नेपाल के कृषि मंत्री ने भी पद छोड़ा, अड़े आंदोलनकारी, संकट में ओली सरकार

काठमांडू की सड़कों पर प्रदर्शनकारी लगातार उग्र होते जा रहे हैं. उनकी मांग है कि मौजूदा ओली सरकार को सत्ता से बाहर किया जाए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • नेपाल में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच कृषि मंत्री रामनाथ अधिकारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है
  • नेपाल के गृहमंत्री ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, जिससे ओली सरकार की मुश्किलें बढ़ गई हैं
  • काठमांडू की सड़कों पर युवा प्रदर्शनकारी आगजनी और तोड़फोड़ कर रहे हैं और हिंसक हो रहे हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
काठमांडू:

नेपाल में सरकार के खिलाफ जारी प्रदर्शन के बीच ओली सरकार के कृषि मंत्री रामनाथ अधिकारी ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. रामनाथ अधिकारी के इस्तीफे से पहले सोमवार को नेपाल के गृहमंत्री ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. ऐसे में ओली सरकार की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. नेपाल की राजधानी काठमांडू में स्थिति हर बीतते घंटे के साथ और खराब होती जा रही है. अभी तक जो सूचनाएं आई हैं उसके अनुसार काठमांडू की सड़कों पर GEN-Z (युवा प्रदर्शनकारी) का प्रदर्शन और उग्र होता जा रहा है. प्रदर्शनकारियों ने काठमांडू के कई इलाकों में आगजनी और तोड़फोड़ की है. प्रदर्शनकारियों ने सूचना मंत्री के घर पर भी तोड़फोड़ की है.  

ये सरकार नहीं, ये आतंकी हैं...

सड़कों पर उतरे युवाओं का कहना है कि इस सरकार ने छात्रों और युवाओं पर गोली चलवाई है. ये सरकार हमारे लिए सरकार की तरह नहीं बल्कि आतंकी की तरह काम कर रही है. हमें ऐसी सरकार नहीं चाहिए. हम सत्ता और व्यवस्था बदलने के लिए सड़कों पर उतरें हैं. हम अपना हक लेकर ही मांनेंगे. 

सेना ने किया फ्लैग मार्च

काठमांडू की सड़कों पर मंगलवार सुबह से ही अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. खास तर पर संसद भवन की तरफ जाने वाले रास्तों पर सेना की कई टुकड़ियों को तैनात किया गया है. सरकार को आशंका है कि आज भी युवा प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर सकते हैं. ऐसे में सोमवार की तरह सुरक्षा में किसी तरह की चूक ना हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है.

Featured Video Of The Day
Shubhankar Mishra | स्वामी चैतन्यानंद की काली करतूतें, टॉर्चर चैंबर का खुलासा | Delhi Baba Case
Topics mentioned in this article