अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी ने ट्रंप का नाम एप्स्टीन से जुड़ी जांच फाइलों में आने की जानकारी दी थी एप्स्टीन के यौन शोषण की शिकार टेरेसा हेल्म ने एनडीटीवी से एक्सक्लूसिव बात की और महत्वपूर्ण जानकारी दी. हेल्म ने बताया कि कैसे घिसलेन मैक्सवेल ने उन्हें नौकरी का झांसा देकर एप्स्टीन के घर जाने के लिए राजी किया था.