हवाओं के साथ आने लगे शोले... अमेरिका में ऐसी आग, बॉलिवुड स्टार्स को भी घर छोड़कर भागना पड़ा

दक्षिणी कैलिफोर्निया के मालिबू में सोमवार रात को लगी आग बुधवार सुबह तक 4,000 एकड़ हिस्से तक पहुंच गई. इसकी वजह से कई लोगों, जिसमें सेलेब्स भी शामिल हैं को अपने घरों को छोड़कर जाने पर मजबूर होना पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मालिबू:

दक्षिणी कैलिफोर्निया के मालिबू में लगी भीषण आग अब भी जल रही है और मालिबू के अधिकारियों के अनुसार यह लगभग 4,000 एकड़ हिस्से तक पहुंच चुकी है. इस वजह से कई लोगों समेत कुछ सेलिब्रिटीज को भी अपना घर खाली करना पड़ा है. इनमें चेर और डिक वन डाइक भी शामिल है. 

मशहूर हस्तियों के समुद्र किनारे के घरों, घोड़ों के खेतों और पेपरडाइन यूनिवर्सिटी के पास आग की लपटें तेजी से जल उठीं और फैल गईं, जहां लगभग 3,000 छात्रों को परिसर में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा. वहीं, कई लोग धुएं और राख के बीच से अपने छात्रावासों को खाली करके लाइब्रेरी में चले गए.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, कोडनाम फ्रैंकलिन फायर नामक यह आग लॉस एंजिल्स काउंटी के मालिबू क्रीक स्टेट पार्क के पास सोमवार रात को लगी थी. इसके बाद बुधवार सुबह तह यह आग 600 एकड़ के और हिस्से तक फैल गई. अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए 1500 फायरफाइटर्स को काम पर लगाया गया है. 

लॉस एंजिल्स काउंटी के शेरिफ रॉबर्ट लूना ने मंगलवार बताया कि लगभग 18,000 लोगों और 8,100 घरों और व्यवसायों को खाली करने के आदेश या चेतावनी दी गई है और विस्थापित निवासियों के लिए कई शेल्टर्स बनाए गए हैं. मालिबू शहर के अनुसार, गुरुवार दोपहर तक रेड फ्लैग चेतावनी लागू रहेगी. फिलहाल आग पर 7 प्रतिशत काबू पा लिया गया है.

Featured Video Of The Day
दुनिया की आबादी में 3.6% प्रवासी, जिन्होंने दर्द भी दिया, दर्द भी सहा | NDTV Xplainer