जापान में शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार का विरोध कर रहे शख्स ने खुद को आग लगाई : रिपोर्ट

टीवी असाही ने कहा कि उस व्यक्ति ने पुलिस को यह बताने के बाद खुद को आग लगा ली कि वह पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार की योजना का विरोध करने के लिए यह कदम उठा रहा है

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का राजकीय सम्मान के साथ 27 सितंबर को अंतिम संस्कार किया जाएगा (प्रतीकात्मक फोटो).
टोक्यो:

जापान (Japan) के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के आफिस के निकट बुधवार को एक व्यक्ति को कथित तौर पर खुद को आग लगाने के बाद बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया. टोक्यो में हुई इस घटना के बारे में फिलहाल अधिक विवरण नहीं मिला है. पुलिस और प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार किया है. टीवी असाही ने कहा कि उस व्यक्ति ने पुलिस को यह बताने के बाद खुद को आग लगा ली कि वह पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) के राजकीय अंतिम संस्कार (State Funeral) की योजना का विरोध करने के लिए यह कदम उठा रहा है.

टेलीविजन स्टेशन ने कहा कि आग बुझाने की कोशिश करते हुए एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया. क्योडो समाचार एजेंसी और अन्य मीडिया आउटलेट्स ने कहा कि एक व्यक्ति के "आग की लपटों में घिर जाने" की रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस को घटनास्थल पर बुलाया गया. उस व्यक्ति के पास एक नोट मिला, जिसमें अंतिम संस्कार का विरोध जताया गया है.

जापान के सबसे लंबे समय तक प्रदानमंत्री रहे शिंजो आबे की आठ जुलाई को चुनाव प्रचार के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सार्वजनिक व्यय से उनका राजकीय सम्मान के साथ 27 सितंबर को अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Advertisement

हालांकि जापान में राजकीय अंतिम संस्कार दुर्लभ है, और इस निर्णय पर विवाद हो रहा है. देश की लगभग आधी जनता ने इस विचार का विरोध किया है.

Advertisement

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की गोली मारकर हत्या

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Tahawwur Rana Extradition | Heat Waves | Jammu-Kashmir Ruckus over Waqf law
Topics mentioned in this article