9 minutes ago
काठमांडू:

Nepal Protest News Live: नेपाल में सोमवार को युवाओं का सरकार विरोधी प्रदर्शन हिंसक हो उठा. सरकार द्वारा सोशल मीडिया मंचों पर प्रतिबंध लगाए जाने के विरोध में युवाओं के नेतृत्व में जबरदस्‍त विरोध प्रदर्शन देखने को मिले. सूत्रों के मुताबिक, प्रदर्शन के दौरान 20 लोगों की मौत हो गई और करीब 500 लोग घायल हुए हैं. हिसंक प्रदर्शन को देखते हुए नेपाल सरकार ने सोमवार देर रात सोशल मीडिया मंचों पर लगाया गया बैन वापस ले लिया है. नेपाल सरकार के प्रवक्ता और सूचना तथा संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग ने फैसले की जानकारी मीडिया को दी. उधर, नेपाल के गृह मंत्री रमेश लेखक ने प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर आयोजित कैबिनेट बैठक के दौरान प्रधानमंत्री को अपना इस्तीफा सौंप दिया. हालांकि प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. 

अभी भी राजधानी के कुछ हिस्सों में स्थिति बेहद तनावपूर्ण है. नेपाल के काठमांडू, कास्की (पोखरा), रूपनदेही जिले और सुनसरी जिले के कुछ हिस्‍सों में कर्फ्यू लगाया गया है. राजधानी काठमांडू में सुबह-सुबह स्कूल के छात्रों समेत हजारों युवाओं ने मैतीघर और बानेश्वोर इलाकों में मार्च निकाला.

प्रदर्शनकारी छात्रों ने सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए फेसबुक, व्हाट्सएप और एक्स सहित 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाकर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाने का आरोप लगाया था. इस दौरान प्रदर्शन हिंसक हो गया, जब प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन के पास पुलिस के अवरोधकों को तोड़ दिया. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पहले स्थानीय पुलिस ने हर संभव कोशिश की लेकिन जब हालात बेकाबू हो गए तो सेना को उतारा गया. 

ये भी पढ़ें: नेपाल में भारी बवाल, जानिए Gen Z के खून में आखिर क्यों आया इतना उबाल

ये भी पढ़ें: Nepal Protest: जान लीजिए नेपाल में अभी क्या और क्यों हो रहा है

ये भी पढ़ें: नेपाल में क्यों भड़का हुआ है 'जेन जी', दूसरे देशों में काम कर कितना पैसा भेजते हैं नेपाली

Nepal Protest Live News के लिए NDTV.in के साथ जुड़े रहें.

Sep 09, 2025 07:01 (IST)

नेपाल में मौजूदा सरकार के खिलाफ युवाओं ने रखी अपनी मांग

नेपाल के युवाओं का विरोध प्रदर्शन जारी है. इस प्रदर्शन के दौरान अभी तक 19 प्रदर्शनकारियों की मौत की खबर है. सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने अब मौजूदा सरकार को हटाकर अंतरिम सरकार के गठन की बात कर रहे हैं. 

Sep 09, 2025 05:57 (IST)

नेपाल में हिंसा से गहरा दुख हुआ: अमेरिका

अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया ने नेपाल में हिंसा पर गहरा दुख जताया है.

Sep 09, 2025 05:55 (IST)

प्रदर्शनकारियों की हत्या से स्तब्ध: संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार ने नेपाल सरकार की आलोचना की

नेपाल में प्रदर्शनकारियों की हत्या के मामले में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार ने नेपाल सरकार की आलोचना की है.

Sep 09, 2025 05:06 (IST)

तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस और गोलियों का इस्तेमाल किया

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोमवार को प्रदर्शन उस समय हिंसक हो गया जब कुछ प्रदर्शनकारी संसद परिसर में घुस गए. इसके बाद पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें, आंसू गैस और गोलियों का इस्तेमाल करना पड़ा.

Sep 09, 2025 02:09 (IST)

काठमांडू में मंगलवार को भी विरोध प्रदर्शन जारी रहने की संभावना

काठमांडू में कल सुबह 10 बजे से विरोध प्रदर्शन जारी रहने की संभावना है. मंत्रिमंडल ने फिलहाल सोशल मीडिया पर प्रतिबंध हटा लिया है और गृह मंत्री का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. हालांकि, प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मुख्य कारण केपी शर्मा ओली सरकार का भ्रष्टाचार है.

Sep 09, 2025 00:46 (IST)

नेपाल में हटाया जाएगा सोशल मीडिया पर लगा प्रतिबंध, 'Gen Z' आंदोलन के आगे झुकी सरकार

नेपाल में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाए जाने के विरोध में राजधानी काठमांडू और कुछ अन्य इलाकों में सोमवार को युवाओं के हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद सरकार ने अपना फैसला वापस ले लिया है. नेपाल सरकार के प्रवक्ता और सूचना तथा संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग ने फैसले का ऐलान करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर हमने बैन किया तो इसके बहाने ये घटना कर दी गई

Advertisement
Sep 09, 2025 00:07 (IST)

नेपाल में सोशल मीडिया पर लगा प्रतिबंध हटाया जाएगा

नेपाल में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध हटाने का निर्णय हुआ है. यह ऐलान नेपाल सरकार के प्रवक्ता और सूचना तथा संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग ने किया. 

Sep 08, 2025 23:54 (IST)

नेपाल में विरोध प्रदर्शन की होगी जांच... सोशल मीडिया से बैन हटाने को तैयार नहीं पीएम ओली

पीएम ओली ने कहा कि चूंकि सोशल मीडिया कंपनियों ने सरकार को खुली चुनौती दी है, इसलिए उचित नियमन के बिना इन प्लेटफॉर्म को तुरंत फिर से नहीं खोला जा सकता.

Advertisement
Sep 08, 2025 23:52 (IST)

काठमांडू हिंसा के आरोप में अब तक 40 लोग गिरफ्तार

dsad 

Sep 08, 2025 23:37 (IST)

विरोध प्रदर्शन की जांच के लिए समिति गठित, 15 दिन में सौंपेगी रिपोर्ट

पीएम ओली ने कहा कि चूंकि सोशल मीडिया कंपनियों ने सरकार को खुली चुनौती दी है, इसलिए उचित नियमन के बिना इन प्लेटफॉर्म को तुरंत फिर से नहीं खोला जा सकता. कैबिनेट की मीटिंग में निर्णय लिया गया कि समिति प्रदर्शन के दौरान हुई सभी घटनाओं की जांच करेगी. पैनल को जांच पूरी करने और सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है.

Advertisement
Sep 08, 2025 22:27 (IST)

नेपाल में अब तक 20 लोगों की मौत, करीब 500 लोग घायल

नेपाल में प्रदर्शन के दौरान 20 लोगों की मौत हो गई और करीब 500 लोग घायल हुए हैं. सूत्रों ने यह जानकारी दी है. पुलिस ने सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है. नेपाल में अलग अलग इलाकों से लोगों को हिरासत में लिया है. काठमांडू समेत कई शहरों में कर्फ्यू रात 10 बजे तक लगाया गया था, जो बढ़ सकता है.

सूत्रों के मुताबिक, प्रदर्शन की अपील सोशल मीडिया पर ही की गई थी और देखते ही देखते हजारों की संख्या में युवा इकठ्ठा हो गए. युवाओं ने अपनी तुलना नेताओं के बच्चों से की और इसी बात पर जोर देकर आंदोलन को आगे बढ़ाया. 

उन्‍होंने बताया कि अभी तक भीड़ में कोई ऐसा चेहरा नहीं है, जो उग्र प्रदर्शन के पीछे हो. आंदोलन में 18 से 28 साल के युवा ही शामिल हुए. 

Sep 08, 2025 22:05 (IST)

नेपाल में हो रही हिंसा को देखते हुए बिहार के सीमावर्ती सात जिलों में अलर्ट, सीमा सील

नेपाल में सरकार के खिलाफ हो रहे उग्र प्रदर्शन के मद्देनजर सीमा से सटे बिहार के सात जिलों-- पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, अररिया, सुपौल, पूर्वी चंपारण, किशनगंज की बॉर्डर सील कर दी गई है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सीमा पर आने-जाने वालों की कड़ी तलाशी ली जा रही है तथा सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) को अलर्ट कर दिया गया है. 

Advertisement
Sep 08, 2025 20:24 (IST)

विरोध प्रदर्शनों की जांच के लिए कमेटी के गठन का निर्णय

नेपाल में आज के विरोध प्रदर्शनों को लेकर ओली कैबिनेट ने छानबीन करने के लिए एक कमेटी गठित करने का निर्णय किया है. 

Sep 08, 2025 20:23 (IST)

नेपाल के गृह मंत्री रमेश लेखकले का इस्‍तीफा

नेपाल के गृह मंत्री रमेश लेखक ने प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर आयोजित कैबिनेट बैठक के दौरान प्रधानमंत्री को अपना इस्तीफा सौंप दिया. हालांकि प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.

Sep 08, 2025 20:13 (IST)

नेपाल विरोध प्रदर्शनों के दौरान 19 की मौत 347 घायल

नेपाल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 26 सोशल मीडिया ऐप्स पर प्रतिबंध के विरोध में काठमांडू में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों और झड़पों में 19 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई और 347 घायल हो गए. 

Sep 08, 2025 20:09 (IST)

एक बैन पर इतना गुस्‍सा... आखिर ऐसा क्‍या है सोशल मीडिया में जो Gen-Z उतर आया बवाल पर

जहां सरकार सोशल मीडिया पर लगे बैन को वापस लेने के मूड में नहीं हैं तो वहीं प्रदर्शनकारियों (Gen Z) का कहना है कि उनकी योजना एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन की थी.

Sep 08, 2025 20:05 (IST)

नेपाल में जबरदस्‍त विरोध प्रदर्शन, देखिए वीडियो

नेपाल में कथित भ्रष्टाचार और फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हाल ही में लगाए गए प्रतिबंध को लेकर सरकार के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन किया. इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सिर्फ लोग ही लोग नजर आ रहे हैं. 

Sep 08, 2025 19:22 (IST)

Nepal Protest News Live: झापा जिले के बिर्तामोड नगरपालिका कार्यालय में तोड़फोड़

नेपाल के झापा जिले के बिर्तामोड नगरपालिका के कार्यालय में तोड़फोड़ की गई है. गेट में आग लगा दी गई. यहां भी प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच संघर्ष जारी है. 

Sep 08, 2025 19:21 (IST)

Nepal Protest News Live: नेपाल के आंदोलन के मद्देनजर उप्र के सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा और सतर्कता बढ़ी

पड़ोसी देश नेपाल में शुरू हुए युवाओं के हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और विशेष सतर्कता बरती जा रही है. उत्तर प्रदेश के महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और पीलीभीत जिलों की सीमा नेपाल सीमा लगती है, जहां सशस्त्र सीमा बल और स्थानीय पुलिस सुरक्षा निगरानी करती हैं. बलरामपुर जिले में नेपाल में चल रहे आंदोलन को देखते हुए सीमा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और उधर से आने जाने वालों की कड़ी नजर रखी जा रही है. 

Sep 08, 2025 19:10 (IST)

नेपाल में हिंसक प्रदर्शनों के दौरान मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 19 हुई

काठमांडू पोस्‍ट के मुताबिक, नेपाल में देशव्‍यापी प्रदर्शनों के दौरान अब तक 19 लोगों की मौत हो गई है. 

Sep 08, 2025 19:04 (IST)

नेपाल का युवा आखिर इतने गुस्से में क्यों हैं? पढ़िए Gen Z के असंतोष की इनसाइड स्टोरी

नेपाल में युवा सड़कों पर है. सोशल मीडिया बैन को लेकर गुस्सा इतना उबला कि सरकार हिल गई. आखिर नेपाल में इस गुस्से की वजह क्या है. पढ़िए नेपाल पर बारीक नजर रखने वाले वरिष्ठ पत्रकार प्रेम पुनेठा का लेख ...

Sep 08, 2025 18:32 (IST)

Nepal Protest News Live: सरकार को इतने बड़े बवाल का नहीं था अनुमान

नेपाल सरकार का आकलन है कि जेन-जी के प्रदर्शन में इस हद तक विवाद होगा, इसका अनुमान नहीं था. सरकार को आशंका है कि राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी और दुर्गा प्रसाद समूह के लोगों के भीड़ में शामिल होकर उत्पात करने की वजह से विरोध प्रदर्शन हिंसात्मक हो गया. 

Sep 08, 2025 18:23 (IST)

सड़क से संसद तक संग्राम: नेपाल में अभी क्या और क्यों हो रहा है, 10 प्वाइंटस में जान लीजिए

प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कल एक कार्यक्रम में इस मुद्दे को लेकर अपनी बात रखी थी. उन्होंने कहा था कि सोशल मीडिया पर प्रतिबंध का मुद्दा राष्ट्रीय स्वतंत्रता से जुड़ा है.

Sep 08, 2025 17:52 (IST)

नेपाल में भारी बवाल, जानिए Gen Z के खून में आखिर क्यों आया इतना उबाल

Nepal Gen- Z Protest: नेपाल की केपी ओली की सरकार द्वारा फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम और X जैसे 26 प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाने के फैसले के बाद पूरे देश में गुस्सा फूट पड़ा है.

Sep 08, 2025 17:51 (IST)

Nepal Protest: प्रदीप खड़का ने राजनेताओं पर उठाए सवाल, कहा- युवाओं में निराशा

NDTV से एक खास बातचीत में प्रदीप खड़का ने देश में राजनेताओं पर सवाल उठाए. उन्‍होंने कहा, 'पीएम बोल रहे हैं कि यह सोशल मीडिया के पर लगाए गए बैन के खिलाफ प्रदर्शन है, लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता है. मेरा मानना है कि युवाओं में निराशा पिछले काफी समय से थी. वो देश में बढ़ते भ्रष्‍टाचार और नेपाल की जनता इसे त्रस्‍त आ चुकी थी. जितने भी राजनेता हैं और जितने भी प्रभावशाली लोग हैं जिनका आलिशान जीवन सोशल मीडिया पर नजर आता है. ये लोग अपनी शानदार छुट्ट‍ियों से लेकर लग्‍जीरियस लाइफ के बारे में सबकुछ सोशल मीडिया पर पोस्‍ट करते हैं. युवा इससे काफी नाराज हैं. देश बहुत भ्रष्‍ट हो चुका है और जनता इसे सहन नहीं कर पा रही है.'

Sep 08, 2025 17:39 (IST)

Nepal Protest Live:सुनहरी में प्रदर्शनकारियों ने की आगजनी

नेपाल के सुनसरी में प्रदर्शनकारियों ने सुनसरी के इटहरी उप महानगरपालिका कार्यालय में आग लगा दिया. 

Sep 08, 2025 17:31 (IST)

Nepal Protest News Live: नेपाल में विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट

शीर्ष सूत्रों के मुताबिक, नेपाल में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर अधिकारियों ने भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया है. भारत के सीमा सुरक्षा बल, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने सतर्कता बढ़ा दी है और भारतीय क्षेत्र में किसी भी तरह की अशांति फैलने से रोकने के लिए स्थिति पर कड़ी नज़र रख रहा है

Sep 08, 2025 17:14 (IST)

Nepal Protest Live Update: नेपाल में अब तक 16 लोगों की मौत, 22 लोगों की हालत गंभीर

नेपाल में कुल 16 मौतों की खबर है. हालांकि नेपाली स्वास्थ्य मंत्रालय ने कुल 14 मौतों की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि काठमांडू में अब तक 14, सुनसरी में एक और पोखरा में एक की मौत हुई है. इसके अलावा 22 लोग गंभीर हालात में अस्पतालों में भर्ती हैं

Sep 08, 2025 17:06 (IST)

Nepal Protest Live Update: जेन-जी समूह ने क्या कहा?

राजधानी काठमांडू में उग्र प्रदर्शन के बीच जेन-जी नाम की प्रोफाइल से एक पोस्ट में युवाओं से घर वापस लौटने की अपील की गई. दावा किया गया कि जानबूझकर कुछ समूह माहौल बिगाड़ने की कोशिश के तहत भीड़ में शामिल हो गए हैं. ऐसे में युवाओं से सुरक्षित वापस लौटने की अपील करते हुए कहा गया कि आज के प्रदर्शन से ही उनकी जीत हो चुकी है. 

Sep 08, 2025 17:05 (IST)

Nepal Protest Update: नेपाल के अन्य शहरों में क्या हुआ?

नेपाल के काठमांडू से शुरू हुआ विवाद अन्य शहरों में भी हिंसक रूप लेता गया. सुनसरी के इटहरी उप-महानगर पालिका के अंदर प्रदर्शनकारी घुस गए और तोड़फोड़ करने लगे. इसके अलावा चितवन जिले के भरतपुर महानगर पालिका के कार्यालय में तोड़तोड़ की गई. पुलिस ने उग्र भीड़ को बलपूर्वक रोक दिया. भरतपुर महानगर पालिका की मेयर पूर्व पीएम पुष्प कमल दहल प्रचंड की बेटी रेनू दहल हैं. 

Sep 08, 2025 16:51 (IST)

Nepal Protest Live: कैसे बढ़ गया विरोध प्रदर्शन?

काठमांडू में जब ये सब हो रहा था, तब तब कुछ बड़े शहरों में छोटे मोटे प्रदर्शन हो रहे थे. लेकिन जैसे ही काठमांडू में विवाद की खबर फैली, वैसे ही बाकी जिलों में भी विरोध के स्वर बढ़ गए. रूपनदेही, दांग, विर्तामोड, बांके, कास्की (पोखरा), सुनसरी, धनगढ़ी और चितवन समेत देश के कई शहरों में युवा सड़कों पर आ गए. 

Sep 08, 2025 16:51 (IST)

Nepal Protest Live: कैसा बवाल हुआ?

नेपाल के बानेश्वर इलाक़े में संसद भवन स्थित है. संसद भवन परिसर में प्रदर्शनकारियों ने दीवारों को नुकसान पहुंचाया. इसके बाद वहां खड़ी एक एंबुलेंस में आग लगा दी, तब सुरक्षाबलों को प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए आंसू गैस, वॉटर कैनन और रबर की गोलियां चलाने की अनुमति मिली. पुलिस ने जैसे ही युवाओं पर कार्रवाई शुरू की, वैसे ही युवाओं का गुस्सा और ज्‍यादा बढ़ गया. 

Sep 08, 2025 16:47 (IST)

Nepal Protest Live: आज काठमांडू में क्या हुआ?

सोमवार सुबह युवाओं ने काठमांडू में इकट्ठे होने का फैसला किया था. संसद भवन से करीब दो किलोमीटर दूर युवा इकट्ठे होने लगे. देखते ही देखते स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले लाखों छात्र वहां इकट्ठे हो गए. सामने पुलिस थी लेकिन पुलिस को इनपर कार्रवाई करने की अनुमति नहीं थी. युवा नारेबाजी करते हुए संसद भवन की तरफ बढ़ने लगे. थोड़ी ही देर में संसद भवन परिसर के अंदर प्रदर्शनकारी घुस गए. 

Sep 08, 2025 16:47 (IST)

Nepal Protest Live: प्रदर्शनकारियों का क्या कहना है?

सरकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगाने के फैसले के खिलाफ जेन-जी यानी युवा लामबंद हो गए. सोशल मीडिया में ही युवाओं ने सोमवार को सरकार के इस फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की अपील की थी. युवाओं का कहना है कि नेपाल सरकार ने बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर युवाओं की आवाज दबाने के लिए ये प्रतिबंध लगाया है.

Sep 08, 2025 16:46 (IST)

Nepal Protest Live: इसलिए हो रहा है नेपाल में विरोध प्रदर्शन

नेपाल सरकार ने कुछ दिन पहले फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्‍हाट्सएप समेत कुल 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगाने की घोषणा की. नेपाल की सरकार का कहना है कि इन सभी 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उनका कोई नियंत्रण नहीं है. सरकार इनको बैन नहीं बल्कि रेगुलेट करने का अधिकार चाहती थी, लेकिन बार-बार संपर्क करने के बावजूद इन प्लेटफॉर्म्स के अधिकारियों ने सरकार से संपर्क नहीं किया. इस वजह से सरकार को इन प्लेटफॉर्म्स को बैन करना पड़ा. 

Sep 08, 2025 16:43 (IST)

कानून तोड़ना, संविधान का सम्‍मान न करना स्‍वीकार्य नहीं: नेपाल पीएम

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने देश में जारी प्रदर्शन को लेकर कहा कि कानून तोड़ना और संविधान का सम्‍मान न करना स्‍वीकार्य नहीं है. 

Sep 08, 2025 16:41 (IST)

वो शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे... नेपाली अभिनेता प्रदीप खड़का

नेपाली अभिनेता प्रदीप खड़का ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि प्रदर्शनकारी शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे. 

Sep 08, 2025 16:38 (IST)

प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कैबिनेट बैठक बुलाई

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने शाम 6 बजे अपने आधिकारिक आवास पर कैबिनेट बैठक बुलाई है. यह बैठक देश में चल रहे व्यापक जन-विरोधी आंदोलन के बीच हो रही है. 

Sep 08, 2025 16:36 (IST)

14 की मौत, 100 से ज्‍यादा घायल

नेपाल में जारी विरोध प्रदर्शन हिंसक हो उठा. नेपाली मीडिया के मुताबिक, कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है.  वहीं 100 से ज्‍यादा लोग घायल हुए हैं. 

Sep 08, 2025 16:19 (IST)

काठमांडू में राष्‍ट्रपति निवास के करीब भी लगा कर्फ्यू

काठमांडू जिला प्रशासन कार्यालय ने सरकारी भ्रष्टाचार और हाल ही में सोशल मीडिया पर लगे प्रतिबंध का विरोध कर रहे जेनरेशन Z के प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प के बाद कर्फ्यू बढ़ा दिया है. प्रदर्शनकारियों के प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने के बाद, शुरुआत में बानेश्वर के कुछ हिस्सों में लगाया गया कर्फ्यू अब एक बड़े क्षेत्र में लागू है. इसमें राष्‍ट्रपति आवास, शीतल निवास क्षेत्र, महाराजगंज, लैंचौर में उपराष्ट्रपति आवास, सिंह दरबार के सभी हिस्से, बलुवाटार में प्रधानमंत्री आवास और आसपास के क्षेत्र शामिल हैं. अधिकारियों ने कहा है कि कर्फ्यू बढ़ाने का उद्देश्य आगे की अशांति को रोकना और संवेदनशील सरकारी स्थानों पर सुरक्षा सुनिश्चित करना है. स्थानीय प्रशासन अधिनियम की धारा 6 के तहत मुख्य जिला अधिकारी छविलाल रिजाल द्वारा जारी किया गया कर्फ्यू दोपहर 12:30 बजे से रात 10 बजे तक प्रभावी है. इन क्षेत्रों में आवाजाही, सभाएं, प्रदर्शन या घेराव सख्त वर्जित हैं.

Sep 08, 2025 16:06 (IST)

हिंसक विरोध प्रदर्शन, संसद के गेट पर तोड़फोड़

प्रदर्शनकारियों ने संसद के गेट पर तोड़फोड़ की. काठमांडू में विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया. लोगों ने फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया साइटों पर प्रतिबंध के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया, जिससे पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुई हैं. इसके कई वीडियो सामने आए हैं. 

Sep 08, 2025 16:04 (IST)

पोखरा में भी अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगाने के आदेश

नेपाल के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर कर्फ्यू लगाया गया है. नेपाल के कास्की जिले (पोखरा) में भी अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किए गए हैं. 

Sep 08, 2025 16:02 (IST)

मृतकों की संख्‍या बढ़कर 9 हुई: नेपाली मीडिया

नेपाली मीडिया के मुताबिक, नेपाल में सरकार विरोधी प्रदर्शन के दौरान मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 9 हो गई है. 

Sep 08, 2025 15:59 (IST)

पुलिस प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चला रही है: प्रदर्शनकारी

एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि हम शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने की योजना बना रहे थे, लेकिन जैसे ही हम आगे बढ़े, हमें पुलिस की ओर से हिंसा दिखाई दी. पुलिस लोगों पर गोलियां चला रही है, जो शांतिपूर्ण विरोध के मूल सिद्धांत के विरुद्ध है.  जो लोग सत्ता में बैठे हैं, वे अपनी शक्ति हम पर नहीं थोप सकते. भ्रष्टाचार विरोधी प्रदर्शनों को दबाया जा रहा है, जो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति के अधिकार के विरुद्ध है. पुलिस प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चला रही है.

Sep 08, 2025 14:25 (IST)

प्रदर्शन के दौरान एक प्रदर्शनकारी की मौत

काठमांडू में भ्रष्टाचार और सरकार द्वारा सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के विरोध में सड़कों पर उतरे युवा प्रदर्शनकारी को रोकने के दौरान एक शख्स के मारे जाने की खबर है. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए काठमांडू में कर्फ्यू लगा दिया गया है. 

Sep 08, 2025 14:18 (IST)

काठमांडू के कई इलाकों में लगा कर्फ्यू

राजधानी काठमांडू में उग्र प्रदर्शन और बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रशासन ने कई इलाकों में कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी है. अभी तक युवाओं ने संसद भवन को घेर लिया है. युवाओं के प्रदर्शन को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की भी तैनाती की गई है. नेपाल में अब सेना को भी उतारा गया है. 

Topics mentioned in this article