उत्तर-कोरिया (North Korea) के शासक किम जॉन्ग उन (Kim Jong Un) की पोशाक में एक आदमी ऑस्ट्रेलिया (Australia) के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (Prime Minister Scott Morrison ) के चुनाव प्रचार के आयोजन में सुरक्षा घेरा तोड़ कर घुस गया. ब्लूमबर्ग के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई नेता के एक मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री से चले जाने के बाद यह शख़्स भीतर घुस आया. प्रधानमंत्री मॉरिसन चिशोलम चुनावी क्षेत्र में थे, जो फिलहाल एक प्रतिशत के कम अंतर से स्थानीय मेंबर ग्लाडिस लियु के पास है. ऑस्ट्रेलिया में 21 मई को चुनाव होने हैं और मॉरिसन की सेंटर-राइट लिबरल नेशनल गठबंधन पार्टी फिलहाल चुनाव से पूर्व अनुमानों में विपक्षी लेबर पार्टी से पीछे चल रही है.
प्रधानमंत्री मॉरिसन के जाने के तुरंत बाद, बहरूपिया दरवाजे पर दिखा और पत्रकारों से कुछ देर बात करने के बाद, फेसिलिटी की ओर बढा, उसने दावा किया कि वो Howard X है जो किम जॉन्ग उन जैसा दिखता है. जिसने पहले भी उत्तर कोरिया के सुप्रीम नेता के जैसे दिखने पर सुर्खियां बंटोरी हैं. इसमें सिंगापुर में हुआ 2018 का अमेरिका- नॉर्थ कोरिया समिट भी शामिल है.
मैन्युफैक्चरिंग फेसिलिटी में दिखने के दौरान, उसने बिना ये बताए कह दिया कि सत्ताधारी लिबरल नेशनल गठबंधन पार्टी को वोट देने का मतलब चीनी कम्युनिस्ट पार्टी को वोट देना होगा.
जब प्रधानमंत्री की मीडिया टीम के एक सदस्य ने बहरूपिए से जाने के लिए कहा तो उसने कहा, तुम सुप्रीम लीडर को यह नहीं बताते हो कि क्या करना है."
इस एक्टर ने उस सवालों का जवाब नहीं कि कि क्या वो किसी राजनैतिक पार्टी या मूवमेंट से जुड़ा है लेकिन ऑस्ट्रेलिया की संसद के सदस्य और चीनी सरकार के आलोचक ड्रियु पावलोउ ने कहा कि उन्होंने पहले Howard X की चिशोलम यात्रा की बात की थी.
बहरूपिए से बाद में ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने पूछताछ की.