ब्रिटेन: लिवरपूल की विक्‍ट्री परेड के दौरान प्रशंसकों की भीड़ पर चढ़ा दी कार, 27 घायल

ब्रिटेन के लिवरपूल में एक कार ने लिवरपूल की जीत का जश्‍न मना रहे प्रशंसकों की भीड़ को टक्‍कर मार दी. इस घटना में पुलिस ने एक शख्‍स को हिरासत में लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अभी तक इस हादसे में कितने लोग घायल हैं, इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है.

ब्रिटेन के लिवरपूर में इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल चैंपियनशिप का खिताब जीतने का जश्‍न मना रहे लिवरपूल के फैंस पर एक शख्‍स ने कार चढ़ा दी. पुलिस ने यह जानकारी दी है. साथ ही पुलिस ने बताया है कि इस मामले में एक ब्रिटिश व्‍यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. एम्‍बुलेंस सेवा ने जानकारी दी है कि इस घटना में 27 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्‍टार्मर ने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में घटनास्‍थल से सामने आए दृश्‍यों को भयावह बताया है. 

इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर एक अपुष्ट वीडियो में एक कार तेजी से सड़क पर खड़े प्रशंसकों की भीड़ को टक्कर मारती नजर आती है. एक समय ऐसा लग रहा है कि वह भीड़ वाले इलाके से दूर जा रही है. इसके तुरंत बाद बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने कार को घेर लिया, अन्य वीडियो में दिखाया गया है कि गुस्साए प्रशंसकों ने चालक तक पहुंचने की भी कोशिश की. कुछ लोगों को सड़क पर लेटे हुए देखा गया. 

ब्रिटेन के पीएम ने घटना को बताया भयावह

प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने एक्स पर अपनी एक पोस्‍ट में कहा कि दृश्य भयावह थे और वह घटना के बारे में जानकारी ले रहे हैं. 

स्‍टार्मर ने सोशल मीडिया पर लिखा, उन्‍होंने कहा, "लिवरपूल में दृश्य भयावह हैं, मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जो घायल हुए हैं या प्रभावित हैं. मैं इस चौंकाने वाली घटना पर तुरंत और निरंतर प्रतिक्रिया के लिए पुलिस और आपातकालीन सेवाओं को धन्यवाद देना चाहता हूं."

Advertisement

53 साल का ब्रिटिश व्‍यक्ति हिरासत में

मेर्सीसाइड पुलिस के मुताबिक एक 53 साल के ब्रिटिश व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने एक बयान में कहा कि कार घटनास्थल पर रुकी थी. साथ ही पुलिस ने यह नहीं कहा कि वह व्यक्ति संदिग्ध चालक है या नहीं. लोगों को घटना के आसपास की परिस्थितियों को लेकर अटकलें नहीं लगाने के लिए कहा गया है. 

उन्होंने कहा, "आपातकालीन सेवाएं फिलहाल घटनास्थल पर हैं."

बता दें कि लिवरपूल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है और इस जीत के साथ उसने मैनचेस्टर यूनाइटेड के 20 खिताबों के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है.  इसी उपलब्धि के बाद लिवरपूल के फैंस जश्‍न मना रहे थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
BJP Second List में 12 दिग्गजों के नाम, Maithili Thakurको Alinagar से मिला टिकट | Bihar Elections