बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ जारी हिंसा के बीच अब एक मौलवी का नाम खूब सुर्खियां बटोर रहा है. सुर्खियां बटोरने की सबसे बड़ी वजह इस मौलवी का एक बयान है. इस बायन में इस मौलवी ने भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला है. इसने पीएम मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को धमकी भी दी है. बांग्लादेश के इस मौलवी का नाम मौलाना इनायतुल्लाह अब्बासी है. चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आखिर ये मौलाना इनायतुल्लाह अब्बासी हैं और इसे भारत और हिंदुओं से क्या दिक्कत है...
भड़काऊ भाषण के लिए जाना जाता है मौलाना अब्बासी
बांग्लादेश का मौलाना इनायतुल्लाह अब्बासी शुरू से ही अपने भड़काऊ भाषण के लिए जाना जाता है. उसने पहले कई बार भारत विरोध बयान दिया है. इसी साल अप्रैल में मौलवी अब्बास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो में वह कहता हुआ सुना जा सकता है कि इस देश में इस्लामवादी उनकी आंखें निकाल लेंगे. अगर कोई बांग्लादेश में एक इंच भी आक्रमण करने आया तो हर मदरसा हथियारों से छावनी में तब्दील हो जाएगा. हर मुसलमान जिहाद के लिए बांग्लादेश की सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होगा. म्यांमार हमारे सामने कुछ भी नहीं है. बांग्लादेशी मुसलमान दिल्ली में भी इस्लाम का झंडा बुलंद करने की क्षमता रखते हैं.और हम इसे भविष्य में दिखाएंगे.
"बांग्लादेश मुसलमानों का है"
मौलाना इनायतुल्लाह अब्बासी ने कुछ महीने पहले दिए अपने एक संबोधन में बांग्लादेश को मुसलमानों का बताया था. उसने उस दौरान कहा था कि इस्लाम के जो भी दुश्मन हैं वो काफिर हैं. बांग्लादेश का सिर्फ एक ही धर्म है और वो है इस्लाम का. उसने कहा था कि बांग्लादेश केवल कुरान के लिए है. बांग्लादेश का मतलब ही सिर्फ मुसलमान है. उसने आगे कहा था कि अगर आज बांग्लादेश आजाद है तो इसमें वहां रहने वाले 30 लाख हिंदुओं का खून नहीं है. अगर हमें आजादी मिली है तो वो सिर्फ और सिर्फ मुसलमान भाइयों की वजह से मिली है. मौलवी अब्बास ने सारी हदें पार करते हुए कहा था कि अगर 30 लाख मुसलमान आज़ादी के लिए मर सकते हैं, तो इस देश में 30 लाख मुसलमान इस्लाम के लिए भी मर सकते हैं.
चीन को अपना दोस्त मानता है मौलवी अब्बास
अपने भड़काऊ भाषणों को लेकर चर्चाओं में रहने वाला मौलाना इनायतुल्लाह अब्बासी जहां एक तरफ भारत को लेकर तल्ख बयान देता है वहीं दूसरी तरफ वह चीन की तरफदारी भी करता हुआ दिखता है. उसने अपने एक भाषण के दौरान कहा था कि अल्लाह ने चीन को भारत को सबक सिखाने के लिए ही तैयार रखा है. मौलवी अब्बास समय-समय पर भारत विरोधी बयान देता रहा है. वो चीन को भारत से बेहतर मानता है और बताता है कि चीन बांग्लादेश की तकदीर को बदलने वाला देश बनेगा.
मुसलमानों से हिंदू भूमि पर कब्ज़ा करने का किया आह्वान
मौलवी अब्बास शुरू से ही हिंदू विरोधी और आतंकियों को समर्थक रहा है. यही वजह है कि वह रह रह कर बांग्लादेश में हिंदुओं की जमीन को हड़पने के लिए लोगों को भड़काता है. इतना ही उसके लिए ओसामा बिन लादेन जैसे आतंकी हीरो की तरह हैं. कुछ महीने पहले मौलवी अब्बास ने बांग्लादेश में लोगों को भड़काते हुए कहा था कि यदि आपका हिंदू पड़ोसी कमजोर है तो उसके घर और जमीन पर कब्जा कर लो. उसका मानना है कि मुसलमानों के जीवन में केवल एक ही आदर्श वाक्य है और वो है जिहाद. हम गैर-मुसलमानों के खिलाफ युद्ध (जिसे जिहाद भी कहा जाता है) छेड़कर सर्वशक्तिमान तक पहुंचेंगे.
इनायतुल्ला अब्बासी ने अफगानिस्तान में संयुक्त राज्य अमेरिका को हराने के लिए तालिबान की भी प्रशंसा की. उसने ऐसे ही अपने एक बयान में कहा था कि ये बहादुर शेर (तालिबान) मध्य एशिया के सबसे महान मुसलमान हैं. उन पर अल-कायदा और अन्य आतंकवादी समूहों का महिमामंडन करने का मामला दर्ज किया गया है. जो लोग मोल्ला उमर और ओसामा बिन लादेन की आलोचना करते हैं उन्हें याद रखना चाहिए कि भले ही ये दोनों लोग हमसे अलग हैं, लेकिन इस्लाम में बुनियाद एक ही है… याद रखें, अगर आप अगले 50 साल तक कोशिश करेंगे तो भी आप जूतों तक नहीं पहुंच पाएंगे.