लॉकडाउन के बीच पार्टी आयोजन मामले में प्रधानमंत्री जॉनसन के पांचवें शीर्ष अधिकारी का इस्तीफा

सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी की वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को इस्तीफे का सिलसिला जारी रहा और एलेना नरोज़ांस्की 10-डाउनिंग स्ट्रीट नीति इकाई को छोड़ने वाली दूसरी सलाहकार बन गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
कोविड-19 लॉकडाउन नियमों के बीच डाउनिंग स्ट्रीट में कई पार्टी आयोजित की गई थीं.
लंदन:

कोविड-19 लॉकडाउन (Covid Lockdown) के बीच प्रधानमंत्री कार्यालय में पार्टी के आयोजन पर विवादों में घिरे ब्रिटेन (Britain) के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (PM Boris Johnson) के पांच करीबी सहयोगियों ने इस्तीफा दे दिया है. सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी की वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को इस्तीफे का सिलसिला जारी रहा और एलेना नरोज़ांस्की 10-डाउनिंग स्ट्रीट नीति इकाई को छोड़ने वाली दूसरी सलाहकार बन गई हैं. डाउनिंग स्ट्रीट की पूर्व सहयोगी निक्की दा कोस्टा ने कहा कि नरोज़ांस्की 'मुझे पता है कि सबसे सिद्धांतवादी महिलाओं में से एक हैं.' दा कोस्टा ने कहा, 'नीति इकाई को एक और बड़ा नुकसान.'

इससे पहले, प्रधानमंत्री की नीति प्रमुख मुनीरा मिर्जा, चीफ ऑफ स्टाफ डैन रोजेनफील्ड, प्रमुख निजी सचिव मार्टिन रेनॉल्ड्स और संचार निदेशक जैक डॉयल ने गुरुवार को कुछ घंटों के भीतर अपने पद छोड़ दिए. इससे पहले जांच में पता चला था कि देश में सख्त कोविड-19 लॉकडाउन नियमों के बीच डाउनिंग स्ट्रीट (प्रधानमंत्री कार्यालय) में कई पार्टी आयोजित की गई थीं.

'खून-खराबा से कैसे बचें ' : यूक्रेन में बढ़ते तनाव पर ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन करेंगे व्लादिमीर पुतिन से बात

Advertisement

‘बीबीसी' की शुक्रवार की एक रिपोर्ट के अनुसार डॉयल ने मिर्जा के इस्तीफे के तुरंत बाद अपने इस्तीफे की भी पुष्टि की. इसके बाद रोजेनफील्ड और रेनॉल्ड्स ने भी इस्तीफा दे दिया. शीर्ष अधिकारियों का यह इस्तीफा ऐसे वक्त में आया है जब जॉनसन (57) पार्टी के भीतर अपने नेतृत्व को लेकर बढ़ते सवालों का सामना कर रहे हैं. डॉयल ने कर्मचारियों से कहा, ‘‘हाल के सप्ताहों ने मेरे पारिवारिक जीवन पर बहुत बुरा असर डाला है.'' रिपोर्ट में कहा गया है कि डाउनिंग स्ट्रीट की प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि रोजेनफील्ड ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री को अपना इस्तीफा देने की पेशकश की थी, लेकिन जब तक उनका उत्तराधिकारी नहीं मिल जाता तब तक वह पद पर बने रहेंगे. प्रधानमंत्री के प्रमुख निजी सचिव रेनॉल्ड्स भी ऐसा ही करेंगे और बाद में विदेश विभाग में भूमिका निभाएंगे. मिर्जा का इस्तीफा अधिक मायने रखता है. वह जॉनसन की पुरानी सहयोगियों में से एक थीं और एक प्रमुख नेता हैं, जिन्होंने प्रधानमंत्री के मंच को आकार देने में मदद की.

Advertisement

हालांकि, मिर्जा ने प्रधानमंत्री के उन झूठे दावों पर इस्तीफा दिया कि विपक्षी दल लेबर पार्टी के नेता सर कीर स्टारमर जिमी सैविले पर मुकदमा चलाने में उन्हें विफलता मिली, जब वह सार्वजनिक अभियोजन के निदेशक थे और उन्होंने माफी मांगने से इनकार कर दिया. वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने सार्वजनिक रूप से जॉनसन की मूल टिप्पणी से खुद को अलग करते हुए कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मैंने ऐसा नहीं कहा.'' यह पूछे जाने पर कि क्या जॉनसन को माफी मांगनी चाहिए, भारतीय मूल के नेता ने कहा, ‘‘यह प्रधानमंत्री को तय करना है.'' सुनक ने पहले लॉकडाउन के बीच डाउनिंग स्ट्रीट में पार्टी के आयोजन के खुलासे के दौरान सीधे तौर पर जॉनसन की आलोचना नहीं की थी, लेकिन स्वीकार किया था कि गलतियां हुई हैं.

Advertisement

पार्टीगेट मामला : ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस्तीफा देने से इनकार किया

जॉनसन के पूर्व सलाहकार डोमिनिक कमिंग्स ने दावा किया कि मिर्जा का जाना ‘‘एक स्पष्ट संकेत है कि बंकर गिर रहा है और प्रधानमंत्री का समय पूरा हो गया है.'' उन्होंने मंत्रियों से ‘‘इसी तरह का नैतिक साहस'' दिखाने और इस्तीफा देने का आग्रह किया. प्रधानमंत्री ने ब्रिटेन के ‘चैनल 5 न्यूज' के एक पत्रकार से कहा कि उन्हें मिर्जा के ‘‘जाने'' का दुख है, जिन्होंने 14 साल तक प्रधानमंत्री के साथ काम किया. जॉनसन ने कहा कि वह मिर्जा के इस दावे से सहमत नहीं हैं कि स्टारमर पर उनकी टिप्पणी अनुचित थी.

Advertisement

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: दिल्ली के Tughlakabad की जनता से NDTV रिपोर्टर से क्या बताया? | NDTV India
Topics mentioned in this article