8 hours ago

Trump Tariff Announcement: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के तमाम देशों के खिलाफ टैरिफ की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही अमेरिका से भारत को बड़ा झटका लगा है. डोनाल्‍ड ट्रंप ने भारत पर 26 फीसदी टैरिफ लगाया है. ट्रंप ने टैरिफ की घोषणा करते हुए कहा  यह मुक्ति दिवस है, एक ऐसा दिन जिसका हम लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. 2 अप्रैल 2025 को हमेशा उस दिन के रूप में याद किया जाएगा जिस दिन अमेरिकी इंडस्ट्री का पुनर्जन्म हुआ था, जिस दिन अमेरिका की नियति को फिर से प्राप्त किया गया था, और जिस दिन हमने अमेरिका को फिर से अमीर बनाना शुरू किया था, हम इसे अमीर, अच्छा और अमीर बनाने जा रहे थे. ट्रंप के भारत सहित दुनिया के कई देशों पर लगाए गए टैरिफ ने चौतरफा ट्रेड वॉर की आशंका को बढ़ा दिया है. ट्रंप ने कहा कि हमारे देश को अन्य देशों द्वारा लूटा गया है. साथ ही ट्रंप ने कहा कि करदाताओं को 50 से अधिक वर्षों से लूटा जा रहा है, लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला है. उन्‍होंने कहा, "मैं दुनिया भर के देशों पर पारस्परिक (रेसिप्रोकल) टैरिफ लगाने वाले एक ऐतिहासिक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर रहा हूं. रेसिप्रोकल, इसका मतलब है कि वे हमारे साथ जैसा कर रहे हैं, वैसा ही हम उनके साथ करेंगे."

Updates Donald trump tariffs announcement, liberation day india reciprocal tariffs

Apr 03, 2025 10:23 (IST)

विदेशी नेताओं ने हमारी नौकरियां चुरा ली हैं... टैरिफ का ऐलान करते हुए बोले ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के अलग-अलग देशों पर टैरिफ का ऐलान करते हुए कहा कि विदेशी नेताओं ने हमारी नौकरियां चुरा ली है. अब समय आ गया है कि हम उन्हें वापस लेकर आएं.

Apr 03, 2025 09:40 (IST)

ट्रंप की टैरिफ लिस्ट से रूस है गायब

बीते दिनों अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच युद्धविराम ना होने को लेकर रूस पर सीधा हमला बोला था. ट्रंप ने कहा था कि अगर रूस नहीं माना तो हम उसपर अधिक टैरिफ लगाएंगे. और जो लोग रूस से तेल खरीदेगा उसे अमेरिका में व्यापार करना महंगा पड़ेगा. अब जब अमेरिका ने टैरिफ लगाने की घोषणा की है तो उसने रूस को इस लिस्ट से बाहर रखा है. 

Apr 03, 2025 08:21 (IST)

अमेरिका के पारस्परिक टैरिफ की पूरी सूची देखें

अमेरिका ने दूसरे देशों में पारस्परिक टैरिफ लगाने की घोषणा की है. हम आपको पूरी लिस्ट दिखा रहे हैं जिसमे आप देख सकते हैं कि अमेरिका ने किस देश पर कितना टैरिफ लगाया है. 

Apr 03, 2025 08:18 (IST)

अमेरिकी व्यापार समूह टैरिफ़ से निराश

व्यापार समूहों ने इन उपायों पर निराशा व्यक्त की है, जिसके तहत उदाहरण के लिए, चीन से आयातित अधिकांश वस्तुओं पर मौजूदा शुल्कों के अतिरिक्त 34 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लगाया जाएगा.

Apr 03, 2025 07:57 (IST)

आपसी बातचीत से टैरिफ कम कर दिया जाएगा - डॉ. भारत बाराई

डॉ. भारत बाराई ने NDTV से कहा कि यह जो 26 प्रतिशत टैरिफ है वो 26 प्रतिशत नहीं रहेगा. दोनों ही देशों के बीच आपसी बातचीत से दोनों ही तरफ से टैरिफ कम कर दिया जाएगा. मेरा ख्याल है कि इस साल के अंत तक टैरिफ 10 से 15 प्रतिशत पर रह जाएगा. 

भारत बाराई ने कहा कि भारत को डिफेंस इक्यूपमेंट, एयरक्राफ्ट, कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक, सॉफ्टवेयर भारत को ज्यादा लेना पड़ेगा अमेरिका. अमेरिका भारत से सॉफ्टवेयर कम लेता है लेकिन कपडे़, केमिकल प्रोडक्ट और फर्मास्युटिकल्स प्रोडक्ट लेता रहा है.

Apr 03, 2025 07:44 (IST)

डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ ऐलान के बाद दुनियाभर के बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली

एशियाई बाजारों से लेकर अमेरिकी बाजार तक हर जगह हलचल मच गई.अमेरिकी बाजार में डाउ जोन्स इंडेक्स 2.4% गिर गया, नैस्डैक 4.2% लुढ़क गया और एसएंडपी 500 फ्यूचर्स में 3.5% की गिरावट आई.टोक्यो के निक्केई 225 इंडेक्स में 3.4% की गिरावट दर्ज की गई, हालांकि बाद में यह थोड़ा संभला और 2.9% की गिरावट के साथ 34,699.52 पर पहुंचा. दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स भी शुरुआती ट्रेडिंग में 1.9% गिरकर 2,459.30 पर आ गया. वहीं, ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 इंडेक्स 1.8% की गिरावट के साथ 7,793.10 पर बंद हुआ.

Advertisement
Apr 03, 2025 06:53 (IST)

भारत पर लगाया 26% टैरिफ, ट्रंप ने क्यों दिया '50%' डिस्काउंट!

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि दुनिया भर के देश अमेरिका से जितना टैरिफ लेते हैं, हम उसका लगभग आधा टैरिफ ही लगा रहे हैं और इस तरह उन पर दयालु हो रहे हैं.

Apr 03, 2025 06:20 (IST)

चीन पर 34% तो भारत पर 26%.. जानिए पाकिस्तान पर ट्रंप का 'टैरिफ मिसाइल' कितनी जोर से गिरा? Full List

US Tariff Full List: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को दुनिया भर के देशों को निशाना बनाते हुए जवाबी टैरिफ की घोषणा की, जिससे वैश्विक व्यापार युद्ध छिड़ सकता है.

Advertisement
Apr 03, 2025 06:06 (IST)

अमेरिकी टैरिफ वैश्विक व्यापार को मौलिक रूप से बदल देगा: कनाडा

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्यापक टैरिफ लगाए जाने को लेकर कहा कि यह "वैश्विक व्यापार प्रणाली को मौलिक रूप से बदल देगा." कनाडा के लिए ट्रंप की नवीनतम टैरिफ घोषणा का प्रभाव अन्य प्रमुख अमेरिकी व्यापारिक भागीदारों की तुलना में सीमित था, लेकिन कार्नी ने कहा कि स्टील, एल्यूमीनियम और ऑटोमोबाइल पर अमेरिकी शुल्क कनाडा के लाखों लोगों को सीधे प्रभावित करेगा. 

Apr 03, 2025 06:03 (IST)

भारत पर 26% अमेरिकी टैरिफ घरेलू निर्यातकों को प्रभावित करेगा: FIEO

भारत के शीर्ष निर्यातक निकाय, FIEO ने गुरुवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर घोषित 26 प्रतिशत टैरिफ या आयात शुल्क निश्चित रूप से घरेलू खिलाड़ियों को प्रभावित करेगा. 

Advertisement
Apr 03, 2025 06:02 (IST)

ब्राजील कांग्रेस ने ट्रंप टैरिफ से मुकाबले के लिए कानून को मंजूरी दी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ब्राजील के निर्यात पर 10 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा के बाद ब्राजील कांग्रेस ने बुधवार को अमेरिका का मुकाबला करने के लिए एक कानून को मंजूरी दे दी.  

Apr 03, 2025 05:33 (IST)

वाह ट्रंप- वाह अमेरिका! दुनिया के जिस कोने में कोई नहीं रहता वहां भी लगा दिया टैरिफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को अमेरिका के लिए मुक्ति दिवस बताते हुए तमाम देशों पर 10% से लेकर 49% तक के जवाबी टैरिफ लगा दिए हैं.

Advertisement
Apr 03, 2025 05:00 (IST)

टैरिफ को इटली की पीएम मेलोनी ने बताया 'गलत'

इटली की प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने उपायों को "गलत" कहा. ट्रंप के आज के ऐलान में भले कनाडा-मेक्सिको का जिक्र नहीं था, दोनों पहले से 25% टैरिफ का सामना कर रहे हैं. कनाडा के पीएम मार्क कार्नी ने मीडिया से कहा है कि कनाडा ट्रंप के टैरिफ का जवाबी उपायों से मुकाबला करेगा. कनाडा की प्रतिक्रिया पर चर्चा के लिए कैबिनेट बैठक से पहले उन्होंने कहा, "उद्देश्य के साथ और ताकत के साथ काम करना आवश्यक है और हम यही करेंगे.

Apr 03, 2025 04:59 (IST)

टैरिफ को ऑस्ट्रेलिया ने बताया अनुचित, पीएम अल्बानीज बोले- यह दोस्‍त काम नहीं

डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर पहली ऑस्ट्रेलिया के प्रधान मंत्री एंथनी अल्बानीज की तरफ से आई. उन्होंने इसे "पूरी तरह से अनुचित" बताया है. उन्होंने कहा कि इस फैसले का इस बात पर असर पड़ेगा कि ऑस्ट्रेलियाई लोग इस रिश्ते को कैसे देखते हैं. उन्होंने यह साफ-साफ कहा कि यह किसी दोस्त का काम नहीं है. हालांकि, उन्होंने बदले में टैरिफ लगाने की बात कहने में संकोच दिखाया. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया "नीचे की ओर दौड़ में शामिल नहीं होगा जो महंगाई और धीमी वृद्धि की ओर ले जाता है."

Apr 03, 2025 04:24 (IST)

अमेरिका यह टैरिफ कबसे लागू करेगा?

डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि 2 अप्रैल (अमेरिकी समयानुसार) घोषित टैरिफ आधिकारिक तौर पर आधी रात (अमेरिकी समयानुसार) से प्रभावी होंगे. यानी अगर भारत में बात करें तो यह 3 अप्रैल को रात के 9.30 बजे लागू होंगे.

Apr 03, 2025 04:23 (IST)

ट्रंप ने टैरिफ की घोषणा करते हुए सबसे बड़ी बात क्या कही?

"यह मुक्ति दिवस है, एक ऐसा दिन जिसका हम लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. 2 अप्रैल 2025 को हमेशा उस दिन के रूप में याद किया जाएगा जिस दिन अमेरिकी इंडस्ट्री का पुनर्जन्म हुआ था, जिस दिन अमेरिका की नियति को फिर से प्राप्त किया गया था, और जिस दिन हमने अमेरिका को फिर से अमीर बनाना शुरू किया था, हम इसे अमीर, अच्छा और अमीर बनाने जा रहे थे."

"दशकों से, हमारे देश (अमेरिका) को निकट और दूर के देशों, मित्र और शत्रु दोनों द्वारा समान रूप से लूटा, लूटा, बलात्कार किया गया है. अमेरिकी स्टीलवर्कर्स, ऑटो वर्कर्स, किसान और कुशल कारीगर... उन्हें वास्तव में गंभीर पीड़ा हुई.”

"मैं दुनिया भर के देशों पर पारस्परिक (रेसिप्रोकल) टैरिफ लगाने वाले एक ऐतिहासिक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर रहा हूं. रेसिप्रोकल, इसका मतलब है कि वे हमारे साथ जैसा कर रहे हैं, वैसा ही हम उनके साथ करेंगे."

"उनके प्रधान मंत्री (नरेंद्र मोदी) हाल ही में (अमेरिका) आए थे... वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं, लेकिन मैंने उनसे कहा कि 'आप मेरे दोस्त हैं, लेकिन आप हमारे साथ सही व्यवहार नहीं कर रहे हैं.. भारत हमसे 52 प्रतिशत चार्ज करता है, इसलिए हम उनसे इसका आधा - 26 प्रतिशत लेंगे.'

Apr 03, 2025 04:22 (IST)

ट्रंप के टैरिफ ऐलान पर किस देश ने क्या कहा?

नॉर्वे- नॉर्वे के व्यापार और उद्योग मंत्री सेसिली मायरसेथ ने कहा है, "हम गणना कर रहे हैं और देख रहे हैं कि क्या हुआ है. लेकिन यह स्पष्ट है कि यह वर्ल्ड इकनॉमी के लिए गंभीर है, और यह नॉर्वे के लिए महत्वपूर्ण है.. पहली नजर में हम (यूरोपीय संघ) के खिलाफ 20% टैरिफ और नॉर्वे के खिलाफ कम से कम 10-15% देख रहे हैं. यह बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि हम यूरोपीय संघ को बहुत सारे निर्यात भी भेजते हैं. इसलिए, यह हम पर भी असर डालेगा. यह एक गंभीर दिन है."

स्विट्जरलैंड- स्विस फेडरेशन के अध्यक्ष कैरिन केलर-सटर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "फेडरल काउंसिल ने टैरिफ पर अमेरिकी फैसलों पर ध्यान दिया है. यह जल्द ही अगले कदम तय करेगा.. अंतरराष्ट्रीय कानून और मुक्त व्यापार का सम्मान मौलिक है."

ऑस्ट्रेलिया- ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री एंथनी अल्बानीज ने कहा, "यह किसी दोस्त का काम नहीं है. हालांकि, उन्होंने बदले में टैरिफ लगाने का वादा करने में संकोच किया. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया "नीचे की ओर दौड़ में शामिल नहीं होगा जो महंगाई और धीमी वृद्धि की ओर ले जाता है."

स्वीडन- स्वीडिश प्रधान मंत्री उल्फ क्रिस्टर्सन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "स्वीडन मुक्त व्यापार और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के लिए खड़ा रहेगा."

Apr 03, 2025 04:21 (IST)

ट्रंप ने भारत को क्यों दिया 26% टैरिफ वाला डेंट, कब से होगा लागू? 5 सवाल में समझिए पूरा निचोड़

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विदेश से आने वाली सभी वस्तुओं पर 10% से लेकर 49% तक टैरिफ लगाने की घोषणा की. इनमें भारत से आने वाले सामानों पर 26% टैरिफ और चीन से आने वाले सामानों पर 34% टैरिफ शामिल है.

Apr 03, 2025 03:45 (IST)

ट्रंप की टैरिफ घोषणा से गहराई ट्रेड वार की आशंका, जानिए किस-पर कितना लगाया टैरिफ

Trump Tariff Announcement: डोनाल्‍ड ट्रंप ने टैरिफ की घोषणा करते हुए अपने भाषण में कहा कि दशकों से हमारे देश को निकट और दूर के देशों ने और दोस्‍तों और दुश्‍मनों ने लूटा है. 

Apr 03, 2025 02:32 (IST)

अमेरिका ने किस देश पर लगाया कितना टैरिफ, जानिए इस चार्ट से

Apr 03, 2025 02:30 (IST)

"नौकरियां और स्थानीय विनिर्माण अमेरिका में फिर से तेजी से आएगा": ट्रंप

डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा कि नौकरियां और स्थानीय विनिर्माण अमेरिका में फिर से तेजी से आएगा और उन्होंने "विदेशी बाजारों को खोलने" का वादा किया. ट्रंप ने यह भी कहा कि वह बहुप्रतीक्षित कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे जो पारस्परिक टैरिफ लागू करेगा. 

Apr 03, 2025 02:30 (IST)

ट्रंप द्वारा टैरिफ लगाए जाने के बाद यूरो के मुकाबले में अमेरिकी डॉलर 1% गिरा

अमेरिकी डॉलर यूरो के मुकाबले एक प्रतिशत गिर गया क्योंकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि वह अमेरिकी व्यापारिक साझेदारों पर प्रतिशोधात्मक टैरिफ लगाने वाले आदेश पर हस्ताक्षर कर रहे हैं. डॉलर ब्रिटिश पाउंड स्टर्लिंग और स्विस फ्रैंक सहित अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले भी गिर गया. 

Apr 03, 2025 02:27 (IST)

डोनाल्‍ड ट्रंप ने चीन के आयात पर 34% और यूरोपीय संघ पर 20% टैरिफ की घोषणा की

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को चीन से आयात पर 34 प्रतिशत और यूरोपीय संघ से आयात पर 20 प्रतिशत के नए टैरिफ की घोषणा की है. यह दोनों अमेरिका के मुख्य व्यापार साझेदार हैं. ट्रंप ने कहा कि कई अन्य देशों से आयात पर 10 प्रतिशत का बेसलाइन टैरिफ लगाया जाएगा, लेकिन कुछ देशों पर बहुत कठोर शुल्क लगाया जाएगा, जिसमें जापान पर 24 प्रतिशत और भारत पर 26 प्रतिशत शामिल हैं. 

Apr 03, 2025 02:26 (IST)

ट्रंप ने ऑटो आयात पर 25% टैरिफ की घोषणा की

अमेरिका से आयातित मोटरसाइकिलों पर 2.4% टैरिफ लगाता है. इस बीच थाईलैंड और अन्य देश बहुत अधिक कीमत वसूल रहे हैं, जैसे 60%. भारत 70% और वियतनाम 75% टैरिफ लगाता है. 

Apr 03, 2025 02:00 (IST)

यह अमेरिकी इतिहास में सबसे महत्‍वपूर्ण दिनों में से एक: ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि वह दुनिया भर के देशों पर पारस्परिक या प्रतिशोधात्मक टैरिफ लगाने वाले एक आदेश पर हस्ताक्षर कर रहे हैं. उन्‍होंने व्हाइट हाउस में कहा, "मैं दुनिया भर के देशों पर पारस्परिक टैरिफ लगाने वाले एक ऐतिहासिक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करूंगा. पारस्परिक का मतलब है: वे हमारे साथ ऐसा करते हैं, और हम उनके साथ ऐसा करते हैं." साथ ही कहा, "यह अमेरिकी इतिहास में मेरी राय में सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक है."

Apr 03, 2025 01:55 (IST)

"हम 50 से ज्‍यादा सालों से ठगे जा रहे हैं": डोनाल्‍ड ट्रंप जल्‍द करेंगे टैरिफ की घोषणा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि "अमेरिकी करदाताओं को 50 से ज्‍यादा सालों से ठगा जा रहा है, लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला है." इसके साथ ही ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका का "धोखेबाज़ों" ने फायदा उठाया है और विदेशियों ने उसे "लूटा" है. 

Apr 03, 2025 01:50 (IST)

पूरी दुनिया में पारस्‍परिक टैरिफ लगाने के आदेश पर हस्‍ताक्षर करेंगे: ट्रंप

अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने टैरिफ लगाने से पहले मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान ट्रंप ने कहा कि वह पूरी दुनिया में पारस्‍परिक टैरिफ लगाने के आदेश पर हस्‍ताक्षर करेंगे. 

Apr 03, 2025 01:43 (IST)

Watch Live: टैरिफ की घोषणा से पहले मीडिया को संबोधित कर रहे ट्रंप

Apr 03, 2025 01:38 (IST)

"हम अपनी संपत्ति वापस पाने जा रहे हैं" व्हाइट हाउस ने 'लिबरेशन डे' टैरिफ से पहले कहा

Apr 03, 2025 01:36 (IST)

ट्रंप के 'लिबरेशन डे' टैरिफ से भारत में कृषि और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे सेक्‍टर हो सकते हैं प्रभावित

थिंक टैंक ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (Global Trade Research Initiative)ने चेतावनी दी है कि डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ भारतीय निर्यात को काफी प्रभावित कर सकते हैं. GTRI की "पारस्परिक टैरिफ और भारत" रिपोर्ट के अनुसार, एक समान टैरिफ से भारत को मौजूदा 2.8% की तुलना में 4.9% का अतिरिक्त कर झेलना पड़ सकता है, जिससे कृषि, इलेक्ट्रॉनिक्स और फार्मास्यूटिकल्स जैसे क्षेत्रों पर असर पड़ सकता है. 

रिपोर्ट के मुताबिक, "अगर अमेरिका भारत से आने वाले सभी उत्पादों पर एक ही टैरिफ लगाता है तो यह अतिरिक्त 4.9% होगा. वर्तमान में अमेरिकी वस्तुओं पर भारत में 7.7% का भारित औसत टैरिफ लगता है, जबकि अमेरिका को भारतीय निर्यात पर केवल 2.8% का शुल्क लगता है, जिससे 4.9% का अंतर पड़ता है."

Apr 03, 2025 01:26 (IST)

"ट्रेड वार की कीमत दोनों पक्षों के लिए महंगी हो सकती है": ट्रंप टैरिफ पर जर्मनी

जर्मनी ने चेतावनी दी है कि ट्रेड वार से "दोनों पक्षों" को नुकसान पहुंच सकता है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप थोड़ी देर में "लिबरेशन डे" टैरिफ का ऐलान करने वाले हैं. सरकार के प्रवक्ता स्टीफन हेबेस्ट्रेट ने कहा, "व्यापार युद्ध की लागत एक तरफ नहीं पड़ती है, बल्कि दोनों पक्षों के लिए महंगी हो सकती है". साथ ही कहा कि जर्मनी इस तरह के विवाद से बचने के लिए "अमेरिका के साथ यूरोपीय स्तर पर बातचीत करने के लिए तैयार और इच्छुक है."

Apr 03, 2025 01:21 (IST)

वाशिंगटन डीसी में डोनाल्ड ट्रंप थोड़ी देर में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप थोड़ी देर में वाशिंगटन डीसी में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करने वाले हैं. इसे लेकर के दुनिया के तमाम देशों की नजर है. ट्रंप आज सभी देशों पर जवाबी टैरिफ की घोषणा करने जा रहे हैं. इसे लेकर चौतरफा व्यापार युद्ध छिड़ने की आशंका जताई जा रही है. 

Apr 03, 2025 01:18 (IST)

वैश्विक बाजारों के साथ ही अमेरिकी परिवारों को चुकानी पड़ सकती है कीमत

अमेरिकी राष्ट्रपति के टैरिफ लगाने के निर्णय से वैश्विक बाजारों और अर्थव्यवस्थाओं को हिला देने की उम्मीद है. इसके कारण आम अमेरिकियों का जीवन भी प्रभावित हो सकता है. टैरिफ के कारण अमेरिकियों के परिवार का बजट और अधिक बढ़ सकता है क्‍योंकि आयात करों के अगले दौर से कई घरेलू वस्तुओं की कीमतें बढ़ सकती हैं. ट्रंप क्‍या कदम उठाएंगे यह फिलहाल साफ नहीं है, लेकिन अधिकांश आर्थिक विश्लेषणों का कहना है कि औसत अमेरिकी परिवारों को उच्च कीमतों और कम आय के रूप में उनके टैरिफ की लागत को वहन करना होगा. 

Apr 03, 2025 01:12 (IST)

ट्रंप के टैरिफ की घोषणा से पहले दुनिया भर में आशंका

अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप आज टैरिफ की घोषणा करेंगे. ट्रंप व्‍यापक आयात शुल्‍क की योजना को आगे बढ़ाते हैं तो इसका दुनिया पर असर होगा. अमेरिका से सटे मेक्सिको में इसे लेकर कई तरह की आशंका है. ट्रंप के टैरिफ लगाने के बाद यदि मेक्सिको के निर्माता अपने संयंत्रों को अमेरिका में स्थानांतरित करते हैं तो इससे मेक्सिको में कई श्रमिकों को नुकसान होगा. सैन डिएगो में प्रवेश करने के लिए लंबी कतार में प्रतीक्षा करते हुए 37 वर्षीय व्यक्ति ने कहा, "अगर वह ऐसा करते हैं तो यहां बहुत से लोग अपनी नौकरी खो देंगे."

Apr 03, 2025 01:07 (IST)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्‍द ही "लिबरेशन डे" टैरिफ की घोषणा करेंगे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप "लिबरेशन डे" टैरिफ लगाने वाले हैं. यह एक ऐसा कदम है, जो ट्रेड वार को जन्‍म दे सकता है. ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर एक वन-लाइनर पोस्ट किया: "It's Liberation Day in America!"

Featured Video Of The Day
Telangana के गाचीबोवली परियोजना पर 'सुप्रीम' ब्रेक, जानें पूरा मामला | Supreme Court | Breaking News
Topics mentioned in this article