300 कारें, सोने का खंजर और 47 लाख करोड़ की दौलत... मलेशिया में गद्दी पर बैठे नए सुल्तान

sultan ibrahim sworn : मलेशिया में राजशाही भी हर पांच साल में बदल जाती है. आज नये सम्राट ने वहां शपथ ली. जानें कितनी दौलत है इनके पास और कितनी शक्ति मिलेगी सम्राट बनने से....

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Malaysia new king : मलेशिया के नये सम्राट ने आज शपथ ली.

मलेशिया के नये अरबपति सम्राट सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर की शनिवार को परंपरा के अनुरूप तोपों की सलामी समेत पूरे धूमधाम के साथ ताजपोशी की गई. उन्होंने पांच साल के कार्यकाल के दौरान निष्पक्ष रूप से शासन करने का संकल्प लिया. सुल्तान इब्राहिम (65) ने 31 जनवरी को शपथ ली थी. यहां के ‘नेशनल पैलेस' में आयोजित एक भव्य समारोह में 20 जुलाई को सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर का औपचारिक रूप से मलेशिया के 17वें सम्राट के रूप में राज्याभिषेक किया गया.

काले और सुनहरे रंग की पारंपरिक औपचारिक पोशाक और टोपी पहने सुल्तान इब्राहिम और रानी रजा जरीथ सोफिया को सिंहासन पर आसीन होने से पहले सैन्य सलामी दी गई. अन्य शाही परिवारों के प्रमुख, ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोलकिया और बहरीन के सुल्तान हमद ईसा अल खलीफा सिंहासन के बगल में एक मंच पर बैठे थे. ताजपोशी की रस्म की शुरुआत में सुल्तान को कुरान की एक प्रति भेंट की गई, जिसको उन्होंने चूम लिया.

सम्राट बनने पर क्या मिला?

नये सम्राट को शक्ति का प्रतीक एक ‘सोने का खंजर' प्राप्त हुआ. प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने अपनी सरकार की निष्ठा का संकल्प व्यक्त करते हुए कहा कि शाही संस्था राष्ट्र की ताकत का एक स्तंभ है. इसके बाद उन्होंने सुल्तान इब्राहिम को मलेशिया का नया सम्राट घोषित किया. सुल्तान इब्राहिम ने अपने राज्याभिषेक भाषण में कहा, ‘‘ईश्वर की इच्छा से, मैं अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक और ईमानदारी से पालन करूंगा और निष्पक्ष शासन करूंगा.''उन्होंने अनवर की सरकार से लोगों की आजीविका में सुधार और देश के विकास को बढ़ावा देने के प्रयास तेज करने का भी आग्रह किया. सुल्तान के शपथ लेने के बाद हॉल में मौजूद मेहमानों ने तीन बार ‘सम्राट अमर रहें' के नारे लगाए.

Advertisement

ऐसी राजशाही और कहीं नहीं

सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर एक अद्वितीय ‘परिवर्तनशील राजशाही' प्रणाली के तहत काम करेंगे. नौ जातीय मलय राज्य के शासक देश की ‘परिवर्तनशील राजशाही' के तहत पांच साल के लिए मलेशिया के सम्राट बनते हैं, जिसकी शुरुआत 1957 में मलेशिया को ब्रिटेन से आजादी मिलने के बाद हुई थी. मलेशिया में 13 राज्य हैं, लेकिन केवल नौ में शाही परिवार हैं. कुछ राज्यों की जड़ें सदियों पुराने मलय साम्राज्य से जुड़ी हैं, जो अंग्रेजों द्वारा एक साथ लाए जाने तक स्वतंत्र राज्य थे.

Advertisement

कितनी है सम्राट के पास शक्ति?

मलेशिया में सम्राट की केवल रस्मी भूमिका है, जबकि प्रशासनिक शक्तियां प्रधानमंत्री और संसद में निहित हैं. सम्राट सरकार और सशस्त्र बलों के नाममात्र के प्रमुख होते हैं और उन्हें इस्लाम और मलय परंपराओं का संरक्षक माना जाता है. सभी कानूनों, कैबिनेट नियुक्तियों और आम चुनाव के लिए संसद सत्र को भंग करने के लिए उनकी औपचारिक मंजूरी की आवश्यकता होती है.

Advertisement

सिंगापुर की सीमा से लगे दक्षिणी जोहोर राज्य के सुल्तान इब्राहिम देश के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं. उनका व्यापार टेलीकॉम से लेकर रियल एस्टेट तक फैला हुआ है. नये सम्राट शानदार कारों और मोटरबाइक के अपने संग्रह के लिए जाने जाते हैं और उनके पास खुद की एक छोटी सी निजी सेना (आधुनिक मलेशिया में शामिल होने पर उनके राज्य को यह रियायत दी गई थी) है. सुल्तान मलेशियाई राजनीति के बारे में मुखर रहे हैं और उन्होंने भ्रष्टाचार और नस्ली भेदभाव के बारे में भी बात की है.

Advertisement

कितनी है दौलत?

ब्लूमबर्ग के अनुसार, सुल्तान की 5.7 बिलियन डॉलर की अनुमानित संपत्ति है. भारतीय रुपये में ये करीब 47 लाख करोड़ रुपये होती है. माना जाता है कि सुल्तान इब्राहिम की संपत्ति की वास्तविक सीमा इससे कहीं अधिक है. उनका महल भी बेमिसाल है. उनके पास 300 से अधिक लक्जरी कारें हैं. इनमें एडॉल्फ हिटलर द्वारा कथित तौर पर उपहार में दी गई एक कार भी शामिल है. वहीं सोने और नीले रंग की बोइंग 737 सहित निजी जेट का एक बेड़ा भी है. इनके परिवार के पास एक निजी सेना भी है.

Featured Video Of The Day
Donald Trump On Panama Canal and Mars: अच्छा हुआ America नहीं आए China के President Jinping!