अमेरिका के मिशिगन वॉलमार्ट स्टोर में हुई चाकूबाजी, 11 घायल, 6 की हालत गंभीर

वॉलमार्ट की तरफ से आधिकारिक बयान में कहा गया है कि, 'वे पुलिस की जांच में मदद कर रहे हैं. आगे की किसी भी जानकारी के लिए पुलिस से संपर्क करें.'

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मिशिगन राज्य के ट्रैवर्स सिटी में वॉलमार्ट स्टोर में अचानक चाकूबाजी की घटना हुई है जिसमें कई लोग घायल हुए हैं
  • इस घटना में कम से कम ग्यारह लोगों पर चाकू से हमला किया गया है, जिनमें से छह की हालत गंभीर बताई गई है
  • पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया है और आगे की जांच की जा रही है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Michigan Walmart Store: अमेरिका के मिशिगन राज्य के ट्रैवर्स सिटी के एक वॉलमार्ट स्टोर में चाकूबाजी की घटना सामने आई है. शनिवार को अचानक हुई इस दर्दनाक घटना में कम से कम 11 लोगों पर चाकू से हमला किया गया, जिनमें से 6 की हालत गंभीर है. पुलिस ने बताया कि ये एक अचानक हुई घटना लगती है, मामले में एक संदिग्ध को पकड़ कर हिरासत में लिया गया है.

'ये सचमुच डरावना था'

ट्रैवर्स सिटी से लगभग 25 मील दूर ऑनर में रहने वाली 36 साल की टिफनी डेफेल ने बताया कि, 'वो पार्किंग में थी, तभी उन्होंने अपने आस-पास हंगामा होते देखा. ये सचमुच डरावना था. मैं डर गई थी. ये कुछ ऐसा है जो आप फिल्मों में देखते हैं. आप जहां रहते हैं, वहां इसकी उम्मीद नहीं करते.'

'6 लोगों की हालत गंभीर'

मुनसन हेल्थकेयर ने सोशल मीडिया पर बताया कि, 'उत्तरी मिशिगन इलाके के सबसे बड़े अस्पताल में 11 लोगों का इलाज चल रहा है.' स्पोक्सपर्सन मेगन ब्राउन ने बताया कि, 'सभी लोग चाकू से किए गए हमलों के शिकार हुए हैं. शनिवार देर रात तक 6 लोगों की हालत गंभीर थी और 5 की हालत बहुत गंभीर बनी हुई है.'

वॉलमार्ट ने दी जानकारी

वॉलमार्ट की तरफ से आधिकारिक बयान में कहा गया है कि, 'वे पुलिस की जांच में मदद कर रहे हैं. आगे की किसी भी जानकारी के लिए पुलिस से संपर्क करें.'

Advertisement

अमेरिका के मिशिगन का एक छोटा शहर है ट्रैवर्स सिटी. इसकी आबादी लगभग 16 हजार है. यहां पर सुंदर लेक व्यू हैं, जिसकी वजह से पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है.

Featured Video Of The Day
'सरकार निकम्मी...बेकार काम करती है' नितिन गडकरी ने ऐसा क्यों कहा?
Topics mentioned in this article