एक और मुस्लिम देश इजरायल के साथ कर रहा अब्राहम समझौता, ट्रंप के सामने ऐलान- जानिए क्या है प्लान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान चार अरब देशों ने भी इजरायल के साथ अब्राहम समझौता किया था. जानिए इस बार नए मुस्लिम देश का समझौता करना खास क्यों है?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कजाकिस्तान इजरायल के साथ अब्राहम समझौते करने वाला है, मुस्लिम बहुल देश ने ऐलान किया
  • अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कजाकिस्तान के शामिल होने को विश्व में शांति के लिए महत्वपूर्ण बताया
  • अब्राहम समझौते में पहले चार अरब देशों ने इजरायल के साथ राजनयिक संबंध स्थापित किए थे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

कजाकिस्तान ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है. मध्य एशिया का यह मुस्लिम बहुल देश इजरायल और मुख्य रूप से मुस्लिम देशों के बीच होने वाले अब्राहम समझौते में शामिल होने वाला है. यह अपने आप में एक बड़े पैमाने पर प्रतीकात्मक कदम होगा, जिसका उद्देश्य मिडिल ईस्ट में शांति के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रयास को बढ़ावा देना है.

ट्रम्प ने कजाकिस्तान में शामिल होने को "दुनिया भर में पुलों (दोस्ती) के निर्माण में एक बड़ा कदम" बताया और कहा कि "मेरे अब्राहम समझौते के माध्यम से अधिक राष्ट्र शांति और समृद्धि को अपनाने के लिए कतार में हैं." एक हस्ताक्षर समारोह जल्द ही इस समझौते को आधिकारिक बना देगा. ट्रंप ने कहा है कि "कई और देश ताकत के इस क्लब में शामिल होने की कोशिश कर रहे हैं."

कजाकिस्तान और इजरायल के बीच अब्राहम समझौता

मध्य एशियाई गणराज्य, कजाकिस्तान के इजरायल के साथ दशकों से राजनयिक संबंध रहे हैं. इससे पहले ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान चार अरब देशों ने भी इजरायल के साथ अब्राहम समझौता किया था. उन अरब देशों का इजरायलक के साथ राजनयिक संबंध नहीं रहे थे. अब ट्रंप की कोशिश है कि जितने अधिक मुस्लिम देश इजरायल के साथ इस समझौते में शामिल हो जाएं, उतना अच्छा है. ट्रंप का लक्ष्य अपने नाजुक गाजा युद्धविराम समझौते को मजबूत करना है, वाशिंगटन एक व्यापक शांति पहल के पीछे जितना संभव हो उतना समर्थन प्राप्त करने पर जोर दे रहा है.

कजाकिस्तान भौगोलिक रूप से अन्य अब्राहम समझौते करने वाले देशों - बहरीन, मोरक्को, सूडान और संयुक्त अरब अमीरात की तुलना में इजरायल से बहुत दूर है. यानी यह कुल मिलाकर एक प्रतिकात्मक कदम ही है.

एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि कजाकिस्तान के शामिल होने की घोषणा तब होने की उम्मीद है जब ट्रंप गुरुवार को व्हाइट हाउस में कजाकिस्तान के राष्ट्रपति कासिम-जोमार्ट टोकायेव और अन्य चार मध्य एशियाई गणराज्यों के नेताओं की मेजबानी करेंगे.

यह भी पढ़ें: सऊदी अरब की पवित्र मस्जिद में हुआ कुछ ऐसा कि अथॉरिटीज को लेना पड़ा एक्‍शन

Featured Video Of The Day
Bihar First Phase Voting: RJD के MLC से तू-तू मैं-मैं पर NDTV से क्या बोले Deputy CM Vijay Sinha
Topics mentioned in this article