"इज़रायल-हमास युद्ध में एक विराम की जरूरत": सीजफायर के आह्वान के बीच बोले जो बाइडेन

जो बाइडेन (Jo Biden On Israel-Gaza War) ने कहा," मुझे लगता है कि हमें एक विराम की जरूरत है. विराम का मतलब कैदियों को बाहर निकालने के लिए समय देना है."

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन

नई दिल्ली:

इजरायल और गाजा के बीच चल रहा युद्ध (Israel Gaza War) 27वें दिन भी जारी है. हमास को जवाबी कार्रवाई में अमेरिका इजरायल का पूरा समर्थन कर रहा है. वहीं इजरायल भी हमास को पूरी तरह से खत्म करने की कसम खा चुका है, यही वजह है कि गाजा पट्टी में लगातार जमीनी हमले किए जा रहे है. पीएम नेतन्याहू पहले ही कह चुके हैं कि अब सीजफायर नहीं होगा. इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को संघर्ष रोकने का आह्वान कर दिया. दरअसल एक फंडरेज कैंपेन के दौरान एक हेकलर ने जो बाइेडन से इजरायल-हमास युद्धविराम की बात कही थी.

ये भी पढ़ें-Explainer: मिडिल ईस्ट में नफरत की आग लगा रहा ईरान? समझें कैसे लड़ रहा प्रॉक्सी वॉर 

जो बाइडेन ने किया युद्धविराम का आह्वान

जो बाइडेन करीब 200 लोगों के साथ बातचीत कर रहे थे. उसी दौरान एक हेकलर ने कहा कि वह अभी युद्धविराम का आह्वान करें. इसके बाद तुरंत जो बाइडेन ने कहा," मुझे लगता है कि हमें एक विराम की जरूरत है. विराम का मतलब कैदियों को बाहर निकालने के लिए समय देना है." हालांकि व्हाइट हाउस ने बाद में अपना रुख साफ करते हुए कहा कि बाइडेन हमास द्वारा बनाए गए इजरायली बंधकों का जिक्र कर रहे थे, कैदियों का नहीं. 

व्हाइट हाउस ने पहले कहा था कि वह गाजा को मदद देने और बंधकों की रिहाई की अनुमति देने के लिए "मानवीय रोक" का समर्थन करता है. जो बाइडेन इजरायल को अपना भरपूर समर्थन दे रहे हैं. वह अक्टूबर में इजरा.ल दौरे पर भी गए थे. लेकिन उसके बाद उन्होंने अपना रुख बदलते हुए गाजा पट्टी के लोगों के लिए मानवीय सहायता पहुंचाने का समर्थन भी किया और अब युद्धविराम का आह्वान कर रहे हैं.

Advertisement

जो बाइडेन के सामने 'युद्धविराम' के नारे

मंगलवार को कांग्रेस की सुनवाई के दौरान प्रदर्शनकारी जो बाइडेन के दो शीर्ष सलाहकारों को  बार-बार बाधित कर रहे थे. वह गाजा में फिलिस्तीनियों के खिलाफ "नरसंहार" का समर्थन करने के लिए अमेरिकी अधिकारियों की निंदा कर रहे थे. बुधवार को रब्बी जेसिका रोसेनबर्ग की एक हेकलर ने मीडिया के सामने 'युद्धविराम' चिल्लाना शुरू कर दिया, जिसके बाद उसको सिक्योरिटी गार्ड्स ने बाहर निकाल दिया.

Advertisement

इस घटना के बाद जो बाइडेन ने कहा कि वह संघर्ष को लेकर मिडिल ईस्ट की भावनाओं को समझते हैं. उन्होंने कहा कि यह इजरायलियों और मुस्लिम समुदाय के लिए बहुत ही जटिल है. बाइडेन ने कहा कि वह शुरू से ही दो राज्य समाधान का समर्थन करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि सच्चाई तो यह है कि हमास पूरी तरह से एक आतंकी संगठन है.
ये भी पढ़ें-गाजा के राहत शिविर पर हमले में हमास के दो कमांडर ढेर : इजरायल का दावा

Advertisement
Topics mentioned in this article