ब्रिटेन (UK) की कंजर्वेटिव पार्टी की प्रमुख चुनी गईं लिज ट्रस (Liz Truss) मंगलवार को देश के प्रधानमंत्री (PM) पद की शपथ लेंगी, लेकिन इससे पहले वह स्कॉटलैंड में महारानी से मुलाकात करेंगी. मार्ग्रेट थैचर और थेरेसा मे को अपनी आदर्श मानने वाली ट्रस टोरी पार्टी की तीसरी महिला नेता चुनी गई हैं और वह महारानी से मुलाकात करने के लिए अबेरडीनशायर में स्थित बालमोर कैसेल जाएंगी. निवर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को अपना इस्तीफा सौंपेंगे. इसके बाद ट्रस लंदन के 10, ड्राउनिंग स्ट्रीट आएंगी तथा प्रधानमंत्री के तौर पर भाषण देंगी. इसके बाद वह अपने मंत्रिमंडल का गठन करेंगी.
माना जा रहा है कि अटॉर्नी जनरल सुल्ला ब्रावेरमन उनकी शीर्ष टीम में शामिल होंगे. वह भारतीय मूल के सांसद हैं.
गौरतलब है कि ब्रिटेन की विदेश मंत्री ट्रस ने भारतीय मूल के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक को पार्टी नेतृत्व के मुकाबले में हराया और अब वह प्रधानमंत्री के तौर पर बोरिस जॉनसन का स्थान लेंगी.
इससे पहले ऋषि सुनक ने सोमवार को कंजरवेटिव पार्टी (Conservative Party) के सदस्यों से नव-नियुक्त ब्रिटिश प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस के साथ एकजुट होने के लिए कहा ताकि देश को कठिन दौर में आगे बढ़ाया जा सके. अपनी हार के तुरंत बाद, 42 वर्षीय सुनक ने ट्विटर पर उन सभी को धन्यवाद दिया जिन्होंने उन्हें वोट दिया.
चुनाव में 82.6 प्रतिशत वोटिंग हुई जिसमें सुनक को 60,399 वोट जबकि ट्रस को 81,326 वोट मिले. मतदान के लिए कंजरवेटिव पार्टी के 172,437 सदस्य योग्य थे, वहीं 654 मत खारिज कर दिए गए.
उनकी जीत का अंतर पार्टी के भीतर विभाजन को भी दर्शाता है. इस तरह ट्रस को 57.4 प्रतिशत और सुनक को 42.6 प्रतिशत मत मिले. ट्रस की तुलना में हालिया समय में नेतृत्व पद पर नेताओं ने ज्यादा अंतर से जीत हासिल की थी."