NDTV Exclusive: यौन शोषण की पीड़िता ने बताया- कैसे लड़कियों को बहलाकर एप्स्टीन के घर लाती थी घिसलेन मैक्‍सवेल

एनडीटीवी के साथ एक विशेष बातचीत में, एप्स्टीन के यौन उत्पीड़न का शिकार हुई टेरेसा हेल्म ने बताया कि एपस्‍टीन फाइलों को जारी करना क्यों महत्वपूर्ण है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी ने ट्रंप का नाम एप्स्टीन से जुड़ी जांच फाइलों में आने की जानकारी दी थी
  • एप्‍स्‍टीन के यौन शोषण की शिकार टेरेसा हेल्म ने एनडीटीवी से एक्‍सक्‍लूसिव बात की और महत्‍वपूर्ण जानकारी दी.
  • हेल्‍म ने बताया कि कैसे घिसलेन मैक्सवेल ने उन्हें नौकरी का झांसा देकर एप्स्टीन के घर जाने के लिए राजी किया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी ने मई में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बताया था कि उनका नाम दोषी ठहराए गए यौन अपराधी जेफरी एप्स्टीन से संबंधित जांच फाइलों में सामने आया है. इन फाइलों में ट्रंप का नाम आने से 'MAGA' (Make America Great Again) खेमे में एक राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया है. ये विवाद पिछले महीने ट्रंप-मस्क विवाद के बाद और भी बढ़ गया, जब मस्क ने आरोप लगाया कि ट्रंप का नाम एप्स्टीन फाइलों में था.

अब एनडीटीवी के साथ एक विशेष बातचीत में, एप्स्टीन के यौन उत्पीड़न का शिकार हुई टेरेसा हेल्म ने बताया कि इन फाइलों को जारी करना क्यों महत्वपूर्ण है. उन्‍होंने आपबीती भी बताई है कि कैसे उन्‍हें जेफरी एप्‍स्‍टीन के घर जाने के लिए राजी किया गया, इस ग्रूमिंग के संकेतों को पहचाने जाने के बारे में भी उन्‍होंने बताया.

टेरेसा की जुबानी, ग्रूमिंग की आपबीती कहानी

टेरेसा हेल्म की मुलाकात घिसलेन मैक्सवेल से 2000 के दशक की शुरुआत में हुई थी, जब वो 22 साल की थीं. मैक्सवेल, एप्स्टीन की एक्‍स-गर्लफ्रेंड और करीबी सहयोगी थी. हेल्म को नौकरी की पेशकश की गई, जिसके बाद वह मैक्सवेल से इंटरव्यू के लिए मिलीं. हेल्म ने बताया, 'वो बहुत विनम्र, दयालु, बहुत स्पष्टवादी थीं, और मेरे साथ हर बात पर भावनात्मक रूप से जुड़ी हुई थीं.'

चाहे हेल्म की पर्सनल लाइफ हो या होम स्‍टेट ओहायो के बारे में, मैक्सवेल के पास उनसे जुड़ने के लिए कुछ न कुछ था. हेल्म ने बताया, 'मैं जिस भी भावनात्मक स्थिति में थी, वह मेरे साथ जुड़ी हुई थीं. और यही वो प्रक्रिया है जिसे मैं अब ग्रूमिंग का एक अत्यंत कुशल, प्रभावी हिस्सा मानती हूं, जो विश्वास पैदा करता है.' उन्होंने यह भी बताया कि ग्रूमिंग प्रक्रिया के तहत, उन्हें यह महसूस कराया गया कि वे 'वहां की हैं' और 'योग्‍य' हैं.

हेल्म ने आगे खुलासा किया कि मैक्सवेल का एक खूबसूरत घर था, जहां दीवारों पर उनके साथ राष्ट्रपतियों की तस्वीरें लगी थीं और उसी क्षण उन्हें लगा कि वो एक सफल, शक्तिशाली महिला से घिरी हुई हैं. उन्होंने बताया कि मैक्सवेल पर पूरा भरोसा होने के बाद, उन्होंने हेल्म को अपने पार्टनर, एप्स्टीन से मिलवाया. हेल्म ने उस रात एप्स्टीन के घर जाने के बारे में बताया, जिसे वो इंटरव्यू का 'दूसरा हिस्सा' मान रही थीं, और वहीं उनका यौन उत्पीड़न हुआ.

जांच और कानूनी कार्रवाई 

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि अमेरिकी न्याय विभाग मैक्सवेल का इंटरव्यू लेना चाहता है, जबकि ट्रंप इस विस्फोटक मामले से जुड़े विवाद को शांत करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. मैक्सवेल, जो एक पूर्व ब्रिटिश सोशलाइट हैं, 2021 में नाबालिगों की यौन तस्करी के लिए दोषी ठहराए जाने के बाद वर्तमान में 20 साल की जेल की सजा काट रही हैं. एप्स्टीन, उन पर बच्चों की तस्करी के आरोप लगने के बाद, 2019 में जेल में ही अपनी सुनवाई का इंतजार करते हुए मर गए थे. आधिकारिक तौर पर इसे आत्महत्या बताया गया था.

Advertisement

फाइलों का महत्व और पारदर्शिता की मांग

हेल्म ने कहा कि पीड़ितों के लिए एप्स्टीन फाइलों का जारी होना पारदर्शिता के लिए महत्वपूर्ण है. हेल्म ने कहा, 'ये बहुत वास्तविक चीजें हैं जो हमारे साथ हुईं, ऐसी चीजें जिनसे हम गुजरे हैं और बचे हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'आप यह नहीं कह सकते कि ये चीजें मौजूद नहीं थीं, जबकि हम सभी अपने अनुभव से जानते हैं कि ये बहुत वास्तविक घटनाएं हैं.' उनका मानना है कि एप्स्टीन फाइलों में उन लोगों के सबूत हैं जिन्होंने दशकों तक इस शोषण को जारी रखने में मदद की.

उन्होंने कहा कि डिप्टी अटॉर्नी जनरल टॉड ब्लैंच द्वारा मैक्सवेल से पूछताछ, जो कभी ट्रंप के निजी वकील थे, एक 'खतरनाक मोड़' था. उन्होंने कहा, 'मुझे विश्वास नहीं होता कि जो कुछ भी वो कहेगी वो विश्वसनीय होगा. मेरे लिए यह समझना भी बेहद मुश्किल है.' मैक्सवेल के अब जानकारी सामने लाने पर संदेह व्यक्त करते हुए, हेल्म ने सवाल किया, '...और अब क्यों? वह अब क्यों कह रही है कि उसके पास जानकारी है? वह बहुत पहले भी ऐसा कर सकती थी.'

Advertisement

घिसलेन के भाई, इयान मैक्सवेल ने कहा है कि वह अपने बचाव में अदालत में नए सबूत पेश करने की योजना बना रही हैं. द न्यूयॉर्क पोस्ट को भेजे एक ईमेल में, उन्होंने कहा कि ये सबूत उनके 2021 के मुकदमे के दौरान उपलब्ध नहीं थे. इयान ने यह भी कहा कि घिसलेन (63) ने कभी भी अपने बचाव में गवाही नहीं दी और अपनी कहानी साझा नहीं की. खबरों के मुताबिक, डिप्टी अटॉर्नी जनरल टॉड ब्लैंच 11 अगस्त को उनसे जेल में मिलने वाले हैं.

ग्रूमिंग के संकेत और हेल्‍म की सलाह

हेल्म ने महिलाओं को अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनने की सलाह दी, कहा, '...क्योंकि वही आपकी सच्चाई है'. उन्‍होंने कहा, '...और चेतावनी भरे संकेतों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा, 'अगर कोई आपके पास आ रहा है और आपसे कुछ वादे कर रहा है, और अगर चीजें इतनी अच्छी लगती हैं कि सच न लगें, तो उस पर ध्यान दें. ये सभी ग्रूमिंग के संकेत हैं.

Advertisement

हेल्म अब नेशनल सेंटर फॉर सेक्सुअल एक्सप्लोइटेशन के साथ काम करती हैं. वहीं, घिसलेन वर्तमान में फ्लोरिडा के एफसीआई टल्लाहसी में बंद है.

Featured Video Of The Day
Sambhal Bulldozer Action: संभल Masjid पर 'हथौड़ा' क्यों? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon