मस्जिद में नमाज़ के लिए आए लोगों पर अफगानिस्तान में सैनिक ने बरसाईं गोलियां...पांच मरे, एक घायल

काबुल सिटी के पूर्वी छोर पर स्थित डिस्ट्रिक 09 पुलिस थानाक्षेत्र के खावजा रवाश में एक मस्जिद के भीतर यह गोलीबारी हुई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
काबुल में एक मस्जिद के भीतर एक सैनिक ने नमाज के लिए आये लोगों पर गोलीबारी कर दी. ( प्रतीकात्मक तस्वीर)
काबुल:

अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) में बुधवार को एक मस्जिद (Mosque) के भीतर हुई गोलीबारी में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया. पुलिस प्रवक्ता खालिद ज़ादरान ने यह जानकारी दी. उन्होंने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में इस जानकारी की पुष्टि करते हुए कहा कि काबुल में एक मस्जिद के भीतर एक सैनिक ने नमाज के लिए आये लोगों पर गोलीबारी कर दी. इस गोलीबारी के एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया.

अधिकारी ने कहा कि काबुल सिटी के पूर्वी छोर पर स्थित डिस्ट्रिक 09 पुलिस थानाक्षेत्र के खावजा रवाश में एक मस्जिद के भीतर यह गोलीबारी हुई. प्रांरभिक जांच में पता चला है कि किसी पुरानी रंजिश के कारण इस खूनी घटना को अंजाम दिया गया. जांच की जा रही है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जायेगी

Featured Video Of The Day
Ambedkar Row: आंबेडकर के अपमान पर Devendra Fadnavis ने Rahul Gandhi को सुना दिया | NDTV India