Sunita Williams Return: इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में फंसी भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर वापस पृथ्वी पर आने वाले हैं. स्पेसएक्स का क्रू-10 मिशन रविवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर सफलतापूर्वक पहुंच गया है. क्रू-10 के अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचने से नासा के दो अंतरिक्ष यात्रियों सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी की उम्मीद जगी है, जो पिछले लगभग 9 महीनों से अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं. शुक्रवार को टेक्सास से लॉन्च किया गया स्पेस कैप्सूल शनिवार को 12:05 बजे ईएसटी (भारतीय समयानुसार 9:35 बजे) पर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचा.
स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल ने पृथ्वी से आईएसएस तक की यात्रा करने में लगभग 28.5 घंटे का समय लिया. इस अंतरिक्ष यान में चार अंतरिक्ष यात्री सवार हैं, जिनमें नासा से ऐनी मैकक्लेन और निकोल एयर्स, जापान के जेएक्सए से ताकुया ओनिशी और रूस के रोस्कोस्मोस से किरिल पेस्कोव शामिल हैं.
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को मार्च के अंत तक धरती पर वापस आना था, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एलन मस्क से उन्हें जल्दी वापस लाने का आग्रह करने के बाद इस मिश्न में तेजी लाई गई.
नासा के स्पेसएक्स क्रू-10 मिशन के चार क्रू सदस्य जब क्रू-9 का हिस्सा जुड़ने के बाद जब सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के पास पहुंचे, तो अंतरिक्ष में जैसे खुशी की लहर दौड़ गई. सुनीता विलियम्स खुशी के मारे झूमने लगीं.
Sunita Williams Return LIVE...
सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष से कब तक होगी वापसी?
करीब 9 महीने से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में फंसी अंतरिक्षयात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथ बुच विल्मोर को वापस लाने का रास्ता अब साफ हो गया है. नासा और स्पेसएक्स का क्रू-10 मिशन इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर पहुंच चुका है. माना जा रहा है कि अगर मौसम सही रहा तो दोनों फंसे अंतरिक्ष यात्रियों को अगले सप्ताह फ्लोरिडा के तट के निकट जलक्षेत्र में उतारा जाएगा.
सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष से कब तक होगी वापसी?
करीब 9 महीने से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में फंसी अंतरिक्षयात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथ बुच विल्मोर को वापस लाने का रास्ता अब साफ हो गया है. नासा और स्पेसएक्स का क्रू-10 मिशन इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर पहुंच चुका है. माना जा रहा है कि अगर मौसम सही रहा तो दोनों फंसे अंतरिक्ष यात्रियों को अगले सप्ताह फ्लोरिडा के तट के निकट जलक्षेत्र में उतारा जाएगा.
गले लगाकर किया स्वागत
नासा और स्पेसएक्स का क्रू-10 मिशन इस समय इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) पर पहुंच चुका है. फाल्कन 9 रॉकेट द्वारा भेजे गए ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के जरिए क्रू-10 के अंतरिक्ष यात्री आईएसएस पहुंचे. सफल डॉकिंग के बाद, जब हैच खुला, तो अंतरिक्ष यात्रियों की मुलाकात भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स और उनके साथी अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मर से हुई. हैच खुलते ही सुनीता विलियम्स और बुच विल्मर ने रविवार को आए सभी अंतरिक्ष यात्रियों को गले लगाया. इस खास मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिन्हें लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
नासा की फ्लाइट डायरेक्टर एलिसन बोलिंगर, इन्हीं के जरिए सुनीता की घर वापसी
नासा के स्पेसएक्स क्रू-10 मिशन को अंतरिक्ष स्टेशन पर डॉक करने के दौरान नासा फ्लाइट डायरेक्टर एलिसन बोलिंगर के नेतृत्व में अभियान 72 के फ्लाइट पहुंचीं. लैंकेस्टर, ओहियो की एलिसन बोलिंगर ने 2001 में नासा में एक इंटर्न के रूप में अपना करियर शुरू किया, इससे पहले उन्होंने 2004 में पर्ड्यू यूनिवर्सिटी से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की थी. स्नातक होने के बाद से वह नासा में काम कर रही हैं.
जब सुनीता विलियम्स से मिले 4 अंतरिक्षयात्री
स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान का हैच 16 मार्च को प्रातः 1:35 बजे ईटी (प्रातः 11:05 बजे IST) पर खुला और क्रू-10 के सदस्य अपने उत्साहित एक्सपीडिशन 72 चालक दल के बाकी सदस्यों के साथ अंतरिक्ष स्टेशन में प्रवेश कर गए.
अंतरिक्ष में 9 महीने रहने के बाद धरती पर आते ही सुनीता विलियम्स के साथ क्या होगा?
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 9 महीनों से अंतरिक्ष में हैं. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि इतने लंबे समय के बाद अंतरिक्ष में रहने के बाद जब वो धरती पर वापस लौटेंगे तो उन्हें यहां के हालात में ढलने में कोई दिक्कत तो नहीं होगी. जानकार मान रहे हैं कि इन दोनों अंतरिक्ष यात्रियों पर इंतने लंबे समय तक अंतरिक्ष में रहने का असर उनके शरीर पर जरूर ही पड़ेगा. ऐसा इसलिए भी क्योंकि दोनों काफी लंबे समय से पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण से बाहर रहे हैं. ऐसे में जब उनकी वापसी होगी तो उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती अपने शरीर को पृथ्वी की ग्रैविटी के हिसाब से ढालने की होगी.
गीता, शिव, ओम... 3 बार अंतरिक्ष गईं, साथ क्या-क्या ले गईं सुनीता विलियम्स
10 दिन के लिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर गईं सुनीता विलियम्स पिछले 9 महीने से अंतरिक्ष में फंसी हैं. उनकी घर वापसी के लिए स्पेस एक्स का क्रू 10 मिशन 14 मार्च को लॉन्च हो चुका है. बता दें कि सुनीता पहली बार अंतरिक्ष में नहीं गई हैं. वह इससे पहले भी दो और बार अंतरिक्ष में जा चुकी हैं. मतलब कुल मिलाकर तीन बार वह अंतरिक्ष में जा चुकी हैं. साथ ही ये भी जानना जरूरी है कि वह जब-जब अंतरिक्ष में गईं तो अपने साथ क्या-क्या लेकर गईं.
सुनीता विलियम्स को बचाने 'ड्रैगन' सुबह करीब 10 बजे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचा
नासा और स्पेसएक्स ने नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस लाने के लिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए एक क्रू मिशन लॉन्च किया, जो पिछले जून से अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं. ड्रैगन अंतरिक्ष यान ने शुक्रवार को शाम 7.03 बजे ET (सुबह 4.33 बजे IST) पर फ्लोरिडा में NASA के कैनेडी स्पेस सेंटर से स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट पर उड़ान भरी. ड्रैगन सुबह करीब 10 बजे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचा.
4 अंतरिक्ष यात्रियों की टीम सुनीता को बचाने पहुंचीं
क्रू-10 के ड्रैगन अंतरिक्ष यान से बुच विल्मोर क्रू-9 का हिस्सा जुड़ गया है. सुनीता विलियम्स के 19 मार्च को धरती पर वापस आने की उम्मीद है. नासा के स्पेसएक्स क्रू-10 मिशन के चार क्रू सदस्य अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचे, तो सुनीता विलियम्स और उनके साथी की खुशी का ठिकाना नहीं था. वे खुशी से झूमने लगे.अंतरिक्ष में इन खुशी के पलों का एक वीडियो भी सामने आया है. क्रू-10 मिशन नासा के अंतरिक्ष यात्री ऐनी मैकक्लेन और निकोल एयर्स, जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी के अंतरिक्ष यात्री ताकुया ओनिशी और रोस्कोस्मोस के अंतरिक्ष यात्री किरिल पेसकोव को ISS ले गया है.
जब खुशी से झूमने लगीं सुनीता विलियम्स
नासा के स्पेसएक्स क्रू-10 मिशन के चार क्रू सदस्य जब क्रू-9 का हिस्सा जुड़ने के बाद जब सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के पास पहुंचे, तो अंतरिक्ष में जैसे खुशी की लहर दौड़ गई. सुनीता विलियम्स खुशी के मारे झूमने लगीं. सभी एक-दूसरे के गले मिल रहे थे. वे जानते थे कि अब बीते 9 महीने से अंतरिक्ष में फंसे सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को धरती पर लाने का रास्ता अब साफ हो गया है. अब दुनियाभर की नजरें उस पल का इंतजार कर रही हैं, जब सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर धरती पर कदम रखेंगे.