ब्रिटेन के लिवरपूर में इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल चैंपियनशिप का खिताब जीतने का जश्न मना रहे लिवरपूल के फैंस पर एक शख्स ने कार चढ़ा दी. पुलिस ने यह जानकारी दी है. साथ ही पुलिस ने बताया है कि इस मामले में एक ब्रिटिश व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. एम्बुलेंस सेवा ने जानकारी दी है कि इस घटना में 27 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में घटनास्थल से सामने आए दृश्यों को भयावह बताया है.
इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर एक अपुष्ट वीडियो में एक कार तेजी से सड़क पर खड़े प्रशंसकों की भीड़ को टक्कर मारती नजर आती है. एक समय ऐसा लग रहा है कि वह भीड़ वाले इलाके से दूर जा रही है. इसके तुरंत बाद बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने कार को घेर लिया, अन्य वीडियो में दिखाया गया है कि गुस्साए प्रशंसकों ने चालक तक पहुंचने की भी कोशिश की. कुछ लोगों को सड़क पर लेटे हुए देखा गया.
ब्रिटेन के पीएम ने घटना को बताया भयावह
प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने एक्स पर अपनी एक पोस्ट में कहा कि दृश्य भयावह थे और वह घटना के बारे में जानकारी ले रहे हैं.
स्टार्मर ने सोशल मीडिया पर लिखा, उन्होंने कहा, "लिवरपूल में दृश्य भयावह हैं, मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जो घायल हुए हैं या प्रभावित हैं. मैं इस चौंकाने वाली घटना पर तुरंत और निरंतर प्रतिक्रिया के लिए पुलिस और आपातकालीन सेवाओं को धन्यवाद देना चाहता हूं."
53 साल का ब्रिटिश व्यक्ति हिरासत में
मेर्सीसाइड पुलिस के मुताबिक एक 53 साल के ब्रिटिश व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने एक बयान में कहा कि कार घटनास्थल पर रुकी थी. साथ ही पुलिस ने यह नहीं कहा कि वह व्यक्ति संदिग्ध चालक है या नहीं. लोगों को घटना के आसपास की परिस्थितियों को लेकर अटकलें नहीं लगाने के लिए कहा गया है.
उन्होंने कहा, "आपातकालीन सेवाएं फिलहाल घटनास्थल पर हैं."
बता दें कि लिवरपूल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है और इस जीत के साथ उसने मैनचेस्टर यूनाइटेड के 20 खिताबों के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है. इसी उपलब्धि के बाद लिवरपूल के फैंस जश्न मना रहे थे.