बांग्लादेश की स्थिति पर बहुत करीब से नजर रख रहे हैं बाइडन : व्हाइट हाउस

इससे पहले, भारतीय-अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने सीनेट की विदेश संबंध समिति के सदस्यों से बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, मुख्य रूप से हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के मुद्दे पर ध्यान देने का आग्रह किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जॉन किर्बी
वाशिंगटन:

अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यालय एवं आधिकारिक आवास व्हाइट हाउस ने कहा है कि राष्ट्रपति जो बाइडन बांग्लादेश की स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं तथा अमेरिका बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को देश में धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार ठहराएगा.

व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा संचार सलाहकार जॉन किर्बी ने बृहस्पतिवार को पत्रकार वार्ता में कहा, ‘‘ पूर्व प्रधानमंत्री के पद से हटने के बाद बांग्लादेश में सुरक्षा हालात जटिल हैं. हम इस चुनौती से निपटने के लिए अंतरिम सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, ताकि उनकी कानून प्रवर्तन और सुरक्षा सेवाओं की क्षमता बढ़ाई जा सके.''

किर्बी ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘‘बांग्लादेश के सभी नेताओं के साथ हमारी बातचीत में जो बात बहुत स्पष्ट रही है वह है धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यकों की सुरक्षा... सभी बांग्लादेशियों की सुरक्षा चाहे वे किसी भी धर्म या जाति के हों. हम चाहते हैं कि वे इस पर कायम रहें.''

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के कथित उत्पीड़न के विरोध में भारतीय अमेरिकियों ने पिछले कुछ हफ्तों में व्हाइट हाउस के सामने, शिकागो, न्यूयॉर्क, डेट्रायट, ह्यूस्टन और अटलांटा समेत कई शहरों में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया और मार्च निकाला. उन्होंने राष्ट्रपति बाइडन से बांग्लादेश में हिंदुओं पर जारी कथित अत्याचार को रोकने में मदद करने की अपील की.

इससे पहले, भारतीय-अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने सीनेट की विदेश संबंध समिति के सदस्यों से बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, मुख्य रूप से हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के मुद्दे पर ध्यान देने का आग्रह किया.
 

Featured Video Of The Day
IND vs PAK महामुकाबला कल, क्या 2017 का बदला होगा पूरा? | India vs Pakistan | Champions Trophy 2025
Topics mentioned in this article