेपाल में असामाजिक तत्वों ने पशुपतिनाथ मंदिर में भी तोड़फोड़ शुरू कर दी है. 

Advertisement
Sep 09, 2025 21:24 (IST)

Nepal Protest Live: नेपाल में अब सेना संभालेगी मोर्चा

आज रात 10 बजे से सेना नेपाल की सुरक्षा व्यवस्था देखेगी. प्रदर्शन के नाम पर सार्वजनिक संपत्तियों को जलाने और लूटपाट की घटनाओं को रोकने के लिए सेना मोर्चा संभालेगी.

Sep 09, 2025 20:39 (IST)

Nepal Protest Live : नेपाल की सड़कों पर आक्रोश

Advertisement
Sep 09, 2025 20:35 (IST)

Nepal Protest Live : जोगबनी में भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट

नेपाल के काठमांडू में विरोध प्रदर्शन हिंसक हो जाने के बाद अररिया के जोगबनी में भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. 

Sep 09, 2025 20:28 (IST)

Nepal Protest Live : नेपाल में विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़की, देखिए तस्वीरों में प्रदर्शन के मंजर

Advertisement
Sep 09, 2025 20:01 (IST)

Nepal Protest Live : नेपाल की संसद में आग का नया वीडियो आया सामने

Sep 09, 2025 19:55 (IST)

Nepal Protest Live : नेपाल के सुप्रीम कोर्ट में भीड़ ने आग लगाई

Sep 09, 2025 19:48 (IST)

Nepal Protest Live : काठमांडू हवाई अड्डा बंद कर दिया गया

काठमांडू हवाई अड्डा बंद कर दिया गया है. भारतीय यात्री प्रीति चौधरी हवाई अड्डे पर फंसे अन्य भारतीय यात्रियों में शामिल हैं. 

Sep 09, 2025 19:47 (IST)

Nepal Protest Live Update : बीरगंज महानगरपालिका के मेयर राजेश मान सिंह को आंदोलनकारियों ने फूंक डाला

Sep 09, 2025 19:43 (IST)

Nepal Protest Live Updates: सिद्धार्थनगर नगर पालिका कार्यालय में भी आगजनी

नेपाल के रूपनदेही ज़िले में इंडिया-नेपाल बॉर्डर पर भंसार ऑफिस के अलावा टैक्स अफिस, जिला सरकारी वकील कार्यालय, जिला अदालत और सिद्धार्थनगर नगर पालिका कार्यालय में भी आगजनी की गई है

Sep 09, 2025 19:20 (IST)

Nepal Protest Live Updates : नेपाल के संसद भवन में प्रदर्शनकारी युवाओं ने हिंसक विरोध में लगाई आग, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

Sep 09, 2025 19:12 (IST)

कहानी 'सिंह दरबार' की, जिसमें घुसे GEN Z, मतलब ढह गई नेपाली सरकार | nepal protest news know what is Singha Durbar why protesters are targeting it

नेपाल का सिंह दरबार. वह ऐतिहासिक इमारत जहां से नेपाल चलता है. या चलता था. नेपाल की यह ऐतिहासिक इमारत युवाओं के प्रदर्शन का केंद्र बनी हुई है...

Sep 09, 2025 19:11 (IST)

Nepal Protest Live Updates : नेपाल के भैरहवा में एयरपोर्ट पर आगजनी

Sep 09, 2025 19:10 (IST)

Nepal Protest Live Updates: नेपाल हिंसा: काठमांडू में भारतीय पत्रकार पर हमला, कैमरा और बाकी सामान छीन ले गए

Sep 09, 2025 19:04 (IST)

Nepal Protest Live : नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन पर हमला किया, देखिए EXCLUSIVE रिपोर्ट

Sep 09, 2025 19:02 (IST)

Nepal Protest Live Updates : नेपाली मीडिया आउटलेट कांतिपुर टीवी के मुख्यालय में आग लगी देखी गई

Sep 09, 2025 18:57 (IST)

Nepal Protest Live Updates: भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई

नेपाल में विरोध प्रदर्शनों के बीच भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. उत्तर बंगाल क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक राजेश कुमार यादव ने बताया, "बॉर्डर पर स्थिति शांतिपूर्ण है. हम अलर्ट पर हैं. अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की गई है. हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं."

Sep 09, 2025 18:55 (IST)

Nepal Protest Live Updates : नेपाल सीमा पर गलगल्या सीमा

Sep 09, 2025 18:50 (IST)

Nepal Protest Live Updates : भंसार ऑफिस जलाने लगे प्रदर्शनकारी

प्रदर्शनकारी भारत बॉर्डर के नजदीक आकर भंसार ऑफिस जलाने लगे हैं. बॉर्डर के पास प्रदर्शनकारियों के आने से इंडिया साइड से बॉर्डर पर बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है. 

Sep 09, 2025 18:49 (IST)

नेपाल के आर्मी चीफ देश के नाम संबोधन करने वाला है थोड़ी देर में

Sep 09, 2025 18:48 (IST)

Nepal Protest Live Updates : नेपाल: बालेन शाह हो सकते हैं नए पीएम

Sep 09, 2025 18:38 (IST)

Nepal Protest Live Updates: काठमांडू में एक भारतीय पत्रकार पर हमला, भारतीय पत्रकार और कैमरामैन बुरी तरह घायल

Sep 09, 2025 18:36 (IST)

Nepal Protest Live Updates: सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच प्रदर्शनकारियों ने काठमांडू में सुप्रीम कोर्ट में आग लगा दी।

Sep 09, 2025 18:33 (IST)

Nepal Protest Live Updates: नेपाल हिंसा, कैलाली जेल से भागे कैदी

Sep 09, 2025 18:25 (IST)

Nepal Protest Live : कैलाली जेल से रिहा हुए कैदी

Sep 09, 2025 18:20 (IST)

Nepal Protest Live : नेपाल में जारी हिंसा के मद्देनजर बलरामपुर से सटी सीमा पर कड़ी चौकसी

नेपाल सरकार द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया मंच पर प्रतिबंध लगाए जाने के खिलाफ देश की राजधानी काठमांडू सहित विभिन्न इलाकों में दूसरे दिन जारी हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए भारत-नेपाल के सीमावर्ती बलरामपुर जिले में भी सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गयी है. जिले की सीमाओं पर स्थित सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 22 चौकियों पर अतिरिक्त बल तैनात किया गया है और सीमा से सटे जिले के पांच थाना क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है.

Sep 09, 2025 18:19 (IST)

Nepal Protest Live Updates: नेपाल हिंसा में पूर्व PM झलनाथ खनाल की पत्नी की मौत, आगजनी के दौरान हुई थीं घायल

Sep 09, 2025 18:13 (IST)

Nepal Protest Live Updates: नेपाल के पार्लियामेंट से आया नया वीडियो

नेपाल में सोमवार को सरकार विरोधी प्रदर्शन हिंसक हो उठा. यह विरोध युवाओं के नेतृत्व में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाए जाने के खिलाफ था. इसी दौरान, नेपाल की संसद (पार्लियामेंट) में भी आम लोगों की भीड़ दिखी, जिससे वहां का माहौल किसी सब्जी मंडी जैसा लग रहा था.

Sep 09, 2025 18:08 (IST)

Nepal Protest Live : दिल्ली एयरपोर्ट से नेपाल जाने वाली 7 विमानों को आज कैंसिल किया गया

नेपाल में हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली से नेपाल जाने वाली 7 विमानों को आज कैंसिल किया गया है. 

Sep 09, 2025 18:06 (IST)

Nepal Protest Live : काठमांडू, नेपाल: शहर में विरोध प्रदर्शन जारी है

Sep 09, 2025 18:03 (IST)

epal Protest Live : नेपाल में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच, भारत के पानी टंकी से नेपाली शहर काकड़ भिट्टा से उठता घना धुआ.

भारत के पानी टंकी और नेपाल के काकड़ भिट्टा को जोड़ने वाले मितेरी पुल की सुरक्षा भारत की ओर से एसएसबी के जवान कर रहे हैं.

Sep 09, 2025 17:53 (IST)

Nepal Protest Live Updates : नेपाल हिंसा: पूर्व पीएम झलनाथ खनाल की पत्नि की मौत

Sep 09, 2025 17:50 (IST)

Nepal Protest Live Updates: पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी की मौत

नेपाल में हालात बेकाबू हैं. पूर्व प्रधानमंत्री झालानाथ खनल की पत्नी, राज्यलक्ष्मी चित्रकार की मौत.  प्रदर्शनकारियों ने उन्हें जला दिया था. 

Sep 09, 2025 17:43 (IST)

Nepal Protest Live Updates : नेपाल में तख्तापलट: आंदोलन के आगे झुकी सरकार, PM ओली ने इस्तीफा दिया

Sep 09, 2025 17:37 (IST)

Nepal Protest Live Updates : सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने काठमांडू के दरबार मार्ग पुलिस स्टेशन में आग लगा दी.

Sep 09, 2025 17:35 (IST)

नेपाल में Gen Z का अमेरिका पर भी फूट रहा गुस्सा, इस वीडियो से समझिए पूरी कहानी | Nepal protesters targeting America too, know the equation behind

नेपाल में 2008 में राजशाही खत्म होने के बाद के 17 वर्षों में 14 सरकारें बदल चुकी हैं. नेपाल में जब भी असंतोष की आग भड़कती है, उसकी आंच चीन और अमेरिका तक भी पहुंचती है.

Sep 09, 2025 17:35 (IST)

Nepal Protest Live Updates : नेपाल के लिए भारत से सभी उड़ाने रद्द: इंडिगो, एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट रद्द

Sep 09, 2025 17:30 (IST)

Nepal Protest Live Updates : काठमांडू जाने वाली कुछ फ्लाइट्स लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंड

काठमांडू जाने वाली कुछ फ्लाइट्स को लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया है. 

Sep 09, 2025 17:27 (IST)

Nepal Protest Live Updates : राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने दिया इस्तीफा

PM के बाद अब राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने दिया इस्तीफा

Sep 09, 2025 17:23 (IST)

Nepal Protest Live Updates: रूपहदेही जिले के भैरहवा में एयरपोर्ट के कैंपस में आगजनी

भैरहवा में एयरपोर्ट के कैंपस में आगजनी

Sep 09, 2025 17:21 (IST)

Nepal Protest Live Updates : नेपाल के कार्मिक ऑफिस के बाहर प्रदर्शन

Sep 09, 2025 17:20 (IST)

Nepal Protest Live Updates : नेपाल के वीरजंग में कानून मंत्री के घर पर आगजनी

Sep 09, 2025 17:19 (IST)

Nepal Protest Live Updates : प्रदर्शनकारियों ने खोल दिया जेल

नेपाल के कैलाली जिले के कारागार को प्रदर्शनकारियों ने खोल दिया. सभी कैदी बाहर निकले. 

Sep 09, 2025 17:18 (IST)

Nepal Protest Live Updates: नेपाल के सेना प्रमुख ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की

Sep 09, 2025 17:16 (IST)

Nepal Protest Live Updates: एयर इंडिया और इंडिगो ने नेपाल में तनाव बढ़ने पर काठमांडू की उड़ानें कीं रद्द

एयर इंडिया और इंडिगो ने मंगलवार को पड़ोसी देश नेपाल में जेन जी के विरोध प्रदर्शनों से गहराई अराजकता की स्थिति को देखते हुए दिल्ली और काठमांडू के बीच अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं. एयर इंडिया ने अपने एक बयान में कहा, "काठमांडू में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, दिल्ली-काठमांडू-दिल्ली रूट की उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. इन उड़ानों में एआई2231/2232, एआई2219/2220, एआई217/218 और एआई211/212 शामिल हैं."

Sep 09, 2025 17:05 (IST)

Nepal Protest Live : केपी शर्मा ओली के आवास में आग

प्रदर्शनकारियों ने काठमांडू स्थित केपी शर्मा ओली के आवास में आग लगा दी. इससे पहले, कथित भ्रष्टाचार को लेकर सरकार के खिलाफ व्यापक प्रदर्शनों के बीच नेपाली प्रधानमंत्री ओली ने इस्तीफा दे दिया था. 

Sep 09, 2025 16:51 (IST)

Nepal Protest Live Updates : मेंडाकोट में विरोध प्रदर्शन

Sep 09, 2025 16:49 (IST)

Nepal COAS: कौन हैं आर्मी चीफ जनरल अशोक राज सिगडेल, क्‍या संभालेंगे नेपाल की बागडोर? | Nepal COAS Army Chief General Ashok Raj Sigdel may Lead amid Gen Z Protest Against KP Sharma Oli Govt

नेपाल में यदि सत्ता संघर्ष या व्यापक अशांति होती है तो संवैधानिक प्रावधानों के तहत देश की अस्थाई बागडोर सेना प्रमुख को सौंपी जा सकती है.

Sep 09, 2025 16:48 (IST)

Nepal Protest Live Updates : पूर्व कृषि मंत्री के घर में आगजनी

नेकपा माओवादी केन्द्रके नेता और पूर्व कृषि मंत्री चक्रपाणी खनाल वलदेव के घर में आगजनी, जो कपिलवस्तु जिले में है. 

Sep 09, 2025 16:46 (IST)

Nepal Protest Live Updates : भीड़ को नियंत्रण करने की कोशिश में जुटी सेना

नेपाल की संसद के अंदर भीड़ को तितर-बितर करने के लिए गोलीबारी, सेना नियंत्रण लेने की कोशिश कर रही है.

Sep 09, 2025 16:42 (IST)

Nepal Protest Live Updates: प्रदर्शनकारियों की गोली लगने से मौत

नेपाली मीडिया के अनुसार काठमांडू में दो प्रदर्शनकारियों की गोली लगने से मौत हो गई. नेपाल की पूर्व उपराष्ट्रपति विधादेवी भण्डारी के घर में भी आग लगाई गई. जल आपूर्ति मंत्री प्रदीप यादव के वीरगंज स्थित घर में भी आगजनी की गई. प्रदीप यादव ने आज पद से इस्तीफा दे दिया था.

Sep 09, 2025 16:39 (IST)

Nepal Protest Live Updates: 'नेपाली किसी के सामने नहीं झुकेंगे...'

नेपाल : एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि यह हमारा देश है. यह देश जेन-जी का है. राजनेता भाग गए हैं. वे सभी भ्रष्ट हैं. प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति जेन-ज़ी से होने चाहिए. हमारा देश फिर से उठ खड़ा होगा. नेपाली मजबूत हैं, नेपाली किसी के सामने नहीं झुकेंगे.

Sep 09, 2025 16:38 (IST)

Nepal Protest Live Updates: ऐतिहासिक सिंह दरबार को आंदोलनकारी ने कब्जा कर वहां के हथियार को लूट लिया

Sep 09, 2025 16:37 (IST)

Nepal Protest Live Updates: ऐतिहासिक सिंह दरबार को आंदोलनकारी ने कब्जा कर वहां के हथियार को लूट लिया

Sep 09, 2025 16:35 (IST)

Nepal Protest Live Updates: हमें ऐसा लोकतंत्र नहीं चाहिए... : प्रदर्शनकारी

काठमांडू : एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि आप सभी ने देखा होगा कि कल कैसे छात्रों की हत्या की गई. लगभग 21-22 छात्र मारे गए और 500 से ज़्यादा घायल हुए. अगर छात्र इसी तरह मारे जाएंगे, तो देश कैसे चलेगा? यह बहुत क्रूर शासन व्यवस्था बन गई है. हमें ऐसा लोकतंत्र नहीं चाहिए.

Sep 09, 2025 16:32 (IST)

Nepal Protest Live Updates: नेपाल की पूर्व उपराष्ट्रपति विधादेवी भण्डारी के घर में भी आग लगाई

Nepal Protest Live Updates:  नेपाल की पूर्व उपराष्ट्रपति विधादेवी भण्डारी के घर में भी आग लगाई.

Sep 09, 2025 16:27 (IST)

Nepal Protest Live : राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री का इस्तीफा स्वीकार कर लिया

नेपाल के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. नए मंत्रिमंडल के गठन तक, वर्तमान मंत्रिमंडल ही कार्यभार संभालेगा.

Sep 09, 2025 16:23 (IST)

Nepal Protest Live : नेपाल में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच भारत ने जारी की एडवाइजरी

Sep 09, 2025 16:21 (IST)

Nepal Protest Live : काठमांडू जाने/आने वाली करीब 10 विमान को कैंसिल

एयर इंडिया ने काठमांडू जाने/आने वाली करीब 10 विमान को कैंसिल किया है. इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी उड़ान को रद्द किया. 

Sep 09, 2025 16:21 (IST)

Nepal Protest Live : संसद भवन में आग लगा दी

नेपाल: काठमांडू में विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया और प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन में आग लगा दी. भ्रष्टाचार को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शनों के बीच नेपाली प्रधानमंत्री ने आज दोपहर इस्तीफा दे दिया.

Sep 09, 2025 16:16 (IST)

Nepal Protest Live : भारतीय नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि नेपाल में विकसित हो रहे हालात को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे स्थिति स्थिर होने तक वहां की यात्रा स्थगित कर दें. नेपाल में वर्तमान में मौजूद भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वर्तमान निवास स्थानों पर ही रहें, सड़कों पर निकलने से बचें और पूरी सावधानी बरतें. उन्हें नेपाल के अधिकारियों और काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास द्वारा जारी स्थानीय सुरक्षा सलाह का पालन करने की भी सलाह दी जाती है. किसी भी सहायता की आवश्यकता होने पर, कृपया काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करें.

Sep 09, 2025 16:07 (IST)

Nepal Protest Live : नेपाल के सेना प्रमुख ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की

Sep 09, 2025 16:06 (IST)

Nepal Protest Live : ऐतिहासिक सिंह दरबार को आंदोलनकारी ने कब्जा कर वहां के हथियार को लूट लिया

Sep 09, 2025 16:02 (IST)

Nepal Protest Live : नेपाल में कहां-कहां बवाल?

Sep 09, 2025 15:49 (IST)

नेपाल के सप्तरी जिला के राजबिराज मे नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यालय मे आग लगाई

Sep 09, 2025 15:46 (IST)

Nepal Protest Live : काठमांडू समेत देश के कई शहरों में जमकर तोड़फोड़

राजधानी काठमांडू समेत देश के कई शहरों में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी हुई है. विरोध प्रदर्शन नेपाल के 7 बड़े शहरों तक पहुंच गया है. यहां कर्फ्यू लगा दिया गया है. नेपाल के बीरगंज में विरोध की हवा चल पड़ी थी. आखिरकार प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बूथ को आग के हवाले कर दिया. उनका का कहना था कि यह आंदोलन सिर्फ सोशल मीडिया बैन को लेकर नहीं है, बल्कि यह व्यापक भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और देश में घटती आर्थिक संभावनाओं के खिलाफ युवाओं का गुस्सा है. इन युवाओं को सेलिब्रिटीज और मानवाधिकार संगठनों का भी समर्थन मिला, जिसकी वजह से ये आंदोलन व्यापक हो गया.

Sep 09, 2025 15:42 (IST)

Nepal Protest Live : पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के घर में घुसकर उन पर हमला

प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के घर में घुसकर उन पर हमला किया और मारपीट की. दूसरी ओर, वित्त मंत्री विष्णु पौडेल को काठमांडू में उनके घर के पास प्रदर्शनकारियों ने दौड़ाकर पीटा.

Sep 09, 2025 15:35 (IST)

Nepal Protest Live : काठमांडू में विमान को उतरने की अनुमति नहीं

काठमांडू जाने वाली इंडिगो की दो उड़ानें—दिल्ली से 6E1153 और मुंबई से 6E1157—त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रास्ते में थीं, लेकिन उन्हें उतरने की अनुमति नहीं मिली, जिसके कारण उन्हें लखनऊ की ओर मोड़ना पड़ा. ईंधन भरने के बाद, दोनों उड़ानें अपने मूल शहरों को लौट जाएंगी, क्योंकि आज काठमांडू के लिए कोई उड़ान नहीं है.

Sep 09, 2025 15:32 (IST)

Nepal Protest Live : के.पी. शर्मा ओली के निजी आवास में प्रदर्शनकारी

पूर्व प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली के भक्तपुर स्थित निजी आवास में आग लगने पर प्रदर्शनकारी नाचते और जश्न मनाते हुए. कथित भ्रष्टाचार को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शनों के बीच नेपाली प्रधानमंत्री ने आज दोपहर इस्तीफा दे दिया. 

Sep 09, 2025 15:27 (IST)

Nepal Protest Live: काठमांडू से आया है प्रधानमंत्री ओली का ये वीडियो

Sep 09, 2025 14:32 (IST)

काठमांडू में हिंसा के बाद अब नेपाल के सभी बड़े शहरों से हिंसा की खबर आ रही है

काठमांडू में सरकार विरोधी हिंसा के बाद अब नेपाल के सभी बड़े शहरों से सरकार के खिलाफ हिंसा की खबर आ रही है. 

Sep 09, 2025 14:30 (IST)

नेपाल में वित्त मंत्री विष्णु पौडेल को सड़क पर दौड़ा दौड़ाकर पीटा गया, वीडियो सामने आया


नेपाल में प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया है. वहीं वित्त मंत्री विष्णु पौडेल को सड़क पर दौड़ा दौड़ाकर पीटा गया. इसका वीडियो सामने आया है.

Sep 09, 2025 14:22 (IST)

Nepal Protest:  भारत नेपाल सीमा जोगबनी बॉडर पर काफी तनाव ssb मुस्तैद नेपाल के रानी में नेपाल पुलिस की चौकी जलाई

Sep 09, 2025 14:14 (IST)

प्रधानमंत्री केपी एस ओली ने दिया इस्तीफा

नेपाल में जारी बवाल के बीच पीएम केपी एस ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. प्रदर्शनकारी शुरुआत से ही उनके इस्तीफे की मांग कर रहे थे. 

Sep 09, 2025 14:10 (IST)

Nepal Protest: संसद की इमारत को प्रदर्शनकारियों ने फूंका

नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने संसद की इमारत में आग लगा दी है. साथ ही राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के निजी आवास पर भी आगजनी और तोड़फोड़ की है. काठमांडू एयरपोर्ट हिंसा के बाद बंद कर दिया गया है. नेपाल में मंत्रिपरिषद की बिल्डिंग के आसपास 9 हेलीकॉप्टर उतरने की खबर है. माना जा रहा है कि मंत्रियों को कहीं सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा सकता है. 

Sep 09, 2025 14:02 (IST)

काठमांडू में प्रदर्शनकारियों ने पीएम आवास को आग के हवाले किया

नेपाल में दो दिन से जारी प्रदर्शन बेहद हिंसक रूप ले चुका है. प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति आवास के बाद अब पीएम ओली के आवास पर भी आग लगा दी है. इससे पहले पूर्व पीएम के घर पर प्रदर्शनकारियों ने जमकर तोड़फोड़ करने के बाद उसे आग के हवाले कर दिया था. 

Sep 09, 2025 13:59 (IST)

Nepal Violence: नेपाल में संसद आग के हवाले, राष्ट्रपति और पीएम निजी आवास में भी आगजनी

नेपाल में संसद को आग के हवाले करने की खबर है. राष्ट्रपति और निजी आवास में भी आगजनी की खबर है. काठमांडू एयरपोर्ट पर भी हमले के बाद उसे बंद कर दिया गया है.

Sep 09, 2025 13:48 (IST)

Nepal Protest: नेपाल में अब तक 5 मंत्रियों का इस्तीफा, RSP के 21 सांसदों का त्यागपत्र

Sep 09, 2025 13:44 (IST)

काठमांडू में प्रदर्शनकारियों ने लगाई आग

काठमांडू में जारी प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया है. काठमांडू की सड़कों पर विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने कई इमारतों और सरकारी दफ्तरों को अपना निशाना बनाया है.

Sep 09, 2025 13:05 (IST)

Nepal Violence: नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने दूसरे दिन भी हल्लाबोला


Sep 09, 2025 12:54 (IST)

Nepal Crisis: नेपाल में उग्र प्रदर्शनकारी, सरकार के खिलाफ नारेबाजी

Sep 09, 2025 12:54 (IST)

Nepal Live Updates: नेपाल संसद के बाहर अभी भी मौजूद हैं प्रदर्शनकारी

काठमांडू में प्रदर्शनकारी बेहद हिंसक हो गए हैं. भारी संख्या में प्रदर्शनकारी संसद भवन की तरफ मार्च कर रहे हैं. जिन्हें रोकने के लिए वहां सेना तैनात है. सेना और प्रदर्शनाकरियों के बीच तनाव को लेकर एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से सेना प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश कर रही है. 


Sep 09, 2025 12:40 (IST)

Nepal Live Updates: प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने फिर दागे आंसू गैस को गेल

नेपाल में जारी प्रदर्शन के हिंसक होने के बाद एक बार फिर प्रदर्शनकारी काठमांडू की सड़कों पर जुटने लगे हैं. सुबह से ही प्रदर्शनकारी अलग-अलग जगहों पर आगजनी कर रहे हैं. सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए एक बार फिर आंसू गैस के गोले दागे हैं. 

Sep 09, 2025 12:17 (IST)

Nepal Live Updates: पीएम ओली ने प्रदर्शनकारियों से की अपील, बातचीत के लिए एक टेबल पर आने को कहा

नेपाल में युवाओं को प्रदर्शन लगातार जारी है. मंगलवार को ये प्रदर्शन और हिंसक हो गया. युवाओं के आक्रोश को देखते हुए पीएम ओली ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है. साथ ही उन्होंने प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे नेताओं से बातचीत के लिए आने का न्योता भी दिया है.

Sep 09, 2025 12:16 (IST)

Nepal Crisis: नेपाल में गिर सकती है ओली सरकार

नेपाल में प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की सरकार गिरने की संभावना जताई जा रही है. अब तक तीन मंत्रियों के इस्तीफे हो चुके हैं. जबकि 4 और मंत्री त्यागपत्र दे सकते हैं. खेल मंत्री तेजू लाल चौधरी ने भी ऐसी संभावना जताई है. 

Sep 09, 2025 12:15 (IST)

Nepal Live Updates: नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन में भी की आगजनी

नेपाल में सरकार के खिलाफ युवाओं का प्रदर्शन और हिंसक हो गया है. प्रदर्शनकारियों ने अब नेपाल के राष्ट्रपति के आवास को निशाना बनाया है. यहां तोड़फोड़ के साथ-साथ आगजनी भी की गई है. 

Sep 09, 2025 11:58 (IST)

नेपाल में जारी हिंसक प्रदर्शन के बीच ओली सरकार ने शाम को बुलाई सर्वदलीय बैठक

नेपाल में स्थिति हर बीतते घंटे के साथ और खराब होती जा रही है. काठमांडू में जारी हिंसक प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने आज शाम छह बजे सभी दलों के साथ सर्वदलीय बैठक बुलाई है. 

Sep 09, 2025 11:53 (IST)

पूर्व गृहमंत्री के घर पर भी की गई आगजनी

प्रदर्शनकारियों ने नेपाल के पूर्व गृहमंत्री के घर पर भी आगजनी की है. इस दौरान वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों पर भी पत्थरबाजी की गई है. 

Sep 09, 2025 11:51 (IST)

नेपाली कांग्रेस के मुख्यालय को किया गया आग के हवाले

नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने नेपाली कांग्रेस के मुख्यालय को आग के हवाले कर दिया है. मुख्यालय में प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ भी की है. 

Sep 09, 2025 11:42 (IST)

सेना ने प्रदर्शनकारियों पर छोड़े आंसू गैस के गोले

काठमांडू में सरकार के खिलाफ युवाओं का प्रदर्शन अब हिंसक रूप लेता दिख रहा है. प्रदर्शनकारियों ने काठमांडू में कई इलाकों पर आगजनी की है. प्रदर्शनकारियों को इलाके से हटाने के लिए सेना ने आंसू गैस के गोले दागे हैं. 

Sep 09, 2025 11:36 (IST)

काठमांडू की सड़कों पर कोहराम, युवा लगातार सरकार पर लगा रहे भ्रष्टाचार के आरोप

Sep 09, 2025 11:36 (IST)

नेपाल के कृषि मंत्री ने दिया अपने पद से इस्तीफा

नेपाल में जारी बवाल के बीच अब वहां के कृषि मंत्री ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सोमवार को नेपाल के गृहमंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. 

Sep 09, 2025 11:34 (IST)

बैन से जला नेपाल, जानें 24 घंटे की कहानी

Sep 09, 2025 11:20 (IST)

नेपाल के सूचना मंत्री के घर पर GEN-Z ने की आगजनी और तोड़फोड़

नेपाल में जारी प्रदर्शन के दौरान युवा प्रदर्शनकारियों ने सूचना मंत्री के घर पर आगजनी की है. प्रदर्शनकारी लगातार हिंसक होते दिख रहे हैं. इलाके में सुबह से ही स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. 

Sep 09, 2025 11:15 (IST)

काठमांडू में फिर हिंसक हुए प्रदर्शनकारी, की आगजनी और चलाए पत्थर

काठमांडू की सड़कों पर प्रदर्शनकारी एक बार फिर हिंसक हो गए हैं. युवा प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ सड़कों पर आगजनी की और सुरक्षा बलों पर पत्थबाजी भी की. 

Sep 09, 2025 08:59 (IST)

काठमांडू में सुबह साढ़े आठ भेज फिर से लगाया गया कर्फ्यू

काठमांडू में मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे से एक बार फिर कर्फ्यू लगा दिया गया है. कहा जा रहा है कि सरकार को इस बात की आशंका है कि एक बार फिर सड़कों पर आज युवा प्रदर्शनकारी हंगामा कर सकते हैं. 

Sep 09, 2025 07:01 (IST)

नेपाल में मौजूदा सरकार के खिलाफ युवाओं ने रखी अपनी मांग

नेपाल के युवाओं का विरोध प्रदर्शन जारी है. इस प्रदर्शन के दौरान अभी तक 19 प्रदर्शनकारियों की मौत की खबर है. सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने अब मौजूदा सरकार को हटाकर अंतरिम सरकार के गठन की बात कर रहे हैं. 

Sep 09, 2025 05:57 (IST)

नेपाल में हिंसा से गहरा दुख हुआ: अमेरिका

अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया ने नेपाल में हिंसा पर गहरा दुख जताया है.

Sep 09, 2025 05:55 (IST)

प्रदर्शनकारियों की हत्या से स्तब्ध: संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार ने नेपाल सरकार की आलोचना की

नेपाल में प्रदर्शनकारियों की हत्या के मामले में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार ने नेपाल सरकार की आलोचना की है.

Sep 09, 2025 05:06 (IST)

तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस और गोलियों का इस्तेमाल किया

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोमवार को प्रदर्शन उस समय हिंसक हो गया जब कुछ प्रदर्शनकारी संसद परिसर में घुस गए. इसके बाद पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें, आंसू गैस और गोलियों का इस्तेमाल करना पड़ा.

Sep 09, 2025 02:09 (IST)

काठमांडू में मंगलवार को भी विरोध प्रदर्शन जारी रहने की संभावना

काठमांडू में कल सुबह 10 बजे से विरोध प्रदर्शन जारी रहने की संभावना है. मंत्रिमंडल ने फिलहाल सोशल मीडिया पर प्रतिबंध हटा लिया है और गृह मंत्री का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. हालांकि, प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मुख्य कारण केपी शर्मा ओली सरकार का भ्रष्टाचार है.

Sep 09, 2025 00:46 (IST)

नेपाल में हटाया जाएगा सोशल मीडिया पर लगा प्रतिबंध, 'Gen Z' आंदोलन के आगे झुकी सरकार

नेपाल में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाए जाने के विरोध में राजधानी काठमांडू और कुछ अन्य इलाकों में सोमवार को युवाओं के हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद सरकार ने अपना फैसला वापस ले लिया है. नेपाल सरकार के प्रवक्ता और सूचना तथा संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग ने फैसले का ऐलान करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर हमने बैन किया तो इसके बहाने ये घटना कर दी गई

Sep 09, 2025 00:07 (IST)

नेपाल में सोशल मीडिया पर लगा प्रतिबंध हटाया जाएगा

नेपाल में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध हटाने का निर्णय हुआ है. यह ऐलान नेपाल सरकार के प्रवक्ता और सूचना तथा संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग ने किया. 

Sep 08, 2025 23:54 (IST)

नेपाल में विरोध प्रदर्शन की होगी जांच... सोशल मीडिया से बैन हटाने को तैयार नहीं पीएम ओली

पीएम ओली ने कहा कि चूंकि सोशल मीडिया कंपनियों ने सरकार को खुली चुनौती दी है, इसलिए उचित नियमन के बिना इन प्लेटफॉर्म को तुरंत फिर से नहीं खोला जा सकता.

Sep 08, 2025 23:52 (IST)

काठमांडू हिंसा के आरोप में अब तक 40 लोग गिरफ्तार

dsad 

Sep 08, 2025 23:37 (IST)

विरोध प्रदर्शन की जांच के लिए समिति गठित, 15 दिन में सौंपेगी रिपोर्ट

पीएम ओली ने कहा कि चूंकि सोशल मीडिया कंपनियों ने सरकार को खुली चुनौती दी है, इसलिए उचित नियमन के बिना इन प्लेटफॉर्म को तुरंत फिर से नहीं खोला जा सकता. कैबिनेट की मीटिंग में निर्णय लिया गया कि समिति प्रदर्शन के दौरान हुई सभी घटनाओं की जांच करेगी. पैनल को जांच पूरी करने और सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है.

Sep 08, 2025 22:27 (IST)

नेपाल में अब तक 20 लोगों की मौत, करीब 500 लोग घायल

नेपाल में प्रदर्शन के दौरान 20 लोगों की मौत हो गई और करीब 500 लोग घायल हुए हैं. सूत्रों ने यह जानकारी दी है. पुलिस ने सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है. नेपाल में अलग अलग इलाकों से लोगों को हिरासत में लिया है. काठमांडू समेत कई शहरों में कर्फ्यू रात 10 बजे तक लगाया गया था, जो बढ़ सकता है.

सूत्रों के मुताबिक, प्रदर्शन की अपील सोशल मीडिया पर ही की गई थी और देखते ही देखते हजारों की संख्या में युवा इकठ्ठा हो गए. युवाओं ने अपनी तुलना नेताओं के बच्चों से की और इसी बात पर जोर देकर आंदोलन को आगे बढ़ाया. 

उन्‍होंने बताया कि अभी तक भीड़ में कोई ऐसा चेहरा नहीं है, जो उग्र प्रदर्शन के पीछे हो. आंदोलन में 18 से 28 साल के युवा ही शामिल हुए. 

Sep 08, 2025 22:05 (IST)

नेपाल में हो रही हिंसा को देखते हुए बिहार के सीमावर्ती सात जिलों में अलर्ट, सीमा सील

नेपाल में सरकार के खिलाफ हो रहे उग्र प्रदर्शन के मद्देनजर सीमा से सटे बिहार के सात जिलों-- पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, अररिया, सुपौल, पूर्वी चंपारण, किशनगंज की बॉर्डर सील कर दी गई है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सीमा पर आने-जाने वालों की कड़ी तलाशी ली जा रही है तथा सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) को अलर्ट कर दिया गया है. 

Sep 08, 2025 20:24 (IST)

विरोध प्रदर्शनों की जांच के लिए कमेटी के गठन का निर्णय

नेपाल में आज के विरोध प्रदर्शनों को लेकर ओली कैबिनेट ने छानबीन करने के लिए एक कमेटी गठित करने का निर्णय किया है. 

Sep 08, 2025 20:23 (IST)

नेपाल के गृह मंत्री रमेश लेखकले का इस्‍तीफा

नेपाल के गृह मंत्री रमेश लेखक ने प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर आयोजित कैबिनेट बैठक के दौरान प्रधानमंत्री को अपना इस्तीफा सौंप दिया. हालांकि प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.

Sep 08, 2025 20:13 (IST)

नेपाल विरोध प्रदर्शनों के दौरान 19 की मौत 347 घायल

नेपाल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 26 सोशल मीडिया ऐप्स पर प्रतिबंध के विरोध में काठमांडू में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों और झड़पों में 19 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई और 347 घायल हो गए. 

Sep 08, 2025 20:09 (IST)

एक बैन पर इतना गुस्‍सा... आखिर ऐसा क्‍या है सोशल मीडिया में जो Gen-Z उतर आया बवाल पर

जहां सरकार सोशल मीडिया पर लगे बैन को वापस लेने के मूड में नहीं हैं तो वहीं प्रदर्शनकारियों (Gen Z) का कहना है कि उनकी योजना एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन की थी.

Sep 08, 2025 20:05 (IST)

नेपाल में जबरदस्‍त विरोध प्रदर्शन, देखिए वीडियो

नेपाल में कथित भ्रष्टाचार और फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हाल ही में लगाए गए प्रतिबंध को लेकर सरकार के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन किया. इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सिर्फ लोग ही लोग नजर आ रहे हैं. 

Sep 08, 2025 19:22 (IST)

Nepal Protest News Live: झापा जिले के बिर्तामोड नगरपालिका कार्यालय में तोड़फोड़

नेपाल के झापा जिले के बिर्तामोड नगरपालिका के कार्यालय में तोड़फोड़ की गई है. गेट में आग लगा दी गई. यहां भी प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच संघर्ष जारी है. 

Sep 08, 2025 19:21 (IST)

Nepal Protest News Live: नेपाल के आंदोलन के मद्देनजर उप्र के सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा और सतर्कता बढ़ी

पड़ोसी देश नेपाल में शुरू हुए युवाओं के हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और विशेष सतर्कता बरती जा रही है. उत्तर प्रदेश के महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और पीलीभीत जिलों की सीमा नेपाल सीमा लगती है, जहां सशस्त्र सीमा बल और स्थानीय पुलिस सुरक्षा निगरानी करती हैं. बलरामपुर जिले में नेपाल में चल रहे आंदोलन को देखते हुए सीमा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और उधर से आने जाने वालों की कड़ी नजर रखी जा रही है. 

Sep 08, 2025 19:10 (IST)

नेपाल में हिंसक प्रदर्शनों के दौरान मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 19 हुई

काठमांडू पोस्‍ट के मुताबिक, नेपाल में देशव्‍यापी प्रदर्शनों के दौरान अब तक 19 लोगों की मौत हो गई है. 

Sep 08, 2025 19:04 (IST)

नेपाल का युवा आखिर इतने गुस्से में क्यों हैं? पढ़िए Gen Z के असंतोष की इनसाइड स्टोरी

नेपाल में युवा सड़कों पर है. सोशल मीडिया बैन को लेकर गुस्सा इतना उबला कि सरकार हिल गई. आखिर नेपाल में इस गुस्से की वजह क्या है. पढ़िए नेपाल पर बारीक नजर रखने वाले वरिष्ठ पत्रकार प्रेम पुनेठा का लेख ...

Sep 08, 2025 18:32 (IST)

Nepal Protest News Live: सरकार को इतने बड़े बवाल का नहीं था अनुमान

नेपाल सरकार का आकलन है कि जेन-जी के प्रदर्शन में इस हद तक विवाद होगा, इसका अनुमान नहीं था. सरकार को आशंका है कि राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी और दुर्गा प्रसाद समूह के लोगों के भीड़ में शामिल होकर उत्पात करने की वजह से विरोध प्रदर्शन हिंसात्मक हो गया. 

Sep 08, 2025 18:23 (IST)

सड़क से संसद तक संग्राम: नेपाल में अभी क्या और क्यों हो रहा है, 10 प्वाइंटस में जान लीजिए

प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कल एक कार्यक्रम में इस मुद्दे को लेकर अपनी बात रखी थी. उन्होंने कहा था कि सोशल मीडिया पर प्रतिबंध का मुद्दा राष्ट्रीय स्वतंत्रता से जुड़ा है.

Sep 08, 2025 17:52 (IST)

नेपाल में भारी बवाल, जानिए Gen Z के खून में आखिर क्यों आया इतना उबाल

Nepal Gen- Z Protest: नेपाल की केपी ओली की सरकार द्वारा फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम और X जैसे 26 प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाने के फैसले के बाद पूरे देश में गुस्सा फूट पड़ा है.

Sep 08, 2025 17:51 (IST)

Nepal Protest: प्रदीप खड़का ने राजनेताओं पर उठाए सवाल, कहा- युवाओं में निराशा

NDTV से एक खास बातचीत में प्रदीप खड़का ने देश में राजनेताओं पर सवाल उठाए. उन्‍होंने कहा, 'पीएम बोल रहे हैं कि यह सोशल मीडिया के पर लगाए गए बैन के खिलाफ प्रदर्शन है, लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता है. मेरा मानना है कि युवाओं में निराशा पिछले काफी समय से थी. वो देश में बढ़ते भ्रष्‍टाचार और नेपाल की जनता इसे त्रस्‍त आ चुकी थी. जितने भी राजनेता हैं और जितने भी प्रभावशाली लोग हैं जिनका आलिशान जीवन सोशल मीडिया पर नजर आता है. ये लोग अपनी शानदार छुट्ट‍ियों से लेकर लग्‍जीरियस लाइफ के बारे में सबकुछ सोशल मीडिया पर पोस्‍ट करते हैं. युवा इससे काफी नाराज हैं. देश बहुत भ्रष्‍ट हो चुका है और जनता इसे सहन नहीं कर पा रही है.'

Sep 08, 2025 17:39 (IST)

Nepal Protest Live:सुनहरी में प्रदर्शनकारियों ने की आगजनी

नेपाल के सुनसरी में प्रदर्शनकारियों ने सुनसरी के इटहरी उप महानगरपालिका कार्यालय में आग लगा दिया. 

Sep 08, 2025 17:31 (IST)

Nepal Protest News Live: नेपाल में विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट

शीर्ष सूत्रों के मुताबिक, नेपाल में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर अधिकारियों ने भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया है. भारत के सीमा सुरक्षा बल, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने सतर्कता बढ़ा दी है और भारतीय क्षेत्र में किसी भी तरह की अशांति फैलने से रोकने के लिए स्थिति पर कड़ी नज़र रख रहा है

Sep 08, 2025 17:14 (IST)

Nepal Protest Live Update: नेपाल में अब तक 16 लोगों की मौत, 22 लोगों की हालत गंभीर

नेपाल में कुल 16 मौतों की खबर है. हालांकि नेपाली स्वास्थ्य मंत्रालय ने कुल 14 मौतों की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि काठमांडू में अब तक 14, सुनसरी में एक और पोखरा में एक की मौत हुई है. इसके अलावा 22 लोग गंभीर हालात में अस्पतालों में भर्ती हैं

Sep 08, 2025 17:06 (IST)

Nepal Protest Live Update: जेन-जी समूह ने क्या कहा?

राजधानी काठमांडू में उग्र प्रदर्शन के बीच जेन-जी नाम की प्रोफाइल से एक पोस्ट में युवाओं से घर वापस लौटने की अपील की गई. दावा किया गया कि जानबूझकर कुछ समूह माहौल बिगाड़ने की कोशिश के तहत भीड़ में शामिल हो गए हैं. ऐसे में युवाओं से सुरक्षित वापस लौटने की अपील करते हुए कहा गया कि आज के प्रदर्शन से ही उनकी जीत हो चुकी है. 

Sep 08, 2025 17:05 (IST)

Nepal Protest Update: नेपाल के अन्य शहरों में क्या हुआ?

नेपाल के काठमांडू से शुरू हुआ विवाद अन्य शहरों में भी हिंसक रूप लेता गया. सुनसरी के इटहरी उप-महानगर पालिका के अंदर प्रदर्शनकारी घुस गए और तोड़फोड़ करने लगे. इसके अलावा चितवन जिले के भरतपुर महानगर पालिका के कार्यालय में तोड़तोड़ की गई. पुलिस ने उग्र भीड़ को बलपूर्वक रोक दिया. भरतपुर महानगर पालिका की मेयर पूर्व पीएम पुष्प कमल दहल प्रचंड की बेटी रेनू दहल हैं. 

Sep 08, 2025 16:51 (IST)

Nepal Protest Live: कैसे बढ़ गया विरोध प्रदर्शन?

काठमांडू में जब ये सब हो रहा था, तब तब कुछ बड़े शहरों में छोटे मोटे प्रदर्शन हो रहे थे. लेकिन जैसे ही काठमांडू में विवाद की खबर फैली, वैसे ही बाकी जिलों में भी विरोध के स्वर बढ़ गए. रूपनदेही, दांग, विर्तामोड, बांके, कास्की (पोखरा), सुनसरी, धनगढ़ी और चितवन समेत देश के कई शहरों में युवा सड़कों पर आ गए. 

Sep 08, 2025 16:51 (IST)

Nepal Protest Live: कैसा बवाल हुआ?

नेपाल के बानेश्वर इलाक़े में संसद भवन स्थित है. संसद भवन परिसर में प्रदर्शनकारियों ने दीवारों को नुकसान पहुंचाया. इसके बाद वहां खड़ी एक एंबुलेंस में आग लगा दी, तब सुरक्षाबलों को प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए आंसू गैस, वॉटर कैनन और रबर की गोलियां चलाने की अनुमति मिली. पुलिस ने जैसे ही युवाओं पर कार्रवाई शुरू की, वैसे ही युवाओं का गुस्सा और ज्‍यादा बढ़ गया. 

Sep 08, 2025 16:47 (IST)

Nepal Protest Live: आज काठमांडू में क्या हुआ?

सोमवार सुबह युवाओं ने काठमांडू में इकट्ठे होने का फैसला किया था. संसद भवन से करीब दो किलोमीटर दूर युवा इकट्ठे होने लगे. देखते ही देखते स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले लाखों छात्र वहां इकट्ठे हो गए. सामने पुलिस थी लेकिन पुलिस को इनपर कार्रवाई करने की अनुमति नहीं थी. युवा नारेबाजी करते हुए संसद भवन की तरफ बढ़ने लगे. थोड़ी ही देर में संसद भवन परिसर के अंदर प्रदर्शनकारी घुस गए. 

Sep 08, 2025 16:47 (IST)

Nepal Protest Live: प्रदर्शनकारियों का क्या कहना है?

सरकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगाने के फैसले के खिलाफ जेन-जी यानी युवा लामबंद हो गए. सोशल मीडिया में ही युवाओं ने सोमवार को सरकार के इस फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की अपील की थी. युवाओं का कहना है कि नेपाल सरकार ने बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर युवाओं की आवाज दबाने के लिए ये प्रतिबंध लगाया है.

Sep 08, 2025 16:46 (IST)

Nepal Protest Live: इसलिए हो रहा है नेपाल में विरोध प्रदर्शन

नेपाल सरकार ने कुछ दिन पहले फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्‍हाट्सएप समेत कुल 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगाने की घोषणा की. नेपाल की सरकार का कहना है कि इन सभी 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उनका कोई नियंत्रण नहीं है. सरकार इनको बैन नहीं बल्कि रेगुलेट करने का अधिकार चाहती थी, लेकिन बार-बार संपर्क करने के बावजूद इन प्लेटफॉर्म्स के अधिकारियों ने सरकार से संपर्क नहीं किया. इस वजह से सरकार को इन प्लेटफॉर्म्स को बैन करना पड़ा. 

Sep 08, 2025 16:43 (IST)

कानून तोड़ना, संविधान का सम्‍मान न करना स्‍वीकार्य नहीं: नेपाल पीएम

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने देश में जारी प्रदर्शन को लेकर कहा कि कानून तोड़ना और संविधान का सम्‍मान न करना स्‍वीकार्य नहीं है. 

Sep 08, 2025 16:41 (IST)

वो शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे... नेपाली अभिनेता प्रदीप खड़का

नेपाली अभिनेता प्रदीप खड़का ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि प्रदर्शनकारी शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे. 

Sep 08, 2025 16:38 (IST)

प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कैबिनेट बैठक बुलाई

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने शाम 6 बजे अपने आधिकारिक आवास पर कैबिनेट बैठक बुलाई है. यह बैठक देश में चल रहे व्यापक जन-विरोधी आंदोलन के बीच हो रही है. 

Sep 08, 2025 16:36 (IST)

14 की मौत, 100 से ज्‍यादा घायल

नेपाल में जारी विरोध प्रदर्शन हिंसक हो उठा. नेपाली मीडिया के मुताबिक, कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है.  वहीं 100 से ज्‍यादा लोग घायल हुए हैं. 

Sep 08, 2025 16:19 (IST)

काठमांडू में राष्‍ट्रपति निवास के करीब भी लगा कर्फ्यू

काठमांडू जिला प्रशासन कार्यालय ने सरकारी भ्रष्टाचार और हाल ही में सोशल मीडिया पर लगे प्रतिबंध का विरोध कर रहे जेनरेशन Z के प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प के बाद कर्फ्यू बढ़ा दिया है. प्रदर्शनकारियों के प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने के बाद, शुरुआत में बानेश्वर के कुछ हिस्सों में लगाया गया कर्फ्यू अब एक बड़े क्षेत्र में लागू है. इसमें राष्‍ट्रपति आवास, शीतल निवास क्षेत्र, महाराजगंज, लैंचौर में उपराष्ट्रपति आवास, सिंह दरबार के सभी हिस्से, बलुवाटार में प्रधानमंत्री आवास और आसपास के क्षेत्र शामिल हैं. अधिकारियों ने कहा है कि कर्फ्यू बढ़ाने का उद्देश्य आगे की अशांति को रोकना और संवेदनशील सरकारी स्थानों पर सुरक्षा सुनिश्चित करना है. स्थानीय प्रशासन अधिनियम की धारा 6 के तहत मुख्य जिला अधिकारी छविलाल रिजाल द्वारा जारी किया गया कर्फ्यू दोपहर 12:30 बजे से रात 10 बजे तक प्रभावी है. इन क्षेत्रों में आवाजाही, सभाएं, प्रदर्शन या घेराव सख्त वर्जित हैं.

Sep 08, 2025 16:06 (IST)

हिंसक विरोध प्रदर्शन, संसद के गेट पर तोड़फोड़

प्रदर्शनकारियों ने संसद के गेट पर तोड़फोड़ की. काठमांडू में विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया. लोगों ने फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया साइटों पर प्रतिबंध के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया, जिससे पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुई हैं. इसके कई वीडियो सामने आए हैं. 

Sep 08, 2025 16:04 (IST)

पोखरा में भी अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगाने के आदेश

नेपाल के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर कर्फ्यू लगाया गया है. नेपाल के कास्की जिले (पोखरा) में भी अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किए गए हैं. 

Sep 08, 2025 16:02 (IST)

मृतकों की संख्‍या बढ़कर 9 हुई: नेपाली मीडिया

नेपाली मीडिया के मुताबिक, नेपाल में सरकार विरोधी प्रदर्शन के दौरान मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 9 हो गई है. 

Sep 08, 2025 15:59 (IST)

पुलिस प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चला रही है: प्रदर्शनकारी

एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि हम शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने की योजना बना रहे थे, लेकिन जैसे ही हम आगे बढ़े, हमें पुलिस की ओर से हिंसा दिखाई दी. पुलिस लोगों पर गोलियां चला रही है, जो शांतिपूर्ण विरोध के मूल सिद्धांत के विरुद्ध है.  जो लोग सत्ता में बैठे हैं, वे अपनी शक्ति हम पर नहीं थोप सकते. भ्रष्टाचार विरोधी प्रदर्शनों को दबाया जा रहा है, जो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति के अधिकार के विरुद्ध है. पुलिस प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चला रही है.

Sep 08, 2025 14:25 (IST)

प्रदर्शन के दौरान एक प्रदर्शनकारी की मौत

काठमांडू में भ्रष्टाचार और सरकार द्वारा सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के विरोध में सड़कों पर उतरे युवा प्रदर्शनकारी को रोकने के दौरान एक शख्स के मारे जाने की खबर है. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए काठमांडू में कर्फ्यू लगा दिया गया है. 

Sep 08, 2025 14:18 (IST)

काठमांडू के कई इलाकों में लगा कर्फ्यू

राजधानी काठमांडू में उग्र प्रदर्शन और बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रशासन ने कई इलाकों में कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी है. अभी तक युवाओं ने संसद भवन को घेर लिया है. युवाओं के प्रदर्शन को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की भी तैनाती की गई है. नेपाल में अब सेना को भी उतारा गया है. 

Topics mentioned in this article