1 day ago

Nepal Gen Z Protest Live Updates:  नेपाल में सोशल मीडिया पर प्रतिबंधों के खिलाफ शुरू हुए युवाओं के आंदोलन ने देश की राजनीति को झकझोर कर रख दिया है. राजधानी काठमांडू से लेकर कई शहरों में प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया. संसद भवन और सुप्रीम कोर्ट जैसे संवैधानिक संस्थानों से लेकर नेताओं के घरों में आगजनी हुई. हालात इतने बिगड़े कि प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और कई मंत्रियों को देश छोड़ना पड़ा. हालांकि, अब हालात काबू में लाने के लिए सेना सड़कों पर उतरी है और शांति बहाल करने की कोशिशें तेज कर दी गई हैं. इस उथल-पुथल में चार चेहरों की भूमिका सबसे अहम मानी जा रही है. इनमें सुदन गुरुंग, बालेंद्र (बालेन) शाह, रबि लमिछाने और सुशीला कार्की का नाम शामिल है.

किसको मिलेगी देश की कमान

नेपाल के प्रसिद्ध इंजीनियर कुलमन घीसिंग अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे Gen Z की तरफ से पहले पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की का नाम आगे किया गया था लेकिन फिर उनके नाम पर अंदरूनी विरोध होने लगा जिसकी बाद अब कुलमन घीसिंग के नाम को आगे किया गया है.

NEPAL GEN Z PROTEST LIVE BLOG

Sep 11, 2025 14:55 (IST)

"हम नेतृत्व संभालने के काबिल नहीं हैं"

जेन-ज़ी नेता दिवाकर दंगल ने कहा, "हम नेतृत्व संभालने के काबिल नहीं हैं और नेतृत्व संभालने के लिए हमें परिपक्व होने में समय लगे. हमें तोड़ने की कोशिशें हो रही हैं. पार्टी के कुछ सदस्यों को गलतफहमी है कि वे घुसपैठ करके फूट डाल सकते हैं. यह खून-खराबा आपकी (पुराने नेताओं) वजह से है. अगर लोग खून-खराबा शुरू करेंगे, तो वे बच नहीं पाएंगे. हम खून-खराबा नहीं चाहते. हम संसद भंग करना चाहते हैं, संविधान रद्द नहीं करना चाहते."

Sep 11, 2025 14:22 (IST)

नेपाल सरकार की गलती से हो रही हिंसा : दल बहादुर साउंड

बिहार के गयाजी में चल रहे विश्व प्रसिद्ध पितृ पक्ष महासंगम में इस समय देश और दुनिया से लोग अपने पूर्वजों को मोक्ष और शांति दिलाने के लिए पिंडदान करने आए हैं. इसी बीच, नेपाल में सरकार और जनता के बीच हिंसक झड़प के बाद नेपाल से आए लोगों की चिंता बढ़ गई है. नेपाल के सुदूर पश्चिमी जिले कलाली धनगढ़ी के रहने वाले एक पिंडदानी दल बहादुर साउंड ने अपनी चिंता व्यक्त की. उन्होंने आईएनएस से बात करते हुए कहा, "वह अपने पितरों को मोक्ष दिलाने के लिए गयाजी आए हैं, लेकिन नेपाल के वर्तमान हालात से बहुत डरे हुए हैं. उन्हें अपने परिवार और वहां के लोगों की चिंता सता रही है. जिस तरह से वहां के हालात बिगड़ रहे हैं, लोगों की चिंता बढ़ती जा रही है। हम लोगों को यहां आए पांच दिन हो गए हैं। हम लोगों का देश बर्बाद हो रहा है, लोग मर रहे हैं। सरकार की तरफ से नेट और सोशल मीडिया बंद करने की वजह से ज्यादा हिंसा हुई है."

Sep 11, 2025 14:21 (IST)

नेपाल में 321 अब भी अस्पताल में

देशभर के विभिन्न अस्पतालों में 1,368 घायल इलाजरत हैं. इनमें से 321 अब भी अस्पताल में भर्ती हैं. अब तक 949 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, यह जानकारी मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. प्रकाश बुढाथोकी ने दी.

Sep 11, 2025 14:20 (IST)

पकड़े गए फरार हुए 1,455 कैदी

नेपाल पुलिस के केंद्रीय प्रवक्ता डीआईजी विनोद घिमिरे के अनुसार, फरार हुए 14,307 कैदीबंदियों में से 1,455 को पुनः गिरफ्तार कर वापस जेल भेजा गया है. अभी भी 12,852 कैदीबंदी फरार हैं. घिमिरे के अनुसार, फरार हुए 573 बंदियों (थुनुवा) की भी तलाश जारी है.

Sep 11, 2025 12:01 (IST)

पीएम मोदी से प्रभावित है नेपाल, जल्द हालात होंगे सामान्य : मलूक नागर

राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के नेता मलूक नागर ने नेपाल में चल रहे जेन-जी प्रदर्शनों और बिहार के पटना में राजद नेता की हत्या पर प्रतिक्रिया दी. नेपाल हिंसक प्रदर्शन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि नेपाल हमारा पड़ोसी देश है और वे भारत तथा पीएम मोदी के नेतृत्व से बहुत प्रभावित हैं.

नेपाल के जेन-जी प्रदर्शनों पर मलूक नागर ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "नेपाल की वर्तमान स्थिति को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. सरकार की नीतियां क्या रही हैं, सोशल मीडिया पर प्रतिबंध क्यों लगाया गया, और युवाओं को भड़काने वाला कौन था, ये सभी मुद्दे बहस के विषय हैं. लेकिन, मुख्य बिंदु किसी भी देश की आर्थिक स्थिति है. वैश्विक स्तर पर किसी देश की स्थिति, उसकी प्रतिष्ठा, और उसमें कितना विदेशी निवेश आता है, यही असली मापदंड है."

Sep 11, 2025 11:09 (IST)

सुशीला कार्की और दुर्गा प्रसाई जंगी अड्डा (नेपाल आर्मी हेडक्वार्टर्स) में मौजूद, नेपाल सेना प्रमुख से बातचीत जारी

नेपाल में चल रहे राजनीतिक उथल-पुथल और विरोध प्रदर्शनों के बीच सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाने की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है. इस बीच खबर आ रही है कि सुशीला कार्की और दुर्गा प्रसाई जंगी अड्डा (नेपाल आर्मी हेडक्वार्टर्स) में हैं. वे नेपाल सेना के प्रमुख से बातचीत कर रहे हैं. 

Advertisement
Sep 11, 2025 11:02 (IST)

सिन्धुली जेल से फरार 167 कैदी गिरफ्तार, कुल 471 कैदी हुए थे फरार

नेपाल के सिन्धुली जेल से बुधवार को 471 कैदी फरार हो गए थे, जिनमें 28 महिलाएं भी शामिल थीं. अब तक 167 कैदियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस ने बताया कि इनमें से कुछ कैदी झुम्का (सुनसरी) और काठमांडू से भागे थे, जिन्हें खुरकोट में गिरफ्तार किया गया. प्रशासन ने फरार कैदियों की तलाश तेज कर दी है और सुरक्षा एजेंसियां लगातार छापेमारी कर रही हैं.

Sep 11, 2025 11:01 (IST)

बांग्लादेशी फुटबॉल टीम विशेष सैन्य विमान से लौटेगी ढाका

नेपाल में मौजूद बांग्लादेशी राष्ट्रीय फुटबॉल टीम और पत्रकारों को लेकर बांग्लादेशी सेना का विशेष विमान गुरुवार सुबह 11 बजे ढाका के लिए रवाना होगा. ऑल नेपाल फुटबॉल एसोसिएशन (ANFA) के प्रवक्ता सुरेश शाह ने जानकारी दी कि टीम और पत्रकार अब वापसी के लिए तैयार हैं. बांग्लादेशी टीम नेपाल के खिलाफ दो मैत्री अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने आई थी. पहला मैच गोलरहित ड्रॉ रहा, जबकि मंगलवार को प्रस्तावित दूसरा मैच Gen-Z प्रदर्शन के कारण रद्द कर दिया गया. त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बंद होने से टीम और पत्रकार काठमांडू में फंसे हुए थे.

Advertisement
Sep 11, 2025 10:59 (IST)

नेपाल के धन्कुटा में कर्फ्यू हटा

नेपाल के धन्कुटा जिले में स्थानीय प्रशासन द्वारा लगाया गया कर्फ्यू गुरुवार सुबह हटा लिया गया है. मुख्य जिला अधिकारी शिवराम गेलाल ने बताया कि हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं, इसलिए कर्फ्यू हटाने का निर्णय लिया गया. हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि निषेधाज्ञा अभी भी प्रभावी रहेगी और लोगों के एकत्रित होने पर रोक जारी रहेगी. बुधवार शाम 5 बजे से गुरुवार सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लागू था. गेलाल ने कहा कि स्थिति का आकलन कर आगे की कार्रवाई की जाएगी और आवश्यकता अनुसार निर्णय लिए जाएंगे.

Sep 11, 2025 10:44 (IST)

छिटपुट प्रदर्शन, कर्फ्यू बढ़ा, काठमांडू से उड़ानें शुरू... नेपाल में बुधवार को क्या कुछ हुआ, 5 बड़े अपडेट

Nepal Gen-Z Protest: नेपाल में युवाओं की क्रांति के बाद अब हालात में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है. सेना के लॉ एंड ऑर्डर संभालने के बाद बुधवार को मंगलवार की तुलना में कई जगह हालात सामान्य नजर आए. हालांकि नेपाली सेना ने हिंसा प्रभावित तीन जिलों में कर्फ्यू बढ़ा दी गई है. दूसरी ओर जेन-एज ने बुधवार को नेपाल की पहली महिला प्रधान न्यायधीश सुशीला कार्की को अंतरिम लीडर चुन लिया है. नेपाल की राजधानी काठमांडू स्थित त्रिभुवन एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू हो गई है. भारत से एयर इंडिया की विमान वहां फंसे भारतीयों को लाने के लिए उड़ान भर दी है.

Advertisement
Sep 11, 2025 10:43 (IST)

डियर जेन जी, मैं थोड़ा जिद्दी हूं... ओली की चिट्ठी में भगवान श्रीराम का जिक्र, प्रदर्शन को बताया गहरी साजिश

नेपाली सैनिकों ने बुधवार को व्यवस्था बहाल करने और ‘आंदोलन की आड़ में' संभावित हिंसा को रोकने के लिए सड़कों पर गश्त की. सोमवार और मंगलवार को जलने के बाद बुधवार को स्थिति थोड़ी सामान्‍य हो रही है. हिंसक प्रदर्शनों के कारण 9 सितंबर को प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को इस्तीफा देना पड़ गया था. अब ओली की एक चिट्ठी सामने आई है जिसमें उन्‍होंने एक इमोशनल अपील की है. यह चिट्ठी जैसा कि ओली ने खुद बताया है उन्‍होंने शिवपुरी से लिखी है और यह ऐसे समय में सामने आई है जब ऐसे कयास लगाए जा हैं कि पूर्व पीएम देश छोड़कर जा चुके हैं. 

Sep 11, 2025 10:08 (IST)

भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

नेपाल में तख़्तापलट के बाद भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी देखने को मिल रही है. नेपाली नागरिकों को आई-कार्ड दिखाकर नेपाल जाने दिया जा रहा है. वहीं नेपाल से भारतीय नागरिक अपना पहचान पत्र दिखाकर भारत में आ सकते हैं. सीमा के आर-पार गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह से बंद है. नेपाल की तरफ़ नेपाल आर्म्ड फोर्स और सेना की तैनाती है. वहीं भारत की तरफ़ एसएसबी, पुलिस और पीएसी की तैनाती की गई है.

Advertisement
Sep 11, 2025 09:18 (IST)

प्रचंड की पोती, देउबा की बहू... कुछ ऐसी है नेपाल के नेपो किड्स की लग्जरी लाइफ, देखें पूरी लिस्ट

नेपाल में सरकार के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शन ने तमाम बड़े नेताओं की कुर्सी हिलाकर रख दी. युवाओं का प्रदर्शन इतना जोरदार था कि पीएम से लेकर तमाम मंत्रियों को इस्तीफा देना पड़ा और फिलहाल नेपाल में कोई सरकार नहीं है. ये पूरा प्रदर्शन सरकार के सोशल मीडिया बैन के फैसले और नेपो किड्स को लेकर हुआ. बताया गया कि युवा और खासतौर पर Gen-Z नेताओं के परिवार की अय्याशी से भड़के हुए थे. युवाओं का कहना है कि नेताओं के बच्चे आम लोगों के पैसे से ऐश कर रहे हैं, इसी गुस्से में तमाम बड़े नेताओं और सेलिब्रिटीज के घरों को आग के हवाले कर दिया गया. आइए जानते हैं कि नेपाल के नेपो किड्स कौन हैं और ये कैसी लाइफ जीते हैं.

Sep 11, 2025 08:33 (IST)

सुदर्शन पटनायक ने नेपाल में शांति के लिए रेत पर कलाकृति बनाई

रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने नेपाल में शांति के लिए पुरी बीच पर रेत पर कलाकृति बनाई.

Sep 11, 2025 07:57 (IST)

नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री खनल की पत्नी की हालत गंभीर: मीडिया रिपोर्ट

नेपाल में हिंसा के दौरान झुलसीं राज लक्ष्मी चित्राकर (पूर्व प्रधानमंत्री झाला नाथ खनल की पत्नी) की हालत गंभीर है और अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है. मंगलवार को काठमांडू के दल्लू इलाके में खनल के आवास को भीड़ ने आग लगा दी थी. आवास के अंदर फंसी चित्राकर गंभीर रूप से झुलस गई थीं. काठमांडू पोस्ट अखबार ने बुधवार को बताया कि चित्राकर की हालत स्थिर लेकिन गंभीर है. चित्राकर को गंभीर हालत में कीर्तिपुर अस्पताल ले जाया गया था. अस्पताल की निदेशक डॉ. किरण नकर्मी ने कहा, 'उनकी हालत गंभीर है और इलाज के लिए लाए जाने के समय जैसी थी, वैसी ही है.”

Sep 11, 2025 07:55 (IST)

नेपाल में अगले आदेश तक कर्फ्यू जारी रहेगा

नेपाल में अगले आदेश तक कर्फ्यू जारी रहेगा. कथित भ्रष्टाचार को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शनों के बीच नेपाली प्रधानमंत्री ने 9 सितंबर को इस्तीफा दे दिया था.

Sep 11, 2025 07:40 (IST)

नेपाल सीमा पर उप्र पुलिस हाई अलर्ट पर

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण ने कहा कि पिछले तीन दिनों में नेपाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार के संकेत मिले हैं, हालांकि सीमा पर कड़ी सतर्कता बरती जा रही है. डीजीपी ने कहा कि पुलिस नेपाली एजेंसियों के संपर्क में है लेकिन प्राथमिकता भारतीय नागरिकों की सहायता करना और किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकना है.

Featured Video Of The Day
कौन हैं और क्यों बन सकते हैं Nepal के नए PM?
Topics mentioned in this article