NASA सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर की ISS से वापसी के मिशन के लिए तैयार, यह है प्लान

इस मिशन में स्पेसएक्स के कैप्सूल में बैरी विल्मोर और सुनीता विलियम्स की वापसी के लिए दो सीटें खाली रहेंगी, दोनों अंतरिक्ष यात्री 6 जून से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

नेशनल एयरोनॉटिक्स स्पेस एजेंसी (NASA) अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और बैरी विल्मोर की धरती पर वापसी के लिए 28 सितंबर को एक मिशन शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है. स्पेसएक्स दो-व्यक्तियों के चालक दल को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर भेजने की तैयारी कर रहा है. सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर आईएसएस में जून से फंसे हुए हैं.

क्रू-9 मिशन नासा के कामर्शियल क्रू प्रोग्राम के तहत स्पेसएक्स की नौवीं ऑपरेशनल फ्लाइट है. फ्लोरिडा में केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से स्पेस व्हीकल भारतीय समयानुसार रात 10.47 बजे उड़ान भरेगा.

क्रू-9 मिशन में कमांडर के रूप में काम करने वाले नासा के निक हेग और रूस की रोस्कोस्मोस अंतरिक्ष एजेंसी के मिशन विशेषज्ञ अलेक्सांद्र गोरबुनोव शामिल हैं. यदि सब कुछ योजना के अनुसार होता है, तो यह चालक दल भारतीय समयानुसार सोमवार, 30 सितंबर को सुबह 3 बजे आईएसएस के साथ डॉक कर सकता है.

Advertisement

क्रू ड्रैगन कैप्सूल में जाएंगे चार की जगह दो अंतरिक्ष यात्री

आम तौर पर स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन कैप्सूल चार अंतरिक्ष यात्रियों को आईएसएस तक ले जाते हैं. लेकिन इस मिशन में बैरी विल्मोर और सुनीता विलियम्स की वापसी के मद्देनजर दो सीटें खाली रहेंगी. वे दोनों 6 जून से आईएसएस पर हैं. वे बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान से आईएसएस पहुंचे थे. स्टारलाइनर को डॉकिंग प्रोसेस के दौरान हीलियम लीक और थ्रस्टर के फेल होने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा.

Advertisement

इसके बाद नासा ने गहरा एनालिसिस और टेस्टिंग के बाद तय किया कि स्टारलाइनर पर अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने में बहुत बड़ा जोखिम है. इसके बाद 6 सितंबर को नासा ने अंतरिक्ष यान को बिना चालक दल के वापस लाने का फैसला किया. 28 सितंबर को स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान हेग और गोरबुनोव को अनुमानित पांच महीने के विज्ञान मिशन के लिए आर्बिटिंग लेबोरेटरी में ले जाएगा.

Advertisement

कल्पना चावला की मौत की घटना ने सुनीता विलियम्स के मामले में NASA के फैसले को कैसे किया प्रभावित?

इमरजेंसी के हालात के लिए बनाई गई वैकल्पिक योजना  

किसी अप्रत्याशित स्थिति में यदि क्रू-9 के आने से पहले आईएसएस को आपातकालीन स्थिति में खाली करना जरूरी हो जाता है, तो एक आकस्मिक योजना बनाई गई है. बैरी विल्मोर और सुनीता विलियम्स क्रू-8 ड्रैगन कैप्सूल का उपयोग करेंगे, जो कि वर्तमान में आईएसएस पर डॉक किया गया है. वह क्रू-9 के पहुंचने के तुरंत बाद रवाना होने वाला है. चूंकि क्रू-8 के लिए पहले से ही चार अंतरिक्ष यात्री हैं, इसलिए बैरी विल्मोर और सुनीता विलियम्स आपातकालीन हालात में कैप्सूल के कार्गो क्षेत्र में अस्थायी सीटों का उपयोग करेंगे.

Advertisement

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नासा के अंतरिक्ष संचालन के एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर केन बोवरसॉक्स ने कहा, "हम उनके लिए उड़ान भरने की जगह खोज रहे हैं. हम वास्तव में समझते हैं कि किसी मिशन को छोड़ना और थोड़ा और इंतजार करना कितना कठिन है."

यह भी पढ़ें -

VIDEO: अंतरिक्ष यात्रियों के बिना बोइंग के 'स्टारलाइन' की घर वापसी, देखिए कैसे हुई लैंडिंग

Featured Video Of The Day
Karnataka Ex-DGP Murder News: कर्नाटक के पूर्व DGP की हत्यापत्नी पर हत्या का शक | NDTV India