मोरक्को भूकंप में 2000 से ज्यादा लोगों की मौत, मलबे में जीवन की तलाश जारी

न्यूज एजेंसी एएनआई ने अल अजीरा की रिपोर्ट के हवाले से कहा कि भूकंप की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान तरौंदंत और अल हौज प्रांतों के दक्षिण में पहाड़ी इलाकों में हुआ है.मराकेश से 60 किमी दूर तफेघाघटे के पहाड़ी गांव में हर एक इमारत पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

मोरक्कों में सर्च ऑपरेशन कर मलबे में फंसे जिंदा लोगों की तलाश जारी

अफ्रीकी देश मोरक्को में शुक्रवार सुबह आए भूकंप ने सब कुछ तहत नहस कर दिया है. भूकंप की वजह से यहां  हर तरफ तबाही का मंजर है. इस घटना में अब तक दो हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं दो हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. राहत और बचाव दल मलबे में दबे जिंदा लोगों की तलाश कर रहा है, जिससे उनको सुरक्षित बाहर निकाला जा सके. अधिकारियों का कहना है कि रविवार तक भूकंप में जान गंवाने वालों का आंकड़ा 2 हजार के पार था. करीब 6 दशक बाद नॉर्थ अफ्रीका में आए भूकंप की वजह से करीब 2,122 लोगों की जान चली गई और वहीं 2,400 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

ये भी पढ़ें- मोरक्को भूकंप: 632 मौतों पर PM मोदी ने जताया दुख, बोले-भारत हर संभव मदद के लिए तैयार

भूकंप में ताश के पत्तों की तरह ढह गई इमारतें

घायलों में ज्यादातर लोगों की हालत गंभीर है. 6.8 तीव्रता वाले भूकंप ने मोरक्के के मराकेश शहर में भयंकर तबाही मचाई है. इस भूकंप में कई इमारतें देखते ही देखते ताश के पत्तों की तरह ढह गईं. न्यूज एजेंसी एएनआई ने अल अजीरा की रिपोर्ट के हवाले से कहा कि भूकंप की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान तरौंदंत और अल हौज प्रांतों के दक्षिण में पहाड़ी इलाकों में हुआ है.

मलबे में अपनों की तलाश कर रहे लोग

भूकंप की वजह से मराकेश से 60 किमी दूर तफेघाघटे के पहाड़ी गांव में हर एक इमारत पूरी तरह से खत्म हो चुकी है.  मोरक्को मिलिट्री के जवान लोगों के साथ मिलकर मरने वालों के शवों और घायलों को मलबों से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचा रहे हैं. वहीं इस भूकंप में जिंदा बचे लोग मलबे में अपनों की तलाश कर रहे हैं. वहीं राहत और बचाव दल भी लोगों की तलाश में जुटा हुआ है.

Advertisement

जनहानि पर पीएम मोदी ने जताया दुख

मोरक्को सरकार ने इस प्राकृतिक आपदा के बाद तीन दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है. मरक्कों में आए भयावह भूकंप ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है. भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने भी शनिवार को इस घटना पर दुख जताया था.  उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि मोरक्को में भूकंप की वजह से हुई जनहानि से बहुत दुख हुआ.इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं मोरक्को के साथ हैं. जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके साथ मेरी संवेदनाएं हैं. मैं घायलों के जल्द से जल्द स्वास्थ्य होने की कामना करता हूं. इस कठिन समय में भारत मोरक्को को हर संभव मदद देने के लिए तैयार है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस आज हैदराबाद हाउस में PM मोदी से करेंगे मुलाकात

Topics mentioned in this article