पायलटों द्वारा हत्या-आत्महत्या एयरलाइंस के लिए बनी परेशानी, ऐसे बढ़े मौत के आंकड़े

जांच से जुड़े एक व्यक्ति ने कहा कि प्रारंभिक साक्ष्य (preliminary evidence) से पता चलता है कि मार्च में चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस(China Eastern Airlines) कॉर्प का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो सकता है. अगर पुष्टि हो जाती है, तो यह 2013 के बाद से चौथा होगा.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

दशकों से कॉमर्शियल एयरलाइन (Airline) की यात्रा को सुरक्षित माना जाता रहा है. लेकिन मौतों के लिए कभी- कभी पायलट (Pilot) खुद ही जिम्मेदार होते हैं. ऐसे पायलट जो जानबूझकर किसी की हत्या या आत्महत्या (suicide) की वजह से विमान को दुर्घटनाग्रस्त करवा देते हैं.मार्च में चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस कॉर्प के एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों की जांच करने वाली टीम से जुड़े एक व्यक्ति ने ब्लूमबर्ग न्यूज़ एजेंसी से कहा कि प्रारंभिक साक्ष्य से पता चलता है कि हो सकता है कि यह दुर्घटना पायलट द्वारा जानबूझ कर की गई हो. इसमें हत्या या आत्महत्या के एंगल को नकारा नहीं जा सकता है. अगर इसकी पुष्टि हो जाती है तो यह 2013 के बाद से इस तरह की चौथी घटना होगी, जिसमें अभी तक करीबन 554 लोगों की मौत हो चुकी है.

एक तरफ विमानों का सुरक्षा-तंत्र अधिक विश्वसनीय होता जा रहा है और पायलटों से गलती करने की संभावना भी कम होती जा रही है. ऐसे हालात में हत्या-आत्महत्या के कारण होने वाली मौतें कुल मौत का एक बड़ा हिस्सा बनती जा रही हैं. यह हकीकत है कि जानबूझकर किए गए कृत्यों को पारंपरिक रूप से एयर-क्रैश आंकड़ों में शामिल नहीं किया जाता है. बहरहाल, ब्लूमबर्ग द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार यदि उन एयर-क्रैश को शामिल कर लिया जाता है तो वे दुनिया भर में होने वाली मौतों की दूसरी सबसे बड़ी श्रेणी होगी. आंकड़ों के मुताबिक, 2012 से 2021 तक पश्चिमी निर्मित जेट विमानों पर पायलट त्रुटि, यांत्रिक विफलताओं या अन्य कारणों से 1,745 लोगों की मृत्यु हुई.

ये भी पढ़ें: अग्निपथ विरोध: तेलंगाना में विरोध प्रदर्शन के दौरान एक की मौत, भीड़ ने तीन ट्रेनों में लगाई आग

यूएस नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड के पूर्व ह्यूमन – बिहेवियर (मानव-व्यवहार) अन्वेषक मैल्कम ब्रेनर ने कहा,” "यह डरावना है और चिंता का एक प्रमुख कारण भी. उद्योग को इसे संबोधित करने की आवश्यकता है." मैल्कम ब्रेनर ने 1999 की इजिप्टएयर फ्लाइट 990 क्रैश की जांच पर काम किया था. उस क्रैश को जानबूझकर अंजाम दिया गया था. बहरहाल, ये जरूरी है कि मानसिक-स्वास्थ्य देखभाल में सुधार की जाए. लेकिन जिन लोगों ने जेटलाइनर पर एक ही समय में खुद को और दूसरों को मारने का फैसला कर लिया है वे इस योजना की सुराग अपने सहकर्मियों, दोस्तों या परिवार के साथ साझा नहीं करते हैं. 

Advertisement

बोइंग कंपनी की एविएशन सेफ्टी नेटवर्क और दुर्घटना रिपोर्ट द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 2001 से 2010 के बीच पश्चिमी निर्मित जेट विमानों पर लगभग 5,005 लोगों की मृत्यु हुई थी. लेकिन इसके अगले दशक में ये आंकड़ा 1,858 तक गिर गया. बोइंग के अनुसार, एक घातक दुर्घटना में विमान के किसी व्यक्ति के शामिल होने की संभावना 10 मिलियन में से एक है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Agnipath Protest: तोड़फोड़ करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे, आगजनी कर रहे लोग सेना में जाने लायक नहीं- अनिल विज

Advertisement

Video : सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर 'अग्निपथ' के खिलाफ प्रदर्शन में एक की मौत, जानिए कैसे भड़की हिंसा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
Topics mentioned in this article