दुनिया की सबसे लंबी महिला से मिली सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे, इंटरनेट पर वायरल हो रहा वीडियो

दोनों की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर देखने के बाद यूज़र्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

ज्योति आम्गे को भला कौन नहीं जानता है. ये हैं दुनिया की सबसे छोटी महिला. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में इनका नाम दर्ज है. आए दिन सोशल मीडिया पर इनके कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. अभी हाल ही में इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है  ज्योति आम्गे की मुलाकात दुनिया की सबसे लंबी महिला  रूमेसा गेल्गी से हो रही है. दोनों की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर देखने के बाद यूज़र्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

देखें वीडियो

इन दोनों की मुलाकात लंदन में हुई. दोनों ने साथ में चाय पी साथ ही साथ बातचीत भी की. आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि ज्योति की उम्र 30 वर्ष है. वे भारतीय हैं. वहीं रूमेसा गेलगी तुर्की की रहने वाली हैं.

वे लंदन में हाई टी पर मिले और मुलाकात के दौरान अपनी जीवन की कहानियां और अनुभव साझा किए. उनकी मुलाकात 20वें वार्षिक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स दिवस के जश्न का हिस्सा थी.  रूमेसा गेल्गी की लंबाई 7 फीट 0.71 इंच है, वहीं ज्योति की हाइट 2 फीट 0.7 इंच है.

दुनिया के सबसे लंबे शख्स से भी मिल चुकी हैं ज्योति

दुनिया के सबसे लंबे आदमी सुल्तान कोसेन से भी मिल चुकी हैं ज्योति आम्गे. दोनों की मुलाकात अमेरिका में हुई थी. इस मुलाकात में दोनों ने हंसी मजाक की.

Featured Video Of The Day
Artificial Rain करने वाले Plane के अंदर से रिपोर्ट | Cloud Seeding | Pallav Bagla | NDTV Archive | Delhi